Shuru
Apke Nagar Ki App…
User8302
More news from Hardoi and nearby areas
- Post by Shruddin Khan1
- पति के दारु लगातार पीने से परेशान होकर महिला ने माननीय जिला अधिकारी महोदय से की शिकायत1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- Post by Anoopshukla1
- एस. डी. पब्लिक स्कूल, भोगनीपुर मे आयोजित हुई जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसंबर को जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया ! ये परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच संपन्न हुई ! विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर अभय पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उसके भविष्य हेतु तैयार कराना है । परीक्षा प्रमुख अनामिका सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम पांच बच्चों को तथा कुल 50 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर आकर्षक पुरस्कारों से विद्यालय के ग्रैजुएशन डे 16 अप्रैल 2026 को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर श्री मती नीतिका, संरक्षिका श्री मती शोभा पटेल , प्रधानाचार्या अशुरुमा खान, उप प्रधानाचार्य ओम पाल यादव तथा परीक्षा संयोजक इजरायल, शिवम्, राहुल, वासित के अलावा विद्यालय के स्टाफ सदस्य हिना परवेज़, कल्पना सविता, रिचा यादव, प्रिया यादव, दिव्या मिश्रा, शुभी पटेल, अनुराधा कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, सलोनी सचान, रिया पाल, रोज शेख, अनम सिद्दीकी, हिमांशी, संजना सचान, रूप नारायण सचान, हर्षित शुक्ला, नितिन सिंह, विभाष चंदेल, ज्ञानेश्वर निषाद, शिखा, मैनाज़, रुबीना, अर्पितम सचान, राजेश, कल्लू, विनय, महेंद्र, धर्मपाल, अजमेरी, विमल, देवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे जनपद कानपुर देहात से राजा पत्रकार की खास रिपोर्ट1
- एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा अटल आश्रय गृह, औरैया में “नेकी की दीवार” वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को सर्दी से राहत दी जा रही है। 14 दिसंबर से संचालित वस्त्र बैंक से वृद्ध, महिलाएं व बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 21 दिसंबर को विशेष अभियान में कंबल, स्वेटर, कैप व मोजे वितरित किए गए। दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली। वस्त्र पाकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।2
- कानपुर ब्रेकिंग आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की वक्तव्य को सुनकर के राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विपिन पाल जी का गहन चिंतन उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति भावनाएं प्रेरित कर भाजपा पर साधा निशाना कानपुर मंडल ब्यूरो चीफ़ अनूप निषाद एम डी न्यूज1
- Post by Anoopshukla1