Shuru
Apke Nagar Ki App…
अब दिपावली तक हमारे त्योहार शुरू हो गए हैं..जिसमें कई हजार करोड़ का व्यापार होगा.. कृपया उस वर्ग से खरीदारी न करें जो हमें खत्म करना चाहते हैं.. @highlight
Ashutosh Agnihotri
अब दिपावली तक हमारे त्योहार शुरू हो गए हैं..जिसमें कई हजार करोड़ का व्यापार होगा.. कृपया उस वर्ग से खरीदारी न करें जो हमें खत्म करना चाहते हैं.. @highlight
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बिधूना: बेला थाना पुलिस ने लिधौरा गांव के एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार Bidhuna, Auraiya | Dec 24, 2025 थाना बेला पुलिस द्वारा एक नफर वारन्टी अभियुक्त- टीटू पुत्र नबाब सिंह निवासी लिधौरा थाना बेला जनपद औऱैया उम्र 32 बर्ष सम्बन्धित मु0न0 21/22 ,अ0स0 141/18 धारा 323/504/506/308 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। #national #crime1
- भोगनीपुर क्षेत्र से किसानों के लिए आफत बनकर आई एक बड़ी खबर सामने आई है। भोगनीपुर रजवाहा नहर के अचानक फटने से सिखमापुर और हलधरपुर गांवों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। नहर विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। खेतों में भरा पानी खड़ी फसलों को पूरी तरह डुबो गया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई, और अब उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि नहर फटने की सूचना तुरंत विभाग को दी गई थी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस उदासीनता से किसानों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि यदि समय रहते नहर की मरम्मत होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। हालांकि, तहसील भोगनीपुर से लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रभावित खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं समाजसेवी हिमांशु यादव ने नहर विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी यही रजवाहा फटा था, लेकिन उस वक्त सिर्फ मिट्टी डालकर अस्थायी मरम्मत कर दी गई थी। स्थायी समाधान न होने के कारण नहर की पटरी दोबारा टूट गई और इस बार नुकसान कहीं ज्यादा हो गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक नहर विभाग का कोई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। ऐसे में किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वे जल्द मुआवजे व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।4
- सुशासन की मिसाल बनी नूरपुर की गलियां प्रशासन गांव की ओर अभियान ने पकड़ी रफ्तार डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार पहुंचे नूरपुर चौपाल ही नहीं, गली-गली घूमकर सुनी जनता की आवाज बुजुर्ग, युवा और बच्चों से अधिकारियों ने किया सीधा संवाद योजनाओं की जानकारी दी, लाभ लेने का तरीका भी समझाया गांव में पहली बार दिखा ऐसा प्रशासनिक दृश्य ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंचा जिला प्रशासन पानी निकासी न होने से कीचड़ की समस्या उजागर डीएम ने दिए तत्काल ड्रेनेज सिस्टम के निर्देश बीडीओ को प्राथमिकता से कार्ययोजना बनाने के आदेश पुराने कुओं के संरक्षण और पुनर्जीवन पर जोर जल संरक्षण के साथ विरासत बचाने की पहल एसपी ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर की चर्चा पुलिस प्रशासन ने जनता को दिया भरोसा हर समय साथ खड़े रहने का संदेश फाइलों से निकलकर जमीन पर उतरा शासन समस्याओं का मौके पर समाधान बना उद्देश्य नूरपुर में दिखा विकास, विश्वास और संवाद सुशासन अब नारा नहीं, गांव की सच्चाई बनता दिखा1
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- Post by Sugirv Kushwha1
- क्षेत्र के भदेही माइनर के नगला झबरा में हुई खंदी,खंदी होने से सौ बीघा फसल हुई जलमग्न,परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन किशनी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेही के नगला झबरा व नगला गोकुल के बीच माइनर में मांगलवार सुबह 7 बजे खंदी हो गई। जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई।जानकारी पर कड़ाके की ठंड में किसान खेतों पर दौड़े और खंदी को बंद करने की कोशिश की पर सफलता न मिलने पर किसानों में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया तथा डीएम से खंदी बंद करवाने की मांग की है।बाद में जेई ने जीसीबी मशीन से खंदी को बंद करवाया। ग्राम पंचायत भदेही के पास गांव नगला झबरा व नगला गोकुल के पास से एक माइनर निकलता है।ग्रामीण प्रवल प्रताप,रामअवतार शाक्य,रुपेश, धनपाल, राजपाल,कैलाश, दिनेश,शीशपाल,आदि ने बताया कि खंदी होने का पहला कारण नहर विभाग द्वारा नगला गोकुल के पास एक पुलिया के निर्माण करवाया गया है जिसमें पानी की सतह से ऊपर ढोल डाले गए है जिसके चलते पानी पास नही होता है व जेई द्वारा अभी हाल में ही माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके मौके के फोटो खींच लिए गए। जबकि माइनर की ठीक से सिल्ट सफाई नहीं कराई गई।मौके पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया पर जेई ने कोई सुनवाई नहीं की और चले गए।किसानों को जो शंका थी मंगलवार की सुबह वही हो गया। माइनर में पानी आया तो माइनर में खंदी हो गई।जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जिसमे आलू की 50 बीघा व 50 बीघा गेंहू जलमग्न हो गए।जानकारी होते ही किसान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच खंडी को बंद करने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने नहर विभाग के जेई को फोन लगाकर जानकारी भी देनी चाही पर उनका फोन रिसीव नहीं किया गया।परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से लापरवाह जेई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फसल नुकसान के मुआवजा की मांग की है।वहीं जानकारी पर जेई संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर माइनर में हुई खंदी को जेसीबी मशीन से बंद करवाया। जेई संजय सिंह का कहना है कि खंदी होने के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे सिल्ट सफाई न करने का आरोप बेबुनियाद है।पुलिया में पानी की सतह से ऊंचे ढोल पड़े होने की वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। फोटो1
- सिकंदरा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, लाही की फसल को नुकसान, सड़कों पर रेंगते वाहन, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की कानपुर देहात में इन दिनों लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। किसानों के लिए भी यह सर्दी परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर लाही की फसल में ठंड के कारण नुकसान देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सर्द मौसम और कोहरे का असर सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं, ठंड से बचाव के लिए सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। तापमान की बात करें तो मंगलवार सुबह करीब 7 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुबह 10 बजे तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें।1
- बिधूना: बेला क्षेत्र के फकीरे पुरवा निवासी नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार Bidhuna, Auraiya | Dec 24, 2025 थाना बेला पुलिस टीम द्वारा नाबालिग का अपरहण कर दुष्कर्म करने वाले एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। #crime #national #rape/assault1
- जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी1