Shuru
Apke Nagar Ki App…
करंट की चपेट मे आने से गाय की मौत फतेहगढ़ उपखड के देवीकोट कस्बे मे विधुत पोल के पास करंट की चपेट मे आने से गाय की दर्दनाक मौत हो गई,
ओम सिंह चौहान
करंट की चपेट मे आने से गाय की मौत फतेहगढ़ उपखड के देवीकोट कस्बे मे विधुत पोल के पास करंट की चपेट मे आने से गाय की दर्दनाक मौत हो गई,
More news from राजस्थान and nearby areas
- फतेहगढ़ उपखड के देवीकोट कस्बे मे विधुत पोल के पास करंट की चपेट मे आने से गाय की दर्दनाक मौत हो गई,1
- थानेदार ने नहीं सुनी फरियाद तो पति, पत्नी पहुंचे जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के पास, पति और पत्नी ने काह साहब जबरदस्ती की है, अब बदनामी भी हो रही है, मामला भी दर्ज नहीं हो रहा है, समझौते का दवाब है! जैसलमेर के पीटीएम थाने का है मामला।1
- #विधायक छोटू सिंह भाटी ने बड़ा बयान दिया।#ओरण यात्रा को लेकर जैसलमेर विधायक ने कहा कि आरण भूमि से संबंधित सभी फाइलें आगे भेज दी गई हैं। ओरण की मांग पूरी तरह जायज़ है। #वृक्षों का #संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कहीं अस्थायी ढाणी भी है, तो भी किसी को भी जमीन नहीं दी जाएगी। ओरण हमारी आस्था, परंपरा और पर्यावरण की रक्षा का विषय है। #जैसलमेर : तनोट माता मंदिर परिसर से जयपुर के लिए पैदल रवाना हुई ओरण यात्रा। 725 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा 30 दिनों में जयपुर पहुंचेगी। 🌳 ओरण बचेगा, तभी पर्यावरण बचेगा 🌳 #jaisalmer #rajasthan #JaisalmerNews #RajasthanNews #ओरण_यात्रा #ओरण_संरक्षण #आरण_भूमि #वृक्ष_संरक्षण Sumer Singh Bhati Sanwata Bhopal Singh Jhalora 🌳 ओरण बचेगा, तभी पर्यावरण बचेगा 🌳 #जैसलमेर #ओरण_संरक्षण #आरण_भूमि #वृक्ष_संरक्षण #पर्यावरण #ChhotuSinghBhati #जैसलमेर #ओरण_संरक्षण #आरण_भूमि #वृक्ष_संरक्षण #पर्यावरण_सुरक्षा #ओरण_बचाओ #प्रकृति_रक्षा #जमीन_नहीं_देंगे #राजस्थान #जनहित1
- Goga ram1
- जोधपुर। स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को मारी भीषण टक्कर बाइक सवार को 10 फीट तक स्कॉर्पियो चालक ने घसीटा केएन कॉलेज रोड़ पर 20 जनवरी की घटना घटना हुई सीसीटीवी में कैद बाइक सवार की हालत बताई जा रही गंभीर1
- जोधपुर में जलजोग चोराहा पर CNG गैस पम्प वाला चोर है2
- प्रेस नोट जालोर। शिव सेना (UBT) जिला कार्यालय जालोर में शिव सेना आहोर तहसील प्रमुख विक्रमसिंह हरजी के नेतृत्व में शिव सेना के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी की 100वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें पुष्पहार अर्पित किए गए तथा मिठाई एवं लड्डू वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख रूपराज़ पुरोहित ने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा को राष्ट्रीय राजनीति में मजबूती से स्थापित किया। भाजपा ने बाद में उसी विचारधारा की नकल की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वास्तविक श्रेय भी स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी को जाता है, जिन्होंने हिंदू समाज को संगठित कर इस आंदोलन को दिशा दी। रूपराज़ पुरोहित ने कहा कि आज जालोर में शिव सेना (UBT) बालासाहेब की हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी विचारधारा के कारण मजबूत हुई है। इसी विचारधारा के चलते शिव सेना ने भाद्राजून लाटा भूमि प्रकरण में पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया। बालासाहेब जी का स्पष्ट संदेश था कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाए — उसी भावना के अनुरूप शिव सेना (UBT) जालोर ने आहोर नगर पालिका भूमि घोटाले को उजागर कर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की लड़ाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी का सपना था — एक भ्रष्टाचार मुक्त, आत्मसम्मान से भरा और शक्तिशाली हिंदू राष्ट्र का निर्माण। उसी लक्ष्य को लेकर शिव सेना (UBT) जालोर पिछले तीन वर्षों से “ऑन स्पॉट न्याय अभियान” चला रही है और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। आगे भी बालासाहेब जी के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने हेतु शिव सेना (UBT) जालोर प्रतिबद्ध रहेगी। जालोर शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व विचारधारा ने हर हिंदू को आत्मविश्वासी और संगठित बनाया है। वहीं जिला उप प्रमुख मांगीलाल साथुआ ने कहा कि बाबरी मस्जिद आंदोलन के दौरान बालासाहेब ठाकरे जी की शिव सेना के कारसेवकों की भूमिका सबसे अग्रणी रही। कार्यक्रम में अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता: शिव सेना संभाग प्रमुख वरसिंह वालेरा, जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, जिला उप प्रमुख मांगीलाल पुरोहित, जिला सचिव शेषनाथ, जिला कोषाध्यक्ष हनुमान चौधरी, जालोर शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, जालोर शहर सचिव कैलाश माली, मेंगलवा तहसील प्रमुख बाबूलाल देवासी, शिव सेना सदस्य चुन्नीलाल, उम्मेद जी स्वामी, मेवनाथ, भरतनाथ, सुरेशनाथ, गोविंदनाथ, किशोर, दिनेश, जसवंत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- #जैसलमेर की #ओरण भूमि को बचाने की ऐतिहासिक पहल 🌿🚶♂️ जैसलमेर जिले की ओरण #भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर #तनोटराय माता के मंदिर से जयपुर तक 725 किमी की पदयात्रा शुरू हो चुकी है। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई यह यात्रा लगभग 30 दिनों में जयपुर पहुंचेगी। टीम ओरण के #सुमेर सिंह सावंता ने बताया कि प्रशासन द्वारा मांगी गई तीन माह की समयसीमा पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण अब जनता ने राजधानी जयपुर तक पैदल पहुंचकर सरकार के समक्ष सशक्त विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है। इस पदयात्रा में सैकड़ों ओरण प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोग और ग्रामीण क्षेत्रवासी शामिल हैं। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ओरण सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे हजारों लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे। भोपाल सिंह झालोडा पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि अकेले जैसलमेर जिले में करीब 100 ओरणें हैं, जबकि पूरे राजस्थान में लगभग 25 हजार ओरणें मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश अब तक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं। इससे स्थानीय लोगों के परंपरागत अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। 🌱 ओरण बचाओ – प्रकृति बचाओ ✊ जनआंदोलन को दें समर्थन #ओरण_बचाओ #जैसलमेर #पदयात्रा #पर्यावरण_संरक्षण #TanotToJaipur #RajasthanNews #ओरण_बचाओ #ओरण_आंदोलन #जैसलमेर #तनोट_से_जयपुर #पदयात्रा #पर्यावरण_संरक्षण #प्रकृति_बचाओ #राजस्थान #ओरण_भूमि #जनआंदोलन #ग्रीन_राजस्थान #SaveOran #SaveNature #RajasthanNews Hindustan Border News Chhotu Singh Bhati Sumer Singh Bhati Sanwata Mahant Bal Bharti टीम अंजना मेघवाल जैसलमेर Meghraj Parihar Ummeda Ram Beniwal रूपा गढवीर Manvendra Singh Jasol Adv Sawai Singh Devra1