Shuru
Apke Nagar Ki App…
नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दी गई महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन को अब देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रोजेक्टर के माध्यम से आम जनता तक पहुँचा रहे हैं।
MAKKI TV NEWS
नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दी गई महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन को अब देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रोजेक्टर के माध्यम से आम जनता तक पहुँचा रहे हैं।
More news from Palamu and nearby areas
- बाबा विरकुवार चेगौना धाम 🚩 मंदिर छत्तरपुर पलामू झारखंड ओमप्रकाश यादव1
- भू माफिया, दबंग और गुंडों की दिन दहाड़े की जा रही घुस पैठ जिसका विरोध करने पर इनलोगों के द्वारा मेरे घर के किसी भी सदस्य या सदस्यों की हत्या की जा सकती है जिस प्रकार दिन दहाड़े हत्या करने की मंशा से सैंकड़ो ग्रामीण के बीच आपराधिक घटना का अंजाम दिया गया था1
- कवर्धा में नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली थी। पुलिस हत्या का खुलासा कर दिया है। ससुर ने ही बहू को मारकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। आरोपी ने बहू को कीटनाशक दवा पिलाने के बाद गला दबाकर मारा था। पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि बेटे ने लव मैरिज की थी। लड़की दूसरी जाति की होने से वह इस रिश्ते के खिलाफ था। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।1
- सागरपुर मिडिल स्कूल में जिला एवं प्रखंड स्तर पर अव्वल आए बच्चों का हुआ सम्मान मखदुमपुर ।।प्रखंड के मिडिल स्कूल सागरपुर के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि विद्यालय के दो प्रतिभावान छात्र कुमार मंगलम एवं सत्यजीत कुमार ने अपनी मेधा और परिश्रम से प्रखंड एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन दोनों छात्रों ने प्रखंड स्तर पर आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में, जिसका विषय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” था, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसके पश्चात जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन उल्लेखनीय उपलब्धियों के उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने दोनों होनहार छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को एक स्मृति कप प्रदान किया गया तथा मिठाई खिलाकर विशिष्ट तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों छात्रों ने शनिवार को भी वाणावर महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लगातार मिल रही सफलता से यह स्पष्ट होता है कि कुमार मंगलम और सत्यजीत कुमार न केवल अध्ययनशील हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक मंचों पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। विद्यालय परिवार को इन दोनों छात्रों पर गर्व है और आशा है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।1
- 40 साल से किसी ने कब्जा कर रखा था जमीन को भागलपुर कोर्ट ने आज बाजा के साथ मेन जमीन मालिक को जमीन कब्ज़ा दिलवाया सही कहाँ गया हैँ सत्य को परेशान कर सकते है लेकिन हरा नहीं सकते जीत सदा सच की होती है ! #bhaglpur #bhagalpurcort #jminviwad #sunwai #bedakhljamin #RRPNEWS #REPORTRRAUSHANPATEL1
- बिहार में रोड पर जाने का जगह नहीं मिलता हर जगह दुकान खोल रखे हैं बाजार में भी सबको हटाया जाए और एक बिहार को शुद्ध बनाया जाए जय बिहार1
- Post by Nitish kumar (arwal)1
- [14/12, 09:02] INDRESH KUMAR BHATT: https://youtu.be/B6Zo_qbfJpQ?si=aKrxDllGlHH3Tndw [14/12, 09:02] INDRESH KUMAR BHATT: कलेर -थाना, जिला -अरवल के समक्ष ही भू माफिया, दबंग और बेईमान गुंडों ने की गुंडागर्दी की बात और दी फ़साने की धमकी, फिर भी कोई इनके खिलाफ करवाई नहीं1