Shuru
Apke Nagar Ki App…
मध्यप्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कन्या पूजन के नाम पर एक गंभीर मामला सामने आया। बिलपुरा कॉलोनी की महिला ने नाबालिग बच्चियों को घर बुलाकर जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का प्रयोग किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया। माता-पिता को अपनी बच्चियों की सुरक्षा पर सतर्क रहने की जरूरत है।
Sanjay tiwari
मध्यप्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कन्या पूजन के नाम पर एक गंभीर मामला सामने आया। बिलपुरा कॉलोनी की महिला ने नाबालिग बच्चियों को घर बुलाकर जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का प्रयोग किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया। माता-पिता को अपनी बच्चियों की सुरक्षा पर सतर्क रहने की जरूरत है।
- User3476Bahari, Sidhi😤2 hrs ago
- User1233India😤11 hrs ago
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏17 hrs ago
- Kanhaiya lal Joshiचित्तौड़गढ़, चित्तौड़गढ़, राजस्थान🙏18 hrs ago
- Sandip Kumarअमरपुर, बांका, बिहार😤18 hrs ago
- नेमाराम प्रजापति नेमाराम परजापति परजापतपचपदरा, बाड़मेर, राजस्थान😤18 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 🔶 कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन पीर बाबा दरगाह पर भास्कर राव रोकड़े के आगमन पर गूंजा कांग्रेस का परचम, संवाददाता बाल किशन नामदेव अमित शुक्ला बने आकर्षण का केंद्र कटनी। आज कटनी की राजनीति में एक अहम दिन देखने को मिला, जब श्री भास्कर राव रोकड़े जी के कटनी आगमन पर पीर बाबा दरगाह में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन केवल एक स्वागत नहीं, बल्कि कांग्रेस की एकजुटता, ताकत और जनाधार का प्रदर्शन बनकर उभरा। इस कार्यक्रम में सबसे खास और प्रभावशाली मौजूदगी रही कांग्रेस पार्टी के कटनी अध्यक्ष अमित शुक्ला जी की, जिनकी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क ने पूरे आयोजन को नई ऊर्जा दी। 🔴 अमित शुक्ला : ज़मीनी नेता, जनता की आवाज़ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला कटनी की राजनीति में एक ऐसा नाम हैं, जो संघर्ष, समर्पण और संगठन कौशल के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं। गरीब, किसान, युवा और आदिवासी वर्ग के मुद्दों को लेकर वे हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते रहे हैं। संगठन के हर कार्यकर्ता से सीधा संवाद, समय पर सहायता और संघर्ष के समय आगे खड़े रहना — यही उनकी पहचान है। आज के स्वागत कार्यक्रम में अमित शुक्ला की मौजूदगी ने यह साफ संदेश दिया कि कटनी में कांग्रेस न केवल संगठित है, बल्कि आने वाले समय में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। 🔷 सर्वदलीय मंच पर भी कांग्रेस की छाप इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ नेता महेश यादव, चेतु पटेल, एवं अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम की कमांड और राजनीतिक संदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ✊ जनता में भरोसा, संगठन में जोश कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि कटनी की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनहित, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी नजर आ रही है।1
- नरसिंहपुर: रैन बसेरा में मिली लावारिस नवजात बच्ची, पुलिस की तत्परता से मिली नई जिंदगी नरसिंहपुर। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहाँ थाना स्टेशनगंज अंतर्गत न्यू बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। हालांकि, नरसिंहपुर पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई ने मासूम की जान बचा ली है। जैसे ही पुलिस को रैन बसेरा में बच्ची के लावारिस होने की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने बिना देरी किए नवजात को अपनी सुरक्षा में लिया और तत्काल चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात बच्ची पूर्णतः स्वस्थ एवं सुरक्षित है।1
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत सीईओ ने धरना स्थल पहुँचकर बरमान थप्पड़ कांड पर किया खेद व्यक्त,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने की धरना समाप्त की घोषणा1
- ग्राम–ग्राम तक पुलिस की पहुँच, कटनी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजित हुई पुलिस ग्राम चौपाल1
- Post by Arif Khan3
- *चाबी मड़ई में अवैध वसूली की हदें पार* *पंचायत की मिलीभगत से चल रहा खेल, बिना बाइक खड़ी किए भी काटी जा रही रसीद* मंडला–डिंडोरी जाने वाली आम जनता बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल चाबी मड़ई के दौरान बाइक स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अब खुली लूट का रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि जो बाइक स्टैंड में खड़ी ही नहीं की जा रही, उसकी भी जबरन रसीद काटी जा रही है। मंडला–डिंडोरी , मेंहदवानी मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल रास्ते से गुजरने भर पर ही बाइक स्टैंड की रसीद थमा दी जा रही है। चाहे कोई मड़ई देखने रुका हो या नहीं, बाइक खड़ी की हो या नहीं—हर हाल में पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरी वसूली ग्राम पंचायत की मिलीभगत से हो रही है। न तो कोई रेट लिस्ट लगाई गई है, न ही वैध अनुमति सार्वजनिक की गई है, इसके बावजूद खुलेआम वसूली जारी है। मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राहगीरों से जबरन रसीद काटते और पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पंचायत हरकत में आएंगे, या फिर चाबी मड़ई में आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।1
- आज श्री भास्कर राव रोकड़े जी के कटनी आगमन पर पीर बाबा में भव्य स्वागत किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एके खान एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह एवं साथी महेश यादव चेतु पटेल जी वरिष्ठ नेता गढ़ एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमित शुक्ला जी एवं उनके अन्य साथी गढ़ मौजूद रहे।3
- Post by Arif Khan1
- ख़बर आप tk1