Shuru
Apke Nagar Ki App…
सरगांव में प्रभा किस्पोटा की पुत्री के इलाज के लिए पूर्व बन्धु तिर्की ने 50 हजार का आर्थिक मदद दिया
Jitendra Kumar Verma
सरगांव में प्रभा किस्पोटा की पुत्री के इलाज के लिए पूर्व बन्धु तिर्की ने 50 हजार का आर्थिक मदद दिया
More news from Mahasamund and nearby areas
- आरएसएस है धर्म ग्रंथो में लिखी बातों का विरोधी1
- नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनओसी लिए बग़ैर इतना बड़ा निर्माण कार्य कैसे कर सकता है सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ?1
- *✰सेवा की एक नई मिसाल, संत रामपाल जी महाराज को मिलेगा "किसान रत्न सम्मान"✰* अवश्य देखिए 21 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- जल्दी जल्दी करें stock लिमिटेड सस्ता और सबसे सस्ता पसंद ना आए तौ 15 दिनों मे वापस करके पुरे पैसे पाए https://affiliate.meesho.com/collection/MTMzNjk4MDo6Ojo6Om5vcm1hbA==1
- मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से मुलाकात कर की चर्चा , 1 से 3 फरवरी तक हो सकता है आयोजन,, मैनपाट पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है,, विगत वर्ष आचारसहिता की वजह से मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था, परंतु 2026 के फरवरी माह में इसका आयोजन हो सकता है, जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से संयुक्त रूप से मुलाकात कर इस आयोजन के विषय में चर्चा किया है,, क्षेत्र के नागरिकों का हमेशा मांग रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, इस साल आयोजन की जानकारी मिलने के बाद लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है,, यह कार्यक्रम मैनपाट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से किया जाता है जिसने स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज के लोग पहुंचते हैं, वहीं मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, वहीं मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त किया है,,,1
- ‘नई चेतना 4.0’ अभियान के तहत मैनपाट में मिशन SHG के तहत् कैंप एवं जेंडर सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित डांगबुड़ा ग्राम में महिलाओं को बीमा, वित्तीय साक्षरता और जेंडर समानता की दिलाई गई शपथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नई चेतना 4.0’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत आज जिला सरगुजा के ग्राम डांगबुड़ा, क्लस्टर खड़गांव में मिशन SHG के तहत बीमा कैंपिंग एवं जेंडर सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना और लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बीमा योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से लोन, वित्तीय साक्षरता, तथा बैंक लिंकेज से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही समूहों की ग्रेडिंग (ग्रुप 1, 2 एवं 3) की प्रक्रिया को समझाया गया, ताकि मिशन एसएचजी के अंतर्गत 100 प्रतिशत ग्राम पंचायत सदस्यों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर जेंडर शपथ भी दिलाई गई, जिसमें महिलाओं एवं ग्रामीणों ने लैंगिक समानता, सम्मान और हिंसा के विरुद्ध एकजुट रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जेंडर मास्टर ट्रेनर्स ने जेंडर कैंपेन की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि किस प्रकार समूह स्तर से लेकर ग्राम संगठन स्तर तक जेंडर कैंपियन को और अधिक प्रभावी व उत्साहपूर्ण बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में ग्राम संगठन पदाधिकारी व विभिन्न संसाधन व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से PRP सुमन राय, FLCRP सुल्ताना बानो, शोशांति एक्का, जेंडर MT रुकमणी एवं कस्तूरी, FNHW MT मीना दास एवं रूपा पांडे, CRP इंद्रमती महंत, पशु सखी पुष्पा महंत, कृषि सखी ममता, VO सहायिका रमिला उपस्थित रहीं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, गुतुरमा शाखा की ब्रांच मैनेजर श्रीमती अंजू पन्ना, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रजंती टोप्पो, समूह की दीदियां एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को न केवल आर्थिक जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव की अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया। यह आयोजन ग्रामीण भारत में महिला-नेतृत्व वाले विकास और जेंडर समानता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।1
- IGNTU अमरकंटक की छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाए गंभीर आरोप । जांच में जुटी पुलिस Anuppur police Bsp24news Anuppur news rajendragram news kotma news Bijuri news Pushaprajgarh News IGNTU Amarkatak University #anuppur #anuppurnews #bsp24news #JituPatwari #cmmohanyadav1
- दबंग सचिव की गुंडागर्दी सरकारी जमीन पर कब्जा कर ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी उमरिया/ जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में एक पंचायत सचिव की दबंगई और भ्रष्टाचार का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। अपनी शक्ति और पद के मद में चूर ग्राम पंचायत भरौली के सचिव रमेश्वर तिवारी पर ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और विरोध करने पर ग्रामीणों को लाठी-डंडों से डराने-धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकारी जमीन पर बन रहा निजी किला ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए शिकायती पत्र के अनुसार, खसरा नंबर 2200/1 की सरकारी भूमि पर सचिव ने नवंबर 2025 से ही अपनी गिद्ध दृष्टि जमा ली थी। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन का उपयोग गांव के लोग पिछले 50 वर्षों से खेती-किसानी के लिए कर रहे थे, वहां अब सचिव ने अवैध रूप से मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह केवल जमीन का विवाद नहीं है, बल्कि एक सरकारी लोक सेवक द्वारा अपने पद का सरेआम दुरुपयोग है। सचिव ने न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं, बल्कि ग्रामीणों के पुश्तैनी अधिकारों का भी हनन किया है। खेत में आए तो मार दिए जाओगे इस मामले में जब गरीब ग्रामीणों ने अपनी रोजी-रोटी और हक के लिए आवाज उठाई, तो उन्हें न्याय के बजाय धमकियां मिलीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव और उनके गुर्गे लाठी-डंडे लेकर लोगों को खेतों में जाने से रोकते हैं। महिलाओं और किसानों को सरेआम अपमानित किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमारे परिवार को रामेश्वर तिवारी से जान का खतरा है। क्या सो रहा है प्रशासन? ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र पर गांव के दर्जनों लोगों शीला बाई कोल, उमा बाई, शकुन कोल, आदि के हस्ताक्षर इस बात का प्रमाण हैं कि पूरा गांव इस अन्याय के खिलाफ खड़ा है। ग्रामीणों की मांग है कि सचिव द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तत्काल बुलडोजर चलाकर ढहाया जाए। सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में सचिव पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे निर्भय होकर अपने खेतों में जा सकें। यह मामला प्रदेश प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएगा, तो आम जनता कहां जाएगी, ग्राम बड़छड़ के निवासी अब कलेक्टर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।1