Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरसिंहपुर - झिरना मेले का समाज सेवी सुनील कोठारी ने किया शुभारंभ
SATISH DUBEY
नरसिंहपुर - झिरना मेले का समाज सेवी सुनील कोठारी ने किया शुभारंभ
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- श्रीनगर में सरकारी रास्ते पर दबंग पड़ोसी का कब्जा कहता है चाहे एक एकड़ जमीन बिक जाए नहीं रास्ता करूंगा खाली1
- नरसिंहपुर - झिरना मेले का समाज सेवी सुनील कोठारी ने किया शुभारंभ1
- पतंग का आतंक! इंदौर: तीन इमली ब्रिज पर पतंग मांझे से कटा गला.1
- सुरू याप पेपर5
- 📰 जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का भंडाफोड़ • • जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री का खुलासा • कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई • लार्डगंज, गोहलपुर और माढ़ोताल थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी • 🚔 पुलिस कार्रवाई • 4 दुकानदार गिरफ्तार • बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त • प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की जा रही थी • 🏪 थाना-वार विवरण • लार्डगंज थाना: – उजारपुरवा गली नंबर-4 से सुनील साहू गिरफ्तार – सप्लायर मोहम्मद हिदायत हिरासत में • • माढ़ोताल थाना: – बजरंग नगर से रूप सिंह पटेल पकड़ा गया – 6 गिरी और 20 छोटे पैकेट जब्त • • गोहलपुर थाना: – अबुजर मस्जिद के पास से जमील अंसारी गिरफ्तार • ⚠️ प्रशासन का संदेश • चाइनीज मांझा से जानलेवा हादसों का खतरा • आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं • आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी • 📍 स्थान: जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- . 📍जबलपुर। जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। . 🔸️प्रदेश में चाइनीज मांझा से लगातार हो रहे हादसों और जानलेवा घटनाओं को देखते हुए इसके निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। --- 🔸️थाना-वार कार्रवाई का पूरा विवरण . ▶️ लार्डगंज थाना क्षेत्र 🔸️मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उजारपुरवा गली नंबर-4 स्थित राजा पतंग वाले की दुकान पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। . 🔸️दुकान संचालक सुनील साहू को मौके से गिरफ्तार किया गया . 🔸️पूछताछ में उसने बताया कि मांझा कोतवाली स्थित अलीम पतंग दुकान से थोक में खरीदा गया था . 🔸️इसके बाद पुलिस ने सप्लायर मोहम्मद हिदायत को भी गिरफ्तार किया . 🔸️पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने लोगों को यह मांझा बेचा गया। --- ▶️ माढ़ोताल थाना क्षेत्र . 🔸️लमती रोड, बजरंग नगर स्थित एक किराना दुकान पर दबिश दी गई। यहां दुकान संचालक रूप सिंह पटेल को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया। . 🔸️मौके से 6 गिरी (रोल) . 🔸️20 छोटे पैकेट चाइनीज मांझा जब्त किए गए . 🔸️आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया --- ▶️ गोहलपुर थाना क्षेत्र . 🔸️अबुजर मस्जिद के पास स्थित एक किराना दुकान से जमील अंसारी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। --- 🔸️पुलिस और प्रशासन का सख्त संदेश . 🔸️पुलिस अधिकारियों का कहना है कि: . 🔸️ “चाइनीज मांझा आमजन की जान के लिए बेहद खतरनाक है। इससे दुर्घटनाएं और मौतें हो चुकी हैं। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” . 🔸️प्रशासन ने साफ किया है कि जन-सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। --- 🔸️चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक? . 🔸️यह बेहद तेज़ और धारदार होता है . 🔸️गले, हाथ और चेहरे पर गंभीर कट लगने का खतरा . 🔸️बाइक सवार, पैदल यात्री और पक्षियों के लिए जानलेवा . 🔸️कई राज्यों में इससे मौत की घटनाएं दर्ज --- 🔴 सच तक पत्रिका NEWS की अपील . ⚠️ एक पतंग की डोर, किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। चाइनीज मांझा न खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि दूसरों की जान बचाई जा सके। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- बनखेड़ी में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025–26 का भव्य शुभारंभ... सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में एथलेटिक्स, फुटबॉल व क्रिकेट के चयन ट्रायल संपन्न बनखेड़ी। विकासखंड बनखेड़ी में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025–26 का शुभारंभ सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, बनखेड़ी से उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स, फुटबॉल एवं क्रिकेट के चयन ट्रायल आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभावान बालक–बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विकासखंड खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी प्रतियोगिताएं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल एवं रावतपुरा सरकार स्कूल में आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों का पंजीकरण अनिवार्य रहेगा। चयन ट्रायल में एथलेटिक्स में बालक–बालिका वर्ग से 26 खिलाड़ी, फुटबॉल में बालक–बालिका वर्ग से 32 खिलाड़ी तथा क्रिकेट में बालक वर्ग से 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विकासखंड खेल प्रभारी कलीराम अहिरवार, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रभात पटेल, चंचल विश्वकर्मा, रामरतन पटेल, अजय प्रजापति, पवन गंगोलिया एवं आशुतोष कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा। आयोजन ने क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।1
- भामा गांव के बुजुर्ग ने लगाया आरोप पड़ोसियों ने 1720 रुपए चुराए बकरा को भी किया गायब पुलिस अधीक्षक से शिकायत1