Shuru
Apke Nagar Ki App…
*पति अपनी पत्नी व लगभग 3 वर्ष के बच्चे को उतारा मौत के घाट* घाटमपुर-थाना क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जिसे जानकार आपकी भी रूह कांप जाएगी।आपको बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव शरदेपुर में रोज की तरह गर्भवती महिला अपने लगभग ढाई वर्षीय मासूम के साथ घर पर थी,और शाम होते ही अपने व मासूम और पति के लिए खाना बनाने हैं का इंतजाम कर रही थी,आटा मढ़ चुका था,बस रोटी सेकनी बाकी थी,मां अपने मासूम से कह रही थी की बेटा बस पापा जल्दी से आ जाए तो गरम-गरम खाना खाकर सोया जाए।परंतु रविवार की रात गर्भवती महिला और मासूम को क्या पता था कि आज की रात उनकी आखिरी रात होगी।
Satish Kumar,9648888580
*पति अपनी पत्नी व लगभग 3 वर्ष के बच्चे को उतारा मौत के घाट* घाटमपुर-थाना क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जिसे जानकार आपकी भी रूह कांप जाएगी।आपको बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव शरदेपुर में रोज की तरह गर्भवती महिला अपने लगभग ढाई वर्षीय मासूम के साथ घर पर थी,और शाम होते ही अपने व मासूम और पति के लिए खाना बनाने हैं का इंतजाम कर रही थी,आटा मढ़ चुका था,बस रोटी सेकनी बाकी थी,मां अपने मासूम से कह रही थी की बेटा बस पापा जल्दी से आ जाए तो गरम-गरम खाना खाकर सोया जाए।परंतु रविवार की रात गर्भवती महिला और मासूम को क्या पता था कि आज की रात उनकी आखिरी रात होगी।
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- घाटमपुर-थाना क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जिसे जानकार आपकी भी रूह कांप जाएगी।आपको बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव शरदेपुर में रोज की तरह गर्भवती महिला अपने लगभग ढाई वर्षीय मासूम के साथ घर पर थी,और शाम होते ही अपने व मासूम और पति के लिए खाना बनाने हैं का इंतजाम कर रही थी,आटा मढ़ चुका था,बस रोटी सेकनी बाकी थी,मां अपने मासूम से कह रही थी की बेटा बस पापा जल्दी से आ जाए तो गरम-गरम खाना खाकर सोया जाए।परंतु रविवार की रात गर्भवती महिला और मासूम को क्या पता था कि आज की रात उनकी आखिरी रात होगी।1
- हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साक्षी स्वामी विवेकानंद की जयंती और सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ये दोनों महान देशभक्त थे। देश के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। स्वामी विवेकानंद युवा हृदय सम्राट थे और सूर्य सेन चटगांव विद्रोह के नायक थे। स्वामी जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को विश्वनाथ दत्त और भुवनेश्वरी देवी के घर कोलकाता में हुआ था। इनका वास्तविक नाम नरेंद्र दत्त था। इनके आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। इनका जीवन का एक सूत्र उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय, लोगों के लिए जीवन मंत्र बन गया। विश्व धर्म सम्मेलन में 11 सितंबर 1893 में इनका आख्यान विश्व प्रसिद्ध हो गया और ये विश्व में छा गए। रामकृष्ण परमहंस इनके गुरु थे। कालांतर में इनका 4 जुलाई 1902 में बेलूर मठ बंगाल में निधन हो गया। इसी तरह सूर्य सेन का 1894 को चटगांव में रमा निरंजन तथा शशिबाला के घर जन्म हुआ था। ये गणित के शिक्षक थे, इसलिए इन्हें मास्टर दा कहा जाता था। इन्होंने 1930 के चटगांव में गोरों से मुकाबले में युवाओं का नेतृत्व किया था। अंग्रेजों के शस्त्रागार में कब्जा करने के कारण इन्हें चटगांव विद्रोह का नायक कहा गया। इन्हें गिरफ्तार कर चटगांव में ही 12 जनवरी 1934 को फांसी पर लटका दिया गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, सागर, प्रिन्स, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- Address: Kanpur Govind Nagar1
- कानपुर व्यूरो रिपोर्ट सामूहिक शादी समारोह में रसगुल्ले खत्म होने पर आमंत्रित लोगों ने जताया गुस्सा खाना कम पड़ गया1
- कानपुर देहात पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने घर के अन्दर लगाईं फांसी मामला सटटी थाना क्षेत्र के टयोंगा गांव का है।1
- ताऊ ने किया 13 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म | कानपूर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 41 वर्षीय व्यक्ति पर अपनी सगी 13 वर्षीय नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का गम्भीर आरोप है। घटना के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह पहली बार नहीं था। पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले भी आरोपी ताऊ ने नशे की हालत में उसके साथ ऐसे ही गलत हरकत करने की कोशिश की थी। ये शिकाचत पीड़िता के बाबा ने खुद पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।1
- *आज शाम करीब 9 बजे प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर को सूचना मिली कि ग्राम सरदेपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर सहित अन्य थानों की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। मौके पर रूबी देवी और लगभग ढाई वर्ष के उसके बच्चे लाभांश के शव बरामद हुए हैं, जिनकी हत्या की गई है। मृतका का पति सुरेंद्र स्वामी घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और शीघ्र ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रकरण में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी महोदय द्वारा दी गई बाइट*1
- #Kanpur_News | सचेंडी गैंगरेप केस में बड़ा अपडेट, कानपुर के सचेंडी गैंगरेप मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूछताछ के दौरान दरोगा अमित मौर्य को पहचानने से इनकार करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं, पीड़िता के भाई ने भी चौकी इंचार्ज को पहचानने से मना किया है। वायरल वीडियो के अनुसार, पूछताछ के समय चौकी प्रभारी अमित मौर्य सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उस दौरान न तो पीड़िता और न ही उसके भाई द्वारा कोई सीधा आरोप लगाया गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि, ➡️ क्या पूरा मामला किसी साजिश की ओर इशारा करता है, ➡️ पहले आरोप न लगाना और बाद में नाम सामने आना—क्या इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बाद निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग तेज हो गई है। आम लोगों की एक ही मांग है कि दोषियों को सज़ा मिले, लेकिन कोई निर्दोष न फँसे। 👉 जांच एजेंसियों पर अब सच्चाई सामने लाने की बड़ी जिम्मेदारी है। #KanpurNews #Sachendiupdate #CrimeNews #UPPolice #ViralVideo #Justice #Investigation #UpdateNews1