मुरैना नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान मुरैना। नगर निगम मुरैना द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी और प्रमुख मार्गों पर फैले अवैध कब्जों को हटाया। नगर निगम अमले के साथ प्रशासन एवं पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। निगम अधिकारियों ने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों और ठेला संचालकों द्वारा सड़कों पर कब्जा किया जा रहा था, जिसके चलते आमजन को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। अभियान के दौरान अस्थायी ठेले, टीनशेड, और अतिक्रमण की गई दुकानों के आगे बने प्लेटफॉर्म तोड़े गए। निगम आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। #MorenaNews #MorenaNagarNigam #EncroachmentDrive #AntiEncroachmentCampaign #MorenaBreaking #CleanMorena #MorenaCityUpdate #MPNews #MadhyaPradeshNews #MorenaLive #NagarNigamAction #MorenaPoliceSupport #PublicAwareness #MorenaAaj #MorenaToday
मुरैना नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान मुरैना। नगर निगम मुरैना द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी और प्रमुख मार्गों पर फैले अवैध कब्जों को हटाया। नगर निगम अमले के साथ प्रशासन एवं पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। निगम अधिकारियों ने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों और ठेला संचालकों द्वारा सड़कों पर कब्जा किया जा रहा था, जिसके चलते आमजन को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। अभियान के दौरान अस्थायी ठेले, टीनशेड, और अतिक्रमण की गई दुकानों के आगे बने प्लेटफॉर्म तोड़े गए। निगम आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। #MorenaNews #MorenaNagarNigam #EncroachmentDrive #AntiEncroachmentCampaign #MorenaBreaking #CleanMorena #MorenaCityUpdate #MPNews #MadhyaPradeshNews #MorenaLive #NagarNigamAction #MorenaPoliceSupport #PublicAwareness #MorenaAaj #MorenaToday
- UUser6303Morena Nagar, Madhya Pradesh🙏on 6 November
- UUser6303Morena Nagar, Madhya Pradesh🙏on 6 November
- UUser7691Morena, Madhya Pradesh🙏on 16 October
- UUser2287Kailaras, Morena😤on 13 October
- SUमहेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 12 October
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- आज अम्बाह नगर में भाजपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया1
- Episode - UU-60 फिल्म- इक्कीस का न्यूज विडियो.... & फेसबुक पोस्ट विडियो....2
- जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना हजारों रुपए का मन किया पार। जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास नगर पालिका के सामने और रावत मेडिकल स्टोर एवं श्री मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान से रखे हुए माल एवं नगदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए सुबह दुकानदार मौके पर पहुंचे तो पता लगा की दुकान की शटर फोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में रखा हुआ हजारों रुपए का माल एवं नगदी सहित सामान चुरा लिया है वहीं पर स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर चोरी हुई है अक्सर पुलिस का ग्रस्त भी वही लगता है फिर भी चोरीयां कैसे हो रही हैं जौरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का कोई भय नहीं है कुछ लोगों का तो उसमें यह भी कहना था कि पुलिस की मिली भगत के साथ ही जौरा में चोरीयां हो रही है इसी तरह जौरा शहर के न्यू बस स्टैंड के पास राकेश गुप्ता एवं एक अन्य दुकान की शटर तोड़कर वहां से भी हजारों रुपए का माल आज रात में ही चोरी हुआ है सार्वजनिक जगह न्यू बस स्टैंड जहां पर सारी रात रोड चालू रहती है बावजूद इसके भी दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम पुलिस के ग्रस्त पर हो रहे हैं सवालिया निशान खड़े Pramod Kumar Amar M.L. Amar #Morena #MPNews #morena2025 #indian #journal1
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- 😀🥰😆1
- पुलिस की दादागिरी देखो1