Shuru
Apke Nagar Ki App…
*दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने में कीड़े मिलने का आरोप* *लखनऊ* दुबग्गा स्थित मशहूर कूल कॉर्नर (पूड़ी वाले) पर परोसे गए खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का आरोप लगा है, जिससे ग्राहकों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी की उम्मीद में आने के बावजूद उन्हें खराब और अस्वच्छ भोजन परोसा गया। स्थानीय लोगों ने इसे लापरवाही का गंभीर मामला बताते हुए फूड विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि महंगे दाम लेने के बावजूद साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिससे सेहत को खतरा है।
Sheetla Prasad
*दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने में कीड़े मिलने का आरोप* *लखनऊ* दुबग्गा स्थित मशहूर कूल कॉर्नर (पूड़ी वाले) पर परोसे गए खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का आरोप लगा है, जिससे ग्राहकों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी की उम्मीद में आने के बावजूद उन्हें खराब और अस्वच्छ भोजन परोसा गया। स्थानीय लोगों ने इसे लापरवाही का गंभीर मामला बताते हुए फूड विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि महंगे दाम लेने के बावजूद साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिससे सेहत को खतरा है।
More news from Pratapgarh and nearby areas
- *दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने में कीड़े मिलने का आरोप* *लखनऊ* दुबग्गा स्थित मशहूर कूल कॉर्नर (पूड़ी वाले) पर परोसे गए खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का आरोप लगा है, जिससे ग्राहकों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी की उम्मीद में आने के बावजूद उन्हें खराब और अस्वच्छ भोजन परोसा गया। स्थानीय लोगों ने इसे लापरवाही का गंभीर मामला बताते हुए फूड विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि महंगे दाम लेने के बावजूद साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिससे सेहत को खतरा है।1
- BREAKING गुजरात NEWS अहमदाबाद में एक नर्सिंग छात्र को लंबी दाढ़ी होने की वजह से गुजरात यूनिवर्सिटी की GNM परीक्षा देने से रोक दिया गया। यह परीक्षा एल.जी. अस्पताल में होनी थी। इस घटना के बाद धार्मिक भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं।* छात्र का नाम हाफ़िज़ अबू बकर है। आरोप है कि परीक्षा हॉल के बाहर परीक्षक सरयू राज पुरोहित ने उन्हें रोक लिया और पूरी तरह दाढ़ी हटाने को कहा। दाढ़ी न हटाने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।1
- जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा रजवार गाँव में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाँव निवासी यादवेन्द्र यादव का लगभग 11 वर्षीय पुत्र अखंड यादव घर में लगे नल से पानी चलाने गया था। नल में समरसेबल पंप लगा हुआ था, जिसमें किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही अखंड ने नल का हैंडिल पकड़ा, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और तेज आवाज में चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनते ही घर में मौजूद परिजन घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। करंट प्रवाहित होने के कारण अखंड का हाथ नल के हैंडिल से चिपक गया था, जिससे वह खुद को छुड़ा नहीं पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने बिना देर किए घर का मेन फ्यूज बंद किया। बिजली सप्लाई कटते ही अखंड का हाथ नल से छूटा और उसकी जान बच सकी। घटना के बाद परिजन आनन- फानन में अखंड को इलाज के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि करंट का असर हल्का है तथा बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। फिलहाल अखंड की हालत सामान्य है और वह सुरक्षित है।1
- कलियर शरीफ को लेकर बड़ा दावा हिंदू स्वाभिमान परिषद का आरोप है कि दो युवकों ने खुलासा किया है कि कलियर शरीफ में बनने वाली बिरयानी में मांस के इस्तेमाल को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। परिषद के गोरखा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अनुसार, धार्मिक प्रतीकों और पद्धतियों का सहारा लेकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही थी। आस्था से खिलवाड़ नहीं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग। #CowMeatIssue #BeefAllegation #KaliyarSharif #ReligiousFraud #FoodAdulteration #PublicSentiment #YogiAdityanath #LawAndOrderUP #InvestigationDemand #HinduSwabhiman #MuslimYouth #TruthMatters #IndiaNews #BreakingClaim1
- भाजपा कार्यकर्ता के घर चला बुलडोजर, बिना नोटिस कार्रवाई से मचा बवाल सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के परिहार विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खुद को भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता और मंडल महामंत्री बताने वाले व्यक्ति के घर पर प्रशासन ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा और नाराजगी दोनों देखी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि वह लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हुआ है और संगठन में महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहा है। इसके बावजूद न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई लिखित आदेश दिखाया गया। अचानक बुलडोजर पहुंचा और घर को तोड़ दिया गया, जिससे परिवार सड़क पर आ गया। पीड़ित ने सवाल उठाया कि जब वह खुद सत्ताधारी दल का कार्यकर्ता है तो उसके साथ इस तरह की कार्रवाई क्यों की गई। अगर निर्माण अवैध था तो पहले नोटिस देना जरूरी था। बिना सूचना सीधे बुलडोजर चलाना पूरी तरह मनमानी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर भाजपा कार्यकर्ता के साथ ऐसा हो सकता है तो आम जनता का क्या होगा। फिलहाल मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या सफाई देता है और क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।1
- पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह जी का संकल्प सेवा ही है उनके जीवन का मात्र एक लक्ष्य2
- Post by Vineet Kumar1
- भारतीय एविएशन सेक्टर में बढ़ेगा मुकाबला, तीन नई एयरलाइंस को मिली उड़ान की मंजूरी देश के हवाई बाजार में अल हिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस और शंख एयर की एंट्री से प्रतिस्पर्धा तेज होगी। नई एयरलाइंस के आने से यात्रियों को अधिक विकल्प, बेहतर सेवाएं और किराए में राहत मिलने की उम्मीद है। #IndianAviation #NewAirlines #AviationNews #AirTravel #BreakingNews #BusinessNews #IndiaUpdates #FlightServices #AviationSector1