Shuru
Apke Nagar Ki App…
घाटमपुर यहां इस तरीके से सरकारी संस्थानों में मनाया गया#स्वतंत्रता दिवस@
Satish Kumar,9648888580
घाटमपुर यहां इस तरीके से सरकारी संस्थानों में मनाया गया#स्वतंत्रता दिवस@
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- भाजपा कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष के खिलाफ़ दिखी नाराज़गी* *नजीराबाद थाना परिसर उस समय राजनीतिक तनाव का केंद्र बन गया, जब कौशलपुरी मंडल के भाजपा महामंत्री से कथित तौर पर क्षेत्रीय चौकी प्रभारी द्वारा अभद्रता और परिवार के साथ घर जाते समय तलाशी लेने का आरोप सामने आया।* *घटना से नाराज़ मंडल महामंत्री ने समर्थकों के साथ थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन कर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।धरने के दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी से स्थिति और गरमा गई*। *इसी बीच भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष ने धरना-प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए कार्यकर्ताओं को थाना परिसर से बाहर कर दिया, जिससे पार्टी के अंदर ही कार्यकर्ताओं में असंतोष खुलकर सामने आ गया*। *कानपुर उत्तर जिलाध्यक्ष की कार्रवाई से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे भी नाराज़गी जताई, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। पूरी घटना ने पार्टी और पुलिस के बीच समन्वय तथा आंतरिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं । #kanpurnews1
- एक ही वाइरल वीडियो मैं कितनी बार करवाई हो सहती है मामला थाना कोतवाली मैं आता है 2024 के वीडियो के आधार पर खुद के ऊपर हमला देखा कर थाना ग्वालटोली मैं फर्जी fir करवा दी1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर, 9235546395, 87074333291
- *हमीरपुर में धार्मिक स्थल पर बार बालों के लगे ठुमके* *हमीरपुर जिले से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है* *सुमेरपुर कस्बे स्थित गायत्री तपोभूमि रोटी राम बाबा की तपोस्थली में* *आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर बार-बलाओं का अश्लील नृत्य कराया गया* *इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई*1
- Masina hai machine1
- मलखानपुर अंबेडकर पार्क में बौद्ध कथा को लेकर विवाद,हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रदर्शन, दो आरोपी हिरासत मे, कानूनी कार्यवाही शुरू1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- उद्योग विभाग के महिला और पुरुष लिपिक निलंबित हमीरपुर। सरकारी कार्यालयों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के चलन पर उद्योग विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर में कार्यरत महिला और पुरुष लिपिक को कार्यालय के अंदर रील बनाना भारी पड़ गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उनकी आगामी वार्षिक वेतन वृद्धि भी अवरुद्ध कर दी गई है। मामले के अनुसार जिला उद्योग केंद्र मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक चेतनस्वरूप सेन और कनिष्ठ सहायक साधना देवी ने कार्यालय परिसर के भीतर ठुमके लगाते हुए अलग-अलग तीन रीलें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थीं। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उद्योग विभाग के उपायुक्त रवी कुमार वर्मा ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद चित्रकूटधाम मंडल, बाँदा के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। आदेश में दोनों पर राजकीय कार्यों में घोर शिथिलता, विभाग की गरिमा के विपरीत आचरण, सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं। संयुक्त आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते दोनों कर्मचारियों की वर्ष 2026 में अनुमन्य होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि अवरुद्ध कर दी गई है। साथ ही निलंबन अवधि के दौरान दोनों कार्मिकों को परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, चित्रकूटधाम मंडल बाँदा से संबद्ध किया गया है।1
- ab kya hoga gullu ki band1