कानपुर नगर कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी से जुड़ी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा गैंगस्टर मामले में इरफान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है गैंगस्टर मामले में इरफान सोलंकी ने कानपुर ट्रायल कोर्ट में चल रही संपूर्ण आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है गैंगस्टर मामले में कानपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में सुनवाई चल रही है इरफान सोलंकी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कानपुर कोर्ट के 30 अगस्त 2025 के आदेश को चुनौती दी है याचिका में राज्य सरकार और पूर्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे को प्रतिवादी बनाया गया है गौरतलब है कि 25 सितंबर 2025 को इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर मामले में जमानत मिली थी
कानपुर नगर कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी से जुड़ी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा गैंगस्टर मामले में इरफान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है गैंगस्टर मामले में इरफान सोलंकी ने कानपुर ट्रायल कोर्ट में चल रही संपूर्ण आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है गैंगस्टर मामले में कानपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में सुनवाई चल रही है इरफान सोलंकी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कानपुर कोर्ट के 30 अगस्त 2025 के आदेश को चुनौती दी है याचिका में राज्य सरकार और पूर्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे को प्रतिवादी बनाया गया है गौरतलब है कि 25 सितंबर 2025 को इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर मामले में जमानत मिली थी
- 🗣️ “यूपी में गरीब की सुनवाई नहीं होती, सर…” डिप्टी सीएम के सामने एक शख्स ने बेझिझक खोल दी पोल ⚡ सिस्टम पर सीधा सवाल, जवाब सुनकर हर कोई रह गया सन्न 🤐 📹 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल..!! #UPNews #ViralVideo #GroundReality #PoorVoice #UPGovernment #SocialMediaViral1
- Post by RANJEET KUMAR4
- dekho samjho aur is neta ke bare mein kuchh comment karo4
- Address: Kanpur Govind Nagar1
- घाटमपुर-थाना क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जिसे जानकार आपकी भी रूह कांप जाएगी।आपको बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव शरदेपुर में रोज की तरह गर्भवती महिला अपने लगभग ढाई वर्षीय मासूम के साथ घर पर थी,और शाम होते ही अपने व मासूम और पति के लिए खाना बनाने हैं का इंतजाम कर रही थी,आटा मढ़ चुका था,बस रोटी सेकनी बाकी थी,मां अपने मासूम से कह रही थी की बेटा बस पापा जल्दी से आ जाए तो गरम-गरम खाना खाकर सोया जाए।परंतु रविवार की रात गर्भवती महिला और मासूम को क्या पता था कि आज की रात उनकी आखिरी रात होगी।1
- झींझक: बुलडोजर से मिट्टी चोरी, 500 ट्राली मिट्टी उठाकर फरार, जांच में जुटी पुलिस झींझक निवासी अमित गुप्ता ने मंगलपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी माता मिथलेश गुप्ता के नाम किशौरा मौजा में रामपुर रोड पर कब्रिस्तान के सामने लगभग डेढ़ बीघा कृषि भूमि स्थित है। आरोप है कि 9 व 10 जनवरी की रात अज्ञात लोगों ने बुलडोजर की मदद से खेत से करीब 500 ट्राली मिट्टी उठा ली। मिट्टी चोरी होने से खेत में गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।1
- कानपुर नगर निगम में BJP की सियासी जंग तेज, स्वाभिमान के नाम पर पार्षद का बड़ा विरोध, सिर मुंडवाने पहुंचे गेट तक कानपुर नगर निगम में बीजेपी की महापौर और पार्षदों के बीच टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। रविवार को पार्षद पवन गुप्ता नगर निगम कार्यालय के गेट पर सिर मुंडवाने पहुंचे, जिससे सियासी माहौल गरमा गया। ⚡ हालांकि, संगठन से फोन आने के बाद उन्होंने यह कदम रोक दिया, पवन गुप्ता का कहना है, 🗣️ “सदन में मेरे स्वाभिमान की हत्या हुई है, इसलिए यह फैसला लिया था।” 👉 यह घटनाक्रम बीजेपी के अंदर असंतोष, गुटबाजी और बढ़ते राजनीतिक तनाव की ओर इशारा कर रहा है। #KanpurNews #KanpurNagarNigam #BJP #PoliticalTension #Corporator #MayorVsCorporator #UPPolitics #BreakingNews1
- कानपुर रेपकांड में आया नया मोड़ #justiceforuniform .. 🚨 अपने समाज में किसी मर्द की जिंदगी बर्बाद करनी हो तो उसे किसी लड़की द्वारा झूठे आरोप लगाकर फंसा दो चाहे वो खुद पुलिसवाला ही क्यों न हो... कोई नहीं बचा सकता 🚨 🚨 क्या रात में चोरी रोकने के लिए दरोगा जी द्वारा गश्त करने की वजह ही से उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है ? 🚨 🚨 क्या कैमरा के सामने रोकर कुछ भी फर्जी आरोप लगाकर किसी भी सम्मानित व्यक्ति का करियर बर्बाद करना इतना आसान हो गया है ?🚨 🚨 बिना सच्चाई का पता लगाए किस तरह से झूठी खबरें फैलाई गई जिससे एक पुलिसवाले व उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई 🚨 🚨 क्या नए भर्ती हुए दरोगा जिसे महिला संबंधित हर कानून का बखूबी ज्ञान है, जो रोज ऐसे मामलों को देख रहा हो, जिसका पहला चार्ज हो वो अपने ही क्षेत्र में ऐसी करतूत करेगा?🚨 कुछ सवाल जिनका जवाब जनता को जानने का हक है दरोगा अमित अपनी गाड़ी से आरपीएफ इंस्पेक्टर से मिलने गए थे रात में। उसके बाद वो अपनी गाड़ी से और शिवबरन अपनी बाईक से वापस चला गया तो फिर लड़की को खेत में ले जाने का आरोप कैसे लगाया जा रहा है ? जब दरोगा अमित व शिवबरन खड़े थे तो लड़की का भाई शराब के नशे में लड़की को ढूंढते हुए आया और बहन को ढूंढने की बात कहकर दरोगा जी की गाड़ी में खुद टार्च मारकर चेक किया तब कोई लड़की नहीं थी फिर क्यों बाद में कैमरा के सामने झूठा आरोप लगा रहा था ? गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि *लड़की को किसी अन्य लड़के के साथ परिवारवालों ने देख लिया था। इसे दबाने के लिए और दरोगा अमित को पुरानी रंजिश के कारण फंसाने के लिए लड़की पर दबाव डालकर कहानी बनाई गई। रात में लड़की का भाई यह चेक करने आया था कि दरोगा जी और शिवबरन साथ में हैं या नहीं। जब उसे स्पष्ट हो गया तब जाकर उसने झूठी कहानी बनाई। लड़की खुद सुबह दरोगा जी को नहीं पहचान रही है !!!! तो बाद में फिर आरोप किसके दबाव में लगा रही है? पीड़िता यह तक नहीं बता पा रही कि वह किस जगह शौच करने गई हुई थी। और इतने कोहरे में रोड पर से खेत में किसी को देख पाना संभव नहीं है। यह भी संदेह पैदा करता है। जिस जगह से लड़की को उठाना बताया जा रहा है उसके आसपास घर हैं लेकिन किसी ने भी चीखने चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी !!! जहां गाड़ी रोककर लड़की को रेलवे लाइन पर ले जाना बताया जा रहा है वहां कैमरा होने के बावजूद किसी भी गाड़ी के रुकने की कोई वीडियो नहीं है !!!! लड़की ने बार बार पूछताछ में अपने बयान बदले हैं जिससे स्पष्ट होता है कि झूठी कहानी बनाई गई है। बाकी आप सब समझदार हैं। लड़की द्वारा रोकर झूठे आरोप लगाकर कितनी ज़िंदगियों को बर्बाद होते देखा गया है लेकिन सच से किसी को मतलब नहीं। एक दरोगा की ज़िंदगी और सही। जब दरोगा नहीं बच पाए तो आम आदमी का क्या होगा1
- नहीं हो रही नाले की सफाई पानी गंदा सड़क पर आने जाने वालों को मिलती है दिक्कत यह माम ला मुंडे रा किन्नर सिंह का है जिससे परिजनों को हो रही दिक्कत2