*पोषण पखवाडे़ के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यक्रम संपन्न* *प्रियांशी विचारधारा से जबलपुर जोन प्रभारी सतीश कुमार पांडे की रिपोर्ट* खिलौने एवं पौष्टिक आहार की दी गई जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता ने बताया कि जिले की समस्त आंगनबाडी केन्द्रो में पौष्टिक खाद्य पदार्थाे के उपयोग के बारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा स्व निर्मित स्वदेशी खिलौनें के बारे में जानकारी दी गई । सुपरवाईजर कंचन कुंवर मरावी ताला सेक्टर परियोजना मानपुर ने बताया कि पौष्टिक आहार एक ऐसा संतुलित भोजन है जो शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, विटामिन, खनिज, वसा और फाइबर प्रदान करता है. एक स्वस्थ और संतुलित आहार के सेवन से शरीर का समुचित विकास होता है, प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है, और कई बीमारियों से बचाव होता है। पौष्टिक आहार में अनाज में दालें, बाजरा, जौ, गेहूं, और ब्राउन राइस , फल और सब्जियां में रंग-बिरंगे फल और पत्तेदार सब्जियां प्रोटीन स्रोत, स्वस्थ वसा (जैसे एवोकाडो, अखरोट) और फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ के बारे मे जानकारी दी गई
*पोषण पखवाडे़ के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यक्रम संपन्न* *प्रियांशी विचारधारा से जबलपुर जोन प्रभारी सतीश कुमार पांडे की रिपोर्ट* खिलौने एवं पौष्टिक आहार की दी गई जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता ने बताया कि जिले की समस्त आंगनबाडी केन्द्रो में पौष्टिक खाद्य पदार्थाे के उपयोग के बारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा स्व निर्मित स्वदेशी खिलौनें के बारे में जानकारी दी गई । सुपरवाईजर कंचन कुंवर मरावी ताला सेक्टर परियोजना मानपुर ने बताया कि पौष्टिक आहार एक ऐसा संतुलित भोजन है जो शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, विटामिन, खनिज, वसा और फाइबर प्रदान करता है. एक स्वस्थ और संतुलित आहार के सेवन से शरीर का समुचित विकास होता है, प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है, और कई बीमारियों से बचाव होता है। पौष्टिक आहार में अनाज में दालें, बाजरा, जौ, गेहूं, और ब्राउन राइस , फल और सब्जियां में रंग-बिरंगे फल और पत्तेदार सब्जियां प्रोटीन स्रोत, स्वस्थ वसा (जैसे एवोकाडो, अखरोट) और फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ के बारे मे जानकारी दी गई
- डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का भव्य शुभारंभ,फिजिकल कॉलेज ग्राउंड पेंड्रा में आयोजित हुआ,कलेक्टर की बॉल पर एसपी हुए क्लीन बोल्ड।।1
- जब सरकार सोती रही, तब ग्रामीणों ने पुल बना लिया मवई क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पर मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ चुप्पी साधे रखी। नतीजा यह हुआ कि जनहित में ग्रामीणों को खुद ही अस्थाई पुल बनाना पड़ा। यह विकास नहीं, सरकार की विफलता की तस्वीर है। अगर समय रहते स्थायी पुल बनता, तो आज लोग जान जोखिम में डालकर अस्थाई पुल से गुजरने को मजबूर नहीं होते। टीवी पर चल रही यह खबर मध्य प्रदेश सरकार से सीधा सवाल है — आख़िर मवई की उपेक्षा क्यों? जनहित में सच्चाई दिखाने वाली बेहद ज़रूरी रिपोर्ट — विजय भाई हैशटैग #सरकारफेल #ग्रामीणोंनेबनायापुल #मध्यप्रदेशसरकार #मवईकीउपेक्षा #विकासनहींमजबूरी #टीवीपरसच #जनहितकीआवाज़1
- ग्राम टेढ़ी में आदिवासी समाज के साथ जातिगत अपमान का आरोप, गांव छोड़ने की चेतावनी कटनी। ग्राम टेढ़ी में एक महिला द्वारा आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ कथित रूप से जातिगत अपमान और अभद्र गालियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, फूलाबाई नामक महिला द्वारा लगातार आदिवासी समाज को अपमानित किया जा रहा है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त महिला द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को पटवारी ग्राम टेढ़ी पहुंचे थे और नपाई की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान संबंधित महिला मौके पर पहुंची और आदिवासी समाज के लोगों के साथ जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। प्रहलाद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आदिवासी समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है और हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इसकी शिकायत आदिवासी कल्याण बोर्ड, दिल्ली तक करेंगे। आदिवासी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी महिला के विरुद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।1
- sunday⛑️1
- 🟥 Jabalpur Monu Murder Case: मोनू हत्याकांड का खुलासा: बेटे को बचाने पिता ने दी जान 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सामने आए मोनू चक्रवर्ती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में गढ़ा थाना पुलिस ने 2 नाबालिग सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोनू चक्रवर्ती के सीने पर चार बार चाकू से वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? मृतक मोनू चक्रवर्ती, गोरखपुर क्षेत्र के निवासी थे और जबलपुर के शक्ति नगर चौपाटी में चाइनीज़ फूड का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। मदद के लिए उनका बेटा नितिन भी कई बार उनके साथ ठेले पर मौजूद रहता था। 》 📅 7 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे, मोनू अपने बेटे के साथ ठेले पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अमन चक्रवर्ती, अपने साथी रोहित झरिया और तीन अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। --- ⚠️ बेटे को बचाने में गई पिता की जान जब आरोपियों ने नितिन से झगड़ा शुरू किया तो मोनू चक्रवर्ती बेटे को बचाने के लिए लाठी लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान पांचों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। 》 👉 मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती ने नितिन के सामने ही मोनू के सीने में ताबड़तोड़ चार चाकू के वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🧩 पुलिस को गुमराह करने की साजिश 》 हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय अमन ने अपने ही साथी रोहित झरिया को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने को कहा। 》 👉 पुलिस पूछताछ में रोहित ने शुरुआत में दावा किया कि उसे मोनू के बेटे नितिन और उसके साथी ने घायल किया है। 》 🔍 जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह सब पुलिस को गुमराह करने और काउंटर केस दर्ज कराने की साजिश थी, ताकि बाद में कोर्ट में समझौते का रास्ता बनाया जा सके। --- 👮♂️ पुलिस की कार्रवाई गढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती, रोहित झरिया, आकाश रजक सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 》 ✔ अमन चक्रवर्ती आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ गढ़ा सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ✔ रोहित झरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का अलग मामला भी दर्ज किया गया है। 》 🚨 शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर जुलूस भी निकाला। --- ❓ उठते सवाल 1️⃣ इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — 》 2️⃣ क्या मामूली विवाद इतना बड़ा अपराध बन सकता है? 》 3️⃣ क्या अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है? 》 4️⃣ क्या मेहनतकश और आम नागरिक अब सुरक्षित नहीं? --- 🕯️ परिवार में मातम मोनू चक्रवर्ती की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे नितिन ने अपनी आंखों के सामने पिता को खो दिया। इलाके में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है। --- 📡 Sach Tak Patrika News “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 📍 रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News, जबलपुर,1
- खुद को शेर समझने वाला चूहे की तरह डर कर माफी मांगने लगा।1
- https://youtu.be/4BIkHHVTWR0?si=ue7CflrviErcYCce बिछिया थाना द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिला रीवा म.प्र. शासन प्रशासन द्वारा प्लाटिंग डीलरों को दिया जा रहा बढ़ावा इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही आवेदक के कब्जे पट्ट की जमीन पर आरोपी परमेन्द्र सिंह उर्फ अंटू सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी व उनके अन्य साथ व कई मजदूर लेकर आवेदक के स्थित ग्राम जोरी, तहः हुजूर, जिला-रीवा म.प्र. की आराजी नं. 268 में अवैध रूप से पटिया पत्थर व तार से बाउन्ड्री को उखाड़कर अवैध कब्जा करने के सबंध में कार्यवाही किये जाने यह कि आवेदक विष्णु कुमार दुबे पिता श्री स्व. चिन्तामणि दुबे निवासी ग्राम जोरी तह. हुजूर, थाना बिछिया जिला रीवा म.प्र. का निवासी है। आवेदक उक्त भूमि खेती बाड़ी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है तथा आवेदक के उक्त पुस्तैनी जमीन पर आरोपी परमेन्द्र सिंह उर्फ अंटू सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी व उनके अन्य साथ व कई मजदूर लेकर आवेदक के स्थित ग्राम जोरी, तह. हुजूर, जिला- रीवा म.प्र. की आराजी नं. 268 में अवैध रूप से मेरे पटिया पत्थर व तार को उखाड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा आरोपी द्वारा यह कहा जाता है कि आज के बाद इस जमीन पर कदम नहीं रखोगे नहीं तो तुम लोगो की लाश यहां से जायेगी। अभि.गण परमेन्द्र उर्फ अंटू सिंह जो कि प्रापर्टी डीलर है तथा दिनांक 06.12.2025 को समय 10.00 बजे सुबह करीब मेरी #breakingnews #news #rewanews #latestnews #viralvideo #hindinews #madhyapradeshnews #रीवा #बिछिया_थाना #अवैध_कब्जा #पट्टे_की_जमीन #भूमि_माफिया #प्रॉपर्टी_डीलर #कानून_व्यवस्था #न्याय_की_मांग #पीड़ित_किसान #पुलिस_निष्क्रियता #प्रशासन_जवाबदेह #रीवा_न्यूज़ #मध्यप्रदेश #भूमि_विवाद #अपराध_समाचार1
- *मवई ब्लॉक की 52 पंचायत—एक भी जगह सुचारू नल-जल व्यवस्था नही* *एक किलोमीटर दूर झिरिया से पानी लाने मजबूर ग्रामीण—बारिश में पानी पूरी तरह गंदा #pro #मंडला #facebookreel #mandala #FacebookPage #news PRO Jansampark Mandla1