गुरु नानक ढाबा में घुसकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट और तोड़ फोड़ करने वाले 4 आरोपी भेजे गए जेल और एक विधि से संगत बालक को किया गया निरुद्ध आज गुरुवार की की शाम 5 बजे सी एस पी चकरभाठा द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस की सख़्त कार्यवाही लगातार जारी है *नाम आरोपी -* 01. अंकित तिवारी पिता अश्वनी तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 मंगला बिलासपुर। 02. छोटू उर्फ हितेश कश्यप पिता दऊवा प्रसाद कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास तिफरा बिलासपुर। 03. निखिल चंद्राकर पिता स्व. विश्राम चंद्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी बछेरापारा तिफरा बिलासपुर। 04. अनिल सोनी उर्फ डोम पिता शंकर लाल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी विष्णु चौक तिफरा बिलासपुर। 05. विधि से संघर्षरत बालक। घटना का विवरण - प्रार्थी कुशल माखीजा के द्वारा दिनांक 19.08.2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2025 के रात्रि करीबन 11:00 बजे गुरुनानक ढाबा में अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उनके साथियों के द्वारा वाद विवाद करना एवं पुनः दिनांक 18.08.2025 की रात्रि करीबन 10:00 बजे अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उनके साथियों द्वारा ढाबा अन्दर घुसकर अश्लील गाली गलौच कर जन से मारने की धमकी देकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया गया, नहीं देने पर मारपीट कर कांच के दरवाजा को तोड़फोड़ किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीगणों की पातासाजी की गयी। उपरोक्त सभी आरोपियों को उनके निवास स्थानों से अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त घटना में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था जिसे पृथक से बाल न्यायालय पेश किया गया है।
गुरु नानक ढाबा में घुसकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट और तोड़ फोड़ करने वाले 4 आरोपी भेजे गए जेल और एक विधि से संगत बालक को किया गया निरुद्ध आज गुरुवार की की शाम 5 बजे सी एस पी चकरभाठा द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस की सख़्त कार्यवाही लगातार जारी है *नाम आरोपी -* 01. अंकित तिवारी पिता अश्वनी तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 मंगला बिलासपुर। 02. छोटू उर्फ हितेश कश्यप पिता दऊवा प्रसाद कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास तिफरा बिलासपुर। 03. निखिल चंद्राकर पिता स्व. विश्राम चंद्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी बछेरापारा तिफरा बिलासपुर। 04. अनिल सोनी उर्फ डोम पिता शंकर लाल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी विष्णु चौक तिफरा बिलासपुर। 05. विधि से संघर्षरत बालक। घटना का विवरण - प्रार्थी कुशल माखीजा के द्वारा दिनांक 19.08.2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2025 के रात्रि करीबन 11:00 बजे गुरुनानक ढाबा में अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उनके साथियों के द्वारा वाद विवाद करना एवं पुनः दिनांक 18.08.2025 की रात्रि करीबन 10:00 बजे अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उनके साथियों द्वारा ढाबा अन्दर घुसकर अश्लील गाली गलौच कर जन से मारने की धमकी देकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया गया, नहीं देने पर मारपीट कर कांच के दरवाजा को तोड़फोड़ किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीगणों की पातासाजी की गयी। उपरोक्त सभी आरोपियों को उनके निवास स्थानों से अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त घटना में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था जिसे पृथक से बाल न्यायालय पेश किया गया है।
- सैदा धान खरीदी केंद्र मे सुगम और पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को मिला बड़ा लाभ आज रविवार की साम 5 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर, 14 दिसम्बर 2025/जिले में इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी साबित हो रही है। टोकन तुंहर हाथ ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़, भागदौड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याएँ लगभग समाप्त हो गई हैं। साथ ही बारदाना उपलब्धता, तौल, भंडारण और भुगतान की सभी प्रक्रियाएँ इस बार पहले से अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध की गई हैं। सैदा धान खरीदी केंद्र पहुँचे चिचिरदा के किसान रामसाय साहू ने बताया कि वे 1 एकड़ भूमि में खेती करते हैं और इस वर्ष उनकी पैदावार अच्छी रही। उन्होंने मोबाइल से ही टोकन कटवाया और 19 क्विंटल 60 किलो धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया पूरी तरह आसान रही और धान बिकते ही वे चिंतामुक्त हो गए। वहीं मेण्ड्रा निवासी किसान विष्णुप्रसाद वर्मा 50 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। उन्हें मिल रहा समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कर रहा है। श्री वर्मा कहते हैं कि सरकार की पारदर्शी और व्यवस्थित खरीदी व्यवस्था ने उनके सपनों को साकार करने में मदद की है। रचना1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- जमीन बिकाऊ है सम्पर्क 92382100141
- Post by Pradeep Maheshwari2
- जांजगीर चांपा महा आरती क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन जीवन के हर समस्याओं का समाधान लोग पाते हैं लाखों करोड़ों लोगों ने 1 घंटे की आरती से जीवन घर समस्याओं का निवारण पाया है आप भी पाना चाहते हैं अवश्य सम्मिलित हूं बीमा तालाब महीने का दूसरा रविवार जय गुरुवर जय माता की 🙏🙏1
- सदभावना यात्रा के क्रम में आज शक्ति में विशाल हिंदू सम्मेलन पहुंचे आध्यात्मिक चिंतक बलराम सिंह देवरघटा 🚩4
- दगोरी पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- बैठक मे लिया गया निर्णय आज रविवार की शाम 6:28 पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली जी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के दगोरी गांव में स्थित नोवा पावर प्लांट से बिना कारण निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों और गांव के युवाओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने की सूचना आज दगौरी मे रविवार की साम 5 बजे हुवे बैठक दी गई। संगठन का कहना है कि मजदूरों को अचानक काम से निकालना न केवल अमानवीय है बल्कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन भी है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली ने आज बैठक कर बताया कि लंबे समय से पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बिना पूर्व सूचना और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाहर कर दिया गया, जिससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। संगठन ने प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को वापस काम पर रखने की मांग की है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन और श्रम विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जाएगा। यदि मजदूरों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने स्पष्ट किया है कि वह मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पूरी मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए गांव के लोगों के साथ मिल कर बहुत जल्द एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी सेनानी एकत्रित होंगे।1