Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सोनाक्षी-जहीर की शादी पर ये क्या कह गए कुमार विश्वास* कवि कुमार विश्वास अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसी बात कह दी है, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। उनका यह बयान सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर देखा जा रहा है।
Mamta singh Up beuro chief namo TV live
*सोनाक्षी-जहीर की शादी पर ये क्या कह गए कुमार विश्वास* कवि कुमार विश्वास अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसी बात कह दी है, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। उनका यह बयान सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर देखा जा रहा है।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- https://youtu.be/zEjxTSZ1egI *सेवास्तम्भ, बहुजनों का सबसे पुराना व बड़ा संगठन हिला देगा मनुवाद की चुलें, घर छोड़ भागे नारंगी कौए* *निष्पक्ष व स्वतंत्र अंबेडकरवादी बुद्धिष्ट पत्रकारिता की आवाज को बढ़ाने के लिए आपके अपने चैनल Samta Awaaz Tv को सहयोग कर मजबूत बनाएं।* Phonpe Googal Pay Paytm- 8920724583 Like Share Comment जरूर करें साथ ही साथ बैल आइकन 🔔 दबाना न भूले धन्यवाद* *Plz. Like Share, Subscribe* *खबरों व विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें:-* 🙏🙏🙏 *मनोज अंतानी* *एडिटर* *समता आवाज़ टीवी* *संपर्क 8920724583*2
- सावधान! बालों में लगाने वाला क्लचर है बेहद ख़तरनाक... ले रहा है जान।1
- तीन लड़कियां गाव दौंगडी से अलवर आई अपने बाप से मिलने जो कि हॉस्पिटल में एडमिट है! ये लड़कियां आज दिनाँक 22.1 2.2024 सुबह 11:30 AM से लापता हैं! इनको अंतिम समय अलवर स्टेशन से देखा गया, किसी ने मालाखेड़ा में भी देखी बताई! नाम इस प्रकार हैं: 1. सन्ना पुत्री राजू. उम्र 14 साल गाव दौंगडी 2. साइमा पुत्री शौकीन उम्र 14 साल गाव दौंगडी 3. मुस्कान पुत्री जाकर उम्र 13 साल गाव दौंगडी थाना गोविंदगढ जिला अलवर जिस भाई को ये मिले, नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करे. Mobile no. 9414409886, 7240081752 इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें भाई लोगों4
- *सोनाक्षी-जहीर की शादी पर ये क्या कह गए कुमार विश्वास* कवि कुमार विश्वास अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसी बात कह दी है, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। उनका यह बयान सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर देखा जा रहा है।1
- Chennal को support करने के लिए चैनल को Subscribe जरूर करे. https://youtu.be/5r9yAPcc3aM?si=J_-1ghz5c79i9zpX1
- Post by विशाल गुप्ता(Vishal ki report)1
- जगदीश रावत ने मलिहाबाद क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरण में किया सहयोग1
- 1090 चौराहे पर मनाया गया तुलसी पूजन दिवस ... संवाददाता। लखनऊ 1090 चौराहे पर संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कृष्णा नगर लखनऊ के द्वारा -आओ मनायें -25 दिसंबर - तुलसी पूजन दिवस के निमित्त भव्य तुलसी पूजन कार्येक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तुलसी पूजन से जुड़े कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए । तुलसी पूजन कैसे किया जाये जिस से माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो इसकी जानकारी दी गई , साथ ही कई पूजा से जुड़े कई नियम भी बताए गए जैसे अशुद्ध अवस्था में , अमावस्या , पूर्णिमा , रविवार तथा एकादशी हो तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए ।कार्येक्रम में पधारे ज्योतिषाचार्य डॉक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। इस दिन तामसिक चीजों से परहेज रखें। इस मौके पर धार्मिक कार्यों से जुड़ें। इस तिथि पर साधारण जल में पवित्र गंगा जल डाल कर स्नान करें। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से बचें। इस तिथि पर ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को भोजन और कपड़ों का दान करें। इस दिन ज्यादा से ज्यादा तीर्थ स्थलों पर जाएं और पूजा करें। इस दिन सात्विकता का पालन करें। इसके अलावा इस मौके पर झूठ, ईर्ष्या और लालच करने से बचें। तुलसी माता को अशुद्ध हाथों से न छुएं। तुलसी मां के सामने घी का दीपक जलाएं। पूजा अनुष्ठान करते समय तुलसी माला अवश्य धारण करें। तुलसी सम्पूर्ण धरा के लिए वरदान है, अत्यंत उपयोगी औषधि है, मात्र इतना ही नहीं, यह तो मानव जीवन के लिए अमृत है ! यह केवल शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से ही नहीं, अपितु धार्मिक, आध्यात्मिक, पर्यावरणीय एवं वैज्ञानिक आदि विभिन्न दृष्टियों से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। एक ओर जहाँ चरक संहिता, सुश्रुत संहिता जैसे आयुर्वेद के ग्रंथों, पद्म पुराण, स्कंद पुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण आदि पुराणों तथा उपनिषदों एवं वेदों में भी तुलसी की महत्ता, उपयोगता बतायी गयी है, वहीं दूसरी ओर युनानी, होमियोपैथी एवं एलोपैथी चिकित्सा पद्धति में भी तुलसी एक महत्त्वपूर्ण औषधि मानी गयी है तथा इसकी खूब-खूब सराहना की गयी है।इस कार्यक्रम में आए श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री उमेश आहूजा जी ने बताया प्रत्येक व्यक्ति को ऐसी महिमामयी तुलसी का सम्पूर्ण लाभ मिले और देश में सुख-सौहार्द, स्वास्थ्य व शांति की वृद्धि होकर जन-समाज का जीवन मंगलमय हो, *इस लोकहितकारी उद्देश्य से संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से वर्ष 2014 से 25 दिसम्बर के दिन ‘तुलसी पूजन दिवस’ मनाने का शुभारम्भ हुआ*। तब से देशभर में प्रतिवर्ष यह दिवस विद्यालयों, महाविद्यालयों, मंदिरों, सोसायटियों, बाल संस्कार केन्द्रों तथा धार्मिक स्थलों में सामूहिक रूप से एवं अपने-अपने घरों में भी लोगों द्वारा मनाया जाता है। केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में संत श्री आशाराम बापू जी की प्रेरणा से यह दिवस मनाया जाता है। विशेष अथिति के तौर पर पधारे विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को समाप्त करने के अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र को हमें समझना होगा, संत आसाराम बापू जी का मसला पूरे इंसानियत का आज सबसे बड़ा मसला बन गया है l दुनिया में पूरी मानवता के लिए पूज्य बापूजी ने अतुलनीय कार्य किए हैं l पूज्य बापूजी का मामला करोड़ों लोगों की भावनाओं का मामला है l दिग्भ्रमित करने वाले निंदक चाहे कितना भी कुप्रचार कर ले भक्तों के अखंड श्रद्धा को कोई तोड़ नहीं सकता। आश्रम संचालक श्री अर्जुन भाई ने कहा कि तुलसी आरोग्य वर्धक , पाप निवारक , दरिद्रता निवारक , स्मरणशक्तिवर्धक, सुख शांति प्रदायक, पर्यावरण रक्षक होने के कारण एक अदभुत औषधि है। इसकी जानकारी जन जन तक पहुचे एवं 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस प्रत्येक घरों में मनाया जाए इस हेतु इस वर्ष 25 दिसंबर से पहले से ही स्कूलों सोसाइटियों, मंदिरों , आश्रमों एवं सामाजिक स्थानों पर सामूहिक तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। महिला मंडल के अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने कहा कि पूज्य बापूजी ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किये हैं। महिलाओं में आत्मबल, आत्मविश्वास, साहस, संयम-सदाचार के गुणों को विकसित करने के लिए महिला उत्थान मंडलों का गठन किया है, जिससे जुड़कर कई महिलाएँ उन्नत हो रही हैं । बापूजी ने संस्कृति-रक्षा, संयम-सदाचार ,ब्रह्मविद्या एवं गीता भागवत के प्रचार-प्रसार में अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया । मातृ-पितृ पूजन दिवस, तुलसी पूजन दिवस,वसुधैव कुटुम्बकम् व सर्वेभवन्तु सुखिन जैसी लुप्त हो रही परम्पराओं को पुनः आरम्भ कर भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों को पुनर्जीवित किया है । इसलिए देश विदेश की करोड़ों बहनें आज भी उनके समर्थन में खड़ी हैं। तुलसी माता तुम्हे प्रणाम, महिमा तेरी अपरंपार - इस सुंदर गीत पर प्रस्तुत नाटिका इस कार्येक्रम का मुख्य केंद्र रही । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा सेवा संघ बाल संस्कार विभाग एवं महिला मंडल का विशेष योगदान रहाl कार्यक्रम मे मुख्य अतिथियों में दर्जा राज्य मंत्री श्री नानक चंद्र लखमानी, विश्व हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,गौ रक्षा विभाग श्री अवधेश गुप्ता जी, पूर्व विधायक श्री सुरेश चंद्र तिवारी, पूर्व dgp श्री SK शुक्ला जी,आरएसएस अभिषेक शुक्ला जी,कई आईएएस, pcs अधिकारी आदि गणमान्य जन मौजूद रहे l4