Shuru
Apke Nagar Ki App…
यह वीडियो ग्राम बंसरी पोस्ट बंसरी जिला इटावा थाना बिठौली तहसील चकरनगर राज्य उत्तर प्रदेश ग्राम बंसरी के जिन रोडो पर आज से 20 साल पहले काम हुआ था आज उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है उसके बाद आज तीन चार बार प्रधान नई बन चुके लेकिन किसी ने सड़क नहीं डलवाए इसलिए आप लोगों से कहना है इस वीडियो को आगे शेयर करें और हमें निकालने का रास्तादिलाई
अशोक सिंह चौधरी एमपी ग्वालियर
यह वीडियो ग्राम बंसरी पोस्ट बंसरी जिला इटावा थाना बिठौली तहसील चकरनगर राज्य उत्तर प्रदेश ग्राम बंसरी के जिन रोडो पर आज से 20 साल पहले काम हुआ था आज उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है उसके बाद आज तीन चार बार प्रधान नई बन चुके लेकिन किसी ने सड़क नहीं डलवाए इसलिए आप लोगों से कहना है इस वीडियो को आगे शेयर करें और हमें निकालने का रास्तादिलाई
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- यह वीडियो ग्राम बंसरी पोस्ट बंसरी जिला इटावा थाना बिठौली तहसील चकरनगर राज्य उत्तर प्रदेश ग्राम बंसरी के जिन रोडो पर आज से 20 साल पहले काम हुआ था आज उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है उसके बाद आज तीन चार बार प्रधान नई बन चुके लेकिन किसी ने सड़क नहीं डलवाए इसलिए आप लोगों से कहना है इस वीडियो को आगे शेयर करें और हमें निकालने का रास्तादिलाई1
- RK न्यूज़ 24 मीडिया चैनल की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं देशवासियों को बधाई देता है2
- गंभीर मन से देखा गया एक वीडियो अचानक हँसी का तूफ़ान बन गया। जो पल दुखभरा लग रहा था, वही अगले ही सेकंड लोगों को हँसी के आँसू दे गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। यूज़र्स कह रहे हैं“सोचा था serious होगा,पर निकली फुल कॉमेडी!” यही अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट इस वीडियो को खास बना रहा है। #ViralVideo #FunnyReels #Unexpected #ComedyGold #TrendingNow #SocialMedia #ReelsIndia #LaughOutLoud1
- सर्द ऋतु में बे-सहारा, जरूरतमंद लोगों, महिलाओं व बच्चों को वस्त्र बैंक द्वारा मिली काफी राहत। सर्दी से बचाव हेतु कंबल पाकर वृद्धजनों के चेहरों पर आई मुस्कान औरैया। समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अटल आश्रय गृह, औरैया में विगत् दो माह से जरूरतमंद व बे-सहारा लोगों, महिलाओं व बच्चों के लिए निःशुल्क वस्त्र बैंक का संचालन प्रारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे निःशुल्क वस्त्र बैंक में शहर के दानदाताओं से प्राप्त संग्रह वस्त्रों, कंबलों, व नए स्वेटर, कैप, कार्डिगन आदि ऊनी बस्त्रों को जरूरतमंद लोगों में वितरित करने के उपरांत आज नेकी की दीवार नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक संचालन का समापन कर दिया गया। आयोजन के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अटल आश्रय गृह, औरैया में समिति द्वारा जन सहयोग से जरूरतमंदों व बे-सहारा लोगों की मदद हेतु सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए विगत 10 वर्षों से निःशुल्क वस्त्र बैंक का संचालन किया जा रहा हैं कोहरे से लिपटी सर्दी ऋतु में अटल आश्रय गृह से वस्त्र बैंक द्वारा विशेष अभियान चलाकर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों, वृद्ध महिलाओं व बच्चों को वस्त्र बैंक में उपलब्ध ऊनी वस्त्रों का वितरित किया गया, जिससे उनको बहुत राहत मिली, उन्होंने बताया कि तमाम जरूरतमंद व वे-सहारा लोग ऐसे भी हैं, जिनके ऊपर छत नही हैं, उनके लिए विशेष अभियान चलाकर पात्रों को चिन्हित करते हुए कंबल, ऊनी वस्त्र, मोजा, जैकेट, कैप, कोट, कार्डिगन आदि का वितरण किया गया, जिससे लोगों ने राहत महसूस की। उन्होंने बताया कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जरूरतमंदों हेतु आगे भी सर्द ऋतु में प्रति वर्ष यह कार्यक्रम जारी रहेगा। आयोजन में प्रमुख रूप से "सखी ग्रुप" की सदस्य साधना पुरवार, बैंक से सेवानिवृत शेखर गुप्ता व तेज बहादुर वर्मा, डॉ. शिव कुमार सोनी, हरगोविंद तिवारी, विनय पुरवार, ऋषि पोरवाल, संतोष कुशवाहा, भाजपा नेता दीपक सोनी, संजय अग्रवाल, विनोद पोरवाल, राम आसरे गुप्ता, विवेक (कुल्लन) सभासद, हिमांशु दुबे, पवन कुमार बिश्नोई, जय नारायण सिंह, सुधीर कुमार व सतीश आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।3
- नगर के बीआरसी प्रांगण में जीरामजी जनजागरूक अभियान के तहत चौपाल हुई आयोजित, मंत्री ठा जयवीर सिंह रहे शामिल जसवंत नगर के बीआरसी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और मजदूरों के हित में निरंतर योजनाएं चला रही है। उन्होंने मनरेगा में सुधार करते हुए मजदूरों को 125 दिन का रोजगार देने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यूसीसी और शंकराचार्य विवाद पर भी टिप्पणी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता अन्नू ने की। #भाजपा #पर्यटनमंत्री #सम्बोधित @हाइलाइट Mo Asif Khan1
- जनपद औरैया कूड़ा कचरा में खाना ढूंढ कर खाते हैं सनातन धर्म के गोवंश गाय एवं नदी तालाब की भूमि में कूड़ा कचरा स्टोर किया जाता है1
- Rani Laxmi Bai or Raziya sultana school khanpur .school ke samne sheelu aghinhotri ke mkan ka mlwa pda hai wo mlwa nhi htaya ja rha.1
- ज्योतिष पीठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के शिविर पर अभद्रता की जानकारी को लेकर जनपद औरैया निवासी श्री लाल जी शुक्ला जी ने पहुंच कर सनातन धर्मगुरु के चरणों का आशीर्वाद लिया और खुलकर अपनी बात को रखा 🙏🙏🇮🇳🚩1