ग्राम देवरी रनवाहा में श्री श्री 1008श्रीइमलहा बाबा हनुमान जी के स्थान परअनिश्चितकालीन अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा जिसमें से आज 46व दिन पूर्ण रूप से रामधुन चला रही इस कार्यक्रम का आयोजन आसपास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठकी दिनांक 5/07/2025 दिन शनिवार की गई थी और शान्ति अनिश्चितकालीन है जिसमें आसपास के समस्त ग्राम वासियों द्वारा बीते दिनों से ही भरपूर सहयोग मिल रहा है वही जानकारी के अनुसार चल रही अनिश्चितकालीन श्री अखंड राम धुन देश की सुख समृद्धि एवं विश्व शांति के उद्देश्य की जा रही है वहीं इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामों के भक्त ग्राम देवरी रनवाहा भगेपुर मुराछ मोहनपुरा ककरहटी झलाई अंमझरिया घटारी कुलुआ बकतरी बराछ सहित सभी आसपास के ग्राम के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है
ग्राम देवरी रनवाहा में श्री श्री 1008श्रीइमलहा बाबा हनुमान जी के स्थान परअनिश्चितकालीन अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा जिसमें से आज 46व दिन पूर्ण रूप से रामधुन चला रही इस कार्यक्रम का आयोजन आसपास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठकी दिनांक 5/07/2025 दिन शनिवार की गई थी और शान्ति अनिश्चितकालीन है जिसमें आसपास के समस्त ग्राम वासियों द्वारा बीते दिनों से ही भरपूर सहयोग मिल रहा है वही जानकारी के अनुसार चल रही अनिश्चितकालीन श्री अखंड राम धुन देश की सुख समृद्धि एवं विश्व शांति के उद्देश्य की जा रही है वहीं इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामों के भक्त ग्राम देवरी रनवाहा भगेपुर मुराछ मोहनपुरा ककरहटी झलाई अंमझरिया घटारी कुलुआ बकतरी बराछ सहित सभी आसपास के ग्राम के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है
- Rahul MishraPanna, Madhya Pradeshon 19 August
- Rahul MishraPanna, Madhya Pradesh🙏on 30 August
- धान खरीदी केंद्र बहादुरगंज में किसानों की मुसीबत: सहकारी समिति में धान का ढेर, ट्रांसपोर्ट की कमी से हाहाकार! अजयगढ- प्राथमिक शाख सहकारी समिति मर्यादित शान गुरैया केंद्र में इन दिनों धान का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों किसान अपनी मेहनत की उपज को रखने और तुलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान बताते हैं कि धान के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे नमी और खराबी का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से ग्रेडर मशीन का इस्तेमाल करके धान को प्रोसेस किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। "हमारी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा," एक किसान ने दर्द बयां किया। स्थानीय किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्या अधिकारियों की नींद अब खुलेगी? या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी?4
- jeet kumar1
- अंकुर त्रिवेदी के खिलाफ सड़कों पर विद्यालय की छात्र गुंडा जैसे नारे के साथ पन्ना जिले में रोड परABVP के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी नकल के नाम पर पैसा लेता न देने बालो पर मार -पीट करवाता1
- क्रिकेट के दीवानों का शहर कहां जाने वाले नौगांव में भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेट प्रेमी जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस । इस भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेटर बच्चों का जुनून निश्चित रूप से सराहनीय है ।1
- 🔥 बिरसिंहपुर फाइनल LIVE | Ward 1 vs Aejhi रविवार को मैदान बनेगा जंग का अखाड़ा 🏏 LIVE – प्रकाश पाठक YouTube #Birsinghpur #FinalMatch #Ward1vsAejhi #CricketNews1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3