असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के जेडीयू नेता सौरव मिश्रा ने किया हजारों कंबलों का वितरण। पटना: शनिवार के मध्य रात्रि में कराके की ठंड को देखते हुए जेडीयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सौरव मिश्रा ने पटना के गांधी मैदान, स्टेशन रोड, कंकड़बाग चौराहा पटना सिटी एवं विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण करते हुए,जेडीयू नेता सौरव मिश्रा ने बताया कि जो लोग झुगी झोपड़ी एवं चौक चौराहे पर अपना गुजर बसर करते है वैसे लोगों एवं जगहों को पहले ही चिन्हित कर लिए थे और बीते रात्रि में लोगों के बीच अपने साथियों के साथ आकर सभी लोगों को कम्बल प्रदान किया । यह लोगों की हालात बहुत दयनीय है कराके की ठंड में एक चादर पर रहना यह असहनीय ठंड में सोचने पर हृदय में कंपन होता हे। वहीं मौकेपर जेडीयू नेता रवि शंकर कुमार, शुभम पाठक, सब स्पेक्टर अभिषेक कुमार, चंदन गुप्ता, बिष्णु कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे
असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के जेडीयू नेता सौरव मिश्रा ने किया हजारों कंबलों का वितरण। पटना: शनिवार के मध्य रात्रि में कराके की ठंड को देखते हुए जेडीयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सौरव मिश्रा ने पटना के गांधी मैदान, स्टेशन रोड, कंकड़बाग चौराहा पटना सिटी एवं विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण करते हुए,जेडीयू नेता सौरव मिश्रा ने बताया कि जो लोग झुगी झोपड़ी एवं चौक चौराहे पर अपना गुजर बसर करते है वैसे लोगों एवं जगहों को पहले ही चिन्हित कर लिए थे और बीते रात्रि में लोगों के बीच अपने साथियों के साथ आकर सभी लोगों को कम्बल प्रदान किया । यह लोगों की हालात बहुत दयनीय है कराके की ठंड में एक चादर पर रहना यह असहनीय ठंड में सोचने पर हृदय में कंपन होता हे। वहीं मौकेपर जेडीयू नेता रवि शंकर कुमार, शुभम पाठक, सब स्पेक्टर अभिषेक कुमार, चंदन गुप्ता, बिष्णु कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे
- असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के जेडीयू नेता सौरव मिश्रा ने किया हजारों कंबलों का वितरण। पटना: शनिवार के मध्य रात्रि में कराके की ठंड को देखते हुए जेडीयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सौरव मिश्रा ने पटना के गांधी मैदान, स्टेशन रोड, कंकड़बाग चौराहा पटना सिटी एवं विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण करते हुए,जेडीयू नेता सौरव मिश्रा ने बताया कि जो लोग झुगी झोपड़ी एवं चौक चौराहे पर अपना गुजर बसर करते है वैसे लोगों एवं जगहों को पहले ही चिन्हित कर लिए थे और बीते रात्रि में लोगों के बीच अपने साथियों के साथ आकर सभी लोगों को कम्बल प्रदान किया । यह लोगों की हालात बहुत दयनीय है कराके की ठंड में एक चादर पर रहना यह असहनीय ठंड में सोचने पर हृदय में कंपन होता हे। वहीं मौकेपर जेडीयू नेता रवि शंकर कुमार, शुभम पाठक, सब स्पेक्टर अभिषेक कुमार, चंदन गुप्ता, बिष्णु कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे1
- *** नगर पंचायत हरनौत 19 वार्डों की कहानी*** ✍️ नगर पंचायत हरनौत में वार्ड मेंबर को कंबल बांटने हेतु मिले हैं सिर्फ 30 कंबल जिसको लेकर वार्ड संख्या 4 के रोहित वर्मा उर्फ मिलन जी ने काफी असंतोष जताया है उन्होंने कहा कि पूरा नहीं हो पा रहा है गरीब परिवारों में कंबल वितरण जिससे गरीब परिवार का कोप भाजन का भी शिकार होना पड़ता है***1
- 📰 CM नीतीश कुमार के काफिले से हादसा, DSP को लगी टक्कर | पटना सिटी पटना सिटी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक वाहन से हादसा हो गया। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात एक डीएसपी को टक्कर लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब मुख्यमंत्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। 🔴 गुरुद्वारे के बाहर हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुद्वारे के बाहर हुई, जहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक आगे बढ़ी, जिससे ड्यूटी पर मौजूद डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। 🔴 डीएसपी को आई चोट, हालत स्थिर टक्कर लगने से डीएसपी को चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, डीएसपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। 🔴 पुलिस ने संभाली स्थिति, बड़ा हादसा टला घटना के तुरंत बाद मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया, जिससे किसी भी तरह की अफरा-तफरी या बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर के लिए इलाके में हलचल जरूर रही, लेकिन सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया। 🔴 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल इस हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफिले की गाड़ी और पुलिस अधिकारियों को स्थिति संभालते हुए देखा जा सकता है। 🔴 जांच के आदेश पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं रही। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 🔴 मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। कार्यक्रम के मद्देनज़र इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। --- 📍 स्थान: पटना सिटी, बिहार --- 🙏 Sach Tak Patrika News को Follow / Subscribe करें 📲 Instagram–Facebook- YouTube: @SachTakPatrikaNews 🎤 Reporter: @deepak_vishwakarma_891
- Post by RupeshMunnadevi Singh_Bihar-Nalanda1
- 👍महुआ ब्लॉग पर सही बात बोला है जमाने ❎ 🥰1
- ठंड में कभी आग तापने 🔥😜🤣💯1
- गार्ड के बिना ATM बना फ्रॉड का अड्डा, बिहारशरीफ में बड़ी लापरवाही उजागर...1
- ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन अपनी मांगों को लेकर कल करेगा प्रदर्शन3