ब्रेकिंग सोनभद्र । SIT टीम सोनभद्र द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही । मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग ₹28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्क पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु०अ०सं()-1191/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) (क) बीएनएस एवं धारा 27-ए, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के प्रकरण में एक बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। उक्त अभियोग का मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद पुत्र स्व० रामदयाल, निवासी A-9/24-J कायस्थ टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी को विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध किया गया है। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी हेतु गठित संगठित सिंडिकेट के माध्यम से अपराध से अर्जित लगभग ₹28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है। उक्त संपत्ति को SIT सोनभद्र द्वारा गहन एवं अथक विवेचना के उपरांत चिन्हित करते हुए धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्क किए जाने हेतु माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त भोला प्रसाद के विरुद्ध अपराध से संपत्ति अर्जित किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 22.01.2026 को उक्त चल-अचल संपत्ति के जप्तीकरण/कुर्की का आदेश पारित किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23.01.2026 को जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पिंडरा, वाराणसी की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी नगर, सोनभद्र श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में SIT सोनभद्र एवं सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी में उक्त संपत्तियों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।
ब्रेकिंग सोनभद्र । SIT टीम सोनभद्र द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही । मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग ₹28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्क पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
पर पंजीकृत मु०अ०सं()-1191/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) (क) बीएनएस एवं धारा 27-ए, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के प्रकरण में एक बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। उक्त अभियोग का मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद पुत्र स्व० रामदयाल, निवासी A-9/24-J कायस्थ टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी को विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध किया गया है। जांच
के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी हेतु गठित संगठित सिंडिकेट के माध्यम से अपराध से अर्जित लगभग ₹28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है। उक्त संपत्ति को SIT सोनभद्र द्वारा गहन एवं अथक विवेचना के उपरांत चिन्हित करते हुए धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्क किए जाने हेतु माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त भोला प्रसाद के
विरुद्ध अपराध से संपत्ति अर्जित किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 22.01.2026 को उक्त चल-अचल संपत्ति के जप्तीकरण/कुर्की का आदेश पारित किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23.01.2026 को जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पिंडरा, वाराणसी की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी नगर, सोनभद्र श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में SIT सोनभद्र एवं सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी में उक्त संपत्तियों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।
- सोनभद्र पुलिस मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ावा देने के लिए अपने हक अधिकार को जानने के लिए सोनभद्र पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- ब्रेकिंग सोनभद्र । SIT टीम सोनभद्र द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही । मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग ₹28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्क पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु०अ०सं()-1191/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) (क) बीएनएस एवं धारा 27-ए, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के प्रकरण में एक बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। उक्त अभियोग का मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद पुत्र स्व० रामदयाल, निवासी A-9/24-J कायस्थ टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी को विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध किया गया है। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी हेतु गठित संगठित सिंडिकेट के माध्यम से अपराध से अर्जित लगभग ₹28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है। उक्त संपत्ति को SIT सोनभद्र द्वारा गहन एवं अथक विवेचना के उपरांत चिन्हित करते हुए धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्क किए जाने हेतु माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त भोला प्रसाद के विरुद्ध अपराध से संपत्ति अर्जित किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 22.01.2026 को उक्त चल-अचल संपत्ति के जप्तीकरण/कुर्की का आदेश पारित किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23.01.2026 को जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पिंडरा, वाराणसी की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी नगर, सोनभद्र श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में SIT सोनभद्र एवं सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी में उक्त संपत्तियों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।4
- बनारस में शुक्रवार सुबह सोनभद्र पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला. सोनभद्र पुलिस ने महमूरगंज इलाके में कफ सिरप मामले में फरार चल रहे शुभम जायसवाल की कमर्शियल प्रॉपर्टी को सील किया है. यह प्रॉपर्टी उसके पिता भोला जायसवाल के नाम है और इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. इस बिल्डिंग को सील करने के बाद अब शुभम और उसके पिता भोला जायसवाल की अन्य प्रॉपर्टी पर भी कार्रवाई तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्रवाई के बारे में एसपी सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग 28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति न्यायालय के आदेश से कुर्क की जाएगी. इसी क्रम में इस बिल्डिंग को सील किया गया है,एफडी समेत कई अन्य सम्पति भी कुर्क होंगी।3
- *भगवान भोलेनाथ मंगेश्वर धाम पर तिलक उत्सव सम्पन्न* चोपन सोनभद्र विगत कई वर्षों से होते चले आ रहें अति दुरूह व दुर्गम खोडवा पहाड़(ओम पहाड़ी) पर स्थित बाबा मंगेश्वर नाथ के धाम में बसंत पंचमी के मौके पर गुरुवार को अखंड हरिकीर्तन के साथ शुक्रवार को भगवान भोले नाथ का भव्य तिलक उत्सव के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। नगर से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व की दिशा में खोडवा पहाड़ पर विराजमान बाबा मंगेश्वर नाथ धाम पर पहुंचना अति कष्टदायक हैं। पहाड़ों से होते हुए चट्टानों का सहारा लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस पावन धाम पर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि जो भी भक्त इन के दरबार में मनोकामना मांगता है। वह अवश्य ही पूरी होती है। इतनी दुर्गम यात्रा होने के बावजूद भी हर उम्र के लोग बाबा का दर्शन प्राप्त कर लेते हैं। भक्तों के सहयोग से बाबा के मंदिर का निर्माण जोर शोर से हो रहा है। वही बगल में हनुमान जी की मंदिर पर भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया। बाबा के उत्सव के दौरान यहां प्रतिदिन लगभग सैकड़ों लोग दर्शन करने आते हैं और सावन मास में सोन नदी से जल भरकर पैदल ही बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर वासियों एवं सोनेश्वर धाम के कमलेशानन्द विश्वकर्मा व सहयोगियों द्वारा बाबा मगेश्वर नाथ का तिलक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया।वहीं बाबा धाम पर आयोजित विशाल भंडारे में स्थानीय शासन प्रशासन का सहयोग ना होने के कारण पानी की व्यवस्था सुदृढ़ ना हो सकी रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पानी के टैंकर रास्ते में ही फस गए जिससे श्रद्धालुओं को पानी के लिए दरबदर भटकना पडा और वहीं श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली ।इस अवसर पर रमेश कुमार सोनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी कमलेशानंद जंगली साह कैलाश नाथ विजय कुमार महेंद्र केशरी राजेंद्र यादव, अजय सिंह धर्मेंद्र यादव कमलेश साहनी आदि नगरवासियों एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।2
- मौत1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1