सोहागपुर पुलिस ने सरदार वार्ड से चाइनीस मांझा किया जप्त, मान्य बेचने वाले आरोपी पर किया प्रकरण दर्ज कलेक्टर नर्मदापुरम कार्यालय के द्वारा 6 जनवरी को जारी पत्र के माध्यम से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निर्देशात्मक आदेश जारी कर चीन निर्मित मांझे से मानव जीवन को प्रभावित करने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए चाईना निर्मित मांझे के विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सोहागपुर पुलिस ने शनिवार को शाम 5 बजे के लगभग नगर के सरदार वार्ड में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बेच रहे शेख हनीफ पिता शेख याकूब निवासी सरदार वार्ड जो चीनी मांझा बेचने की नीयत से रखे हुए था पूछताछ पर चाइनीज मांझा प्रतिबंधित बेचना पाया गया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (b) के तहत चाइनीज मांझा जप्त किया गया है एवं शेख हनीफ पर धारा 223 (b) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैl
सोहागपुर पुलिस ने सरदार वार्ड से चाइनीस मांझा किया जप्त, मान्य बेचने वाले आरोपी पर किया प्रकरण दर्ज कलेक्टर नर्मदापुरम कार्यालय के द्वारा 6 जनवरी को जारी पत्र के माध्यम से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निर्देशात्मक आदेश जारी कर चीन निर्मित मांझे से मानव जीवन को प्रभावित करने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए चाईना निर्मित मांझे के विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सोहागपुर पुलिस ने शनिवार को शाम 5 बजे के लगभग नगर के सरदार वार्ड में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बेच रहे शेख हनीफ पिता शेख याकूब निवासी सरदार वार्ड जो चीनी मांझा बेचने की नीयत से रखे हुए था पूछताछ पर चाइनीज मांझा प्रतिबंधित बेचना पाया गया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (b) के तहत चाइनीज मांझा जप्त किया गया है एवं शेख हनीफ पर धारा 223 (b) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैl
- ग्राम सेमरी हरचंद की जिम में मोबाइल के गाने की आवाज बंद करने की बात को लेकर फरियादी से चार आरोपियों ने की मारपीट सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में जिम करने गए युवक को मोबाइल में बज रहे गाने की आवाज बंद करने की कहना महंगा पड़ गया। इसी बात को लेकर चार युवकों ने एक युवक से मारपीट कर डाली। घटना रात 9:00 बजे की बताई जा रही है मामले को लेकर फरियादी उमेश पिता कन्हैयालाल अहिरवार 35 वर्ष निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पास सेमरीहरचंद के द्वारा रामदास, दीपक, राजकुमार, पंकज एवं जयदेव अहिरवार सभी निवासी अंबेडकर वार्ड सेमरीहरचंद के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि वह अंबेडकर वार्ड स्थित व्यायाम शाला गया हुआ था व्यायाम शाला में और भी लड़के लोग जिम कर रहे थे जयदेव अपने मोबाइल से तेज गाना बजा रहा था बाकी लड़कों ने मुझसे कहा कि भैया यह जयदेव का मोबाइल बंद करा दो तब मैंने जयदेव को बोला कि भैया मोबाइल बंद कर दो बाकी लोगों को आपत्ति हो रही है। इसी बात को लेकर जयदेव एवं उसके साथियों के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैl1
- नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने ओल नदी इमलिया गाडरवारा खुर्द पर बनाया बोरी बंधान बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने उमरधा सेक्टर के ग्राम इमलिया के पास ओल नदी पर 160 बोरियों का बोरी बंधान बनाया। भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास के ग्राम विकास प्रमुख ओमकार सिंह राजपूत के नेतृत्व में बनाये गये बोरी बंधान में आशीष बादल, बलवान गुर्जर बंटी यादव,पवन पटैल,दीपक बादल, अभिषेक बादल,सतीश सराठे वीरेंद्र पटैल रामकुमार गौतम, रूद्र प्रताप राजपूत महेंद्र सिंह राजपूत,पवन गौतम, कामता दुबे,हीरा लाल राजपूत, प्रेमनारायण राजपूत लोकेश राजपूत राजेश राजपूत जगदीश कहार, रामदयाल धानक लाल सिंह मेहरा मौजी हरिजन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।1
- पिपरिया में सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को 2:00 बजे राना खेल मैदान पर खेला गया रोमांचक मुकाबले में बनखेड़ी टीम ने नर्मदा पुरम को अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर हराकर ट्राफी अपने नाम की1
- Road complaint Nahin Hua Hai aur toll tax chalu condition dekh sakte hain Road ka kya hal hai1
- अपना कॉमेंट लिख1
- डिंडोरी माता के दरबार में आस्था की पुकार, नर्मदा परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मांगा जीवन की समस्याओं से मुक्ति का आशीर्वाद डिंडोरी (मध्यप्रदेश)। मां नर्मदा स्वर्ण मंदिर, डेम घाट स्थित डिंडोरी माता मंदिर आस्था, विश्वास और मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मान्यता है कि सच्चे मन से मां डिंडोरी माता के दरबार में की गई पूजा कभी निष्फल नहीं जाती। इसी गहरी आस्था के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु श्री पी.डी. पंवार (चाचा जी) एवं चाची जी ने डिंडोरी माता के पावन स्थान पर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे के जीवन में आ रही लगातार समस्याओं, बाधाओं और कष्टों से मुक्ति के लिए मां नर्मदा एवं डिंडोरी माता से विशेष प्रार्थना की। पूजन के समय दीप प्रज्वलन, आरती एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां के चरणों में मनोकामना अर्पित की गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां डिंडोरी माता का यह स्थान केवल मंदिर नहीं बल्कि संकटमोचक शक्ति का केंद्र है, जहाँ आने वाला हर भक्त मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा अनुभव करता है। डिंडोरी माता मंदिर का धार्मिक महत्व डिंडोरी माता मंदिर मां नर्मदा के तट पर स्थित एक प्राचीन और सिद्ध पीठ माना जाता है। कहा जाता है कि यहाँ की गई पूजा से— जीवन की समस्याओं से मुक्ति रोग, शोक और मानसिक तनाव का निवारण परिवार में सुख-शांति कार्यों में सफलता जैसी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। नर्मदा परिक्रमा के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। स्थानीय पुजारियों और श्रद्धालुओं के अनुसार, मां नर्मदा और डिंडोरी माता की संयुक्त कृपा से भक्तों के जीवन में नई दिशा और ऊर्जा का संचार होता है। आस्था का संदेश आज के भागदौड़ भरे जीवन में जब व्यक्ति चारों ओर से समस्याओं से घिरा होता है, तब ऐसे पवित्र स्थल श्रद्धा, विश्वास और धैर्य का मार्ग दिखाते हैं। डिंडोरी माता का दरबार इसी विश्वास का जीवंत उदाहरण है। जय मां नर्मदा। जय डिंडोरी माता।4
- ग्राम पंचायत दमाडिया जनपद पंचायत सिवनी मालवा मै नल जल योजना के मोटर पंप में गन्दा पानी आ रहा है इसमें PHE विभाग एवं ठेकेदार से बार बार कहने पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई इनके ही द्वारा हेण्यओवर के लिए भी बहुत जल्दबाजी की गई परन्तु पाईप में भी तीन जगह से लीकेज था ! PHE विभाग एवं ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया और न कोई कार्यवाही की गई दमाडिया की नागरिकों को गन्दा पानी मिल रहा है !1
- *नयाखेड़ा में अंधेरा और गंदा पानी:* वार्ड 01 में लापरवाह व्यवस्था, जनप्रतिनिधि गायब बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड क्रमांक 01 नयाखेड़ा के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन दिनों से वार्ड में न तो नियमित बिजली मिल पा रही है और न ही स्वच्छ पेयजल। हालात यह हैं कि पीने के पानी की पाइपलाइन तीन से पांच स्थानों से टूटी पड़ी है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक सुधार करना जरूरी नहीं समझा। नलों में जब पानी आता है तो वह मिट्टी और कीट युक्त गंदा पानी होता है, जो पीने योग्य नहीं है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह दूषित पानी की आपूर्ति होती रही तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और हालात इंदौर जैसे गंभीर रूप भी ले सकते हैं। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से न तो मरम्मत कार्य कराया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वार्डवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उधर, नयाखेड़ा क्षेत्र में बीते कई दिनों से दिनभर बिजली गुल रहने से आमजन का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वार्ड के तुलसीराम श्रीवास्तव, बालाराम जरारिया, भगवानदास पटेल, सतीश कुमार सहित अन्य नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद परिषद ने आंखें मूंद रखी हैं। वहीं तुलसीराम श्रीवास्तव और बालाराम जरारिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद कमलेश पटेल के चुनाव जीतने के बाद से आज तक वे जनता की समस्याएं देखने-सुनने नहीं आए। ऐसे में जनता पूछ रही है कि जब जनप्रतिनिधि ही जनता से दूर रहें तो उन्हें चुनने का क्या अर्थ है? परिषद में नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बैठे प्रतिनिधि की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। अब वार्डवासी मांग कर रहे हैं कि नगर परिषद तत्काल टूटे पाइपलाइन की मरम्मत कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए और विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति को सुचारू करे।1