ब्रेकिंग न्यूज़ लकड़ी माफियाओ का आतंक नहीं रुक रहा प्रशासन के डर से वन विभाग की उदासीनता का एक और उदहारण देखने को मिला दिन दहाड़े लकड़ी मफिया ट्रेक मे लकड़ी लोड कर रहे वन विभाग मस्त मस्ती मे पूरी तरह जनपद जालौन मे लकड़ी माफिया हावी हो गए वन विभाग के आगे लगता अब तो वन अधिकारी सर्दी मे रजाई छोड़ने का मन नहीं कर रहे तभी लकड़ी माफिया सर्दी का पूरा फायदा ले रहे है सरकारी जंगलो से दूसरी जगह बनाएं रहते है अड्डी वही से बड़ी मात्रा मे करते लकड़ी लोड लेकिन वन अधिकारियो से पूछो की आपके कार्य क्षेत्र मे हो रहा अबैध करोबार तो अधिकारी बड़ी हुङक से कहते ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा आज मिडिया के कैमरे मे कैद हो गया लकड़ी माफियाओ का ट्रेक लोड होती लकड़ी का विडिओ उच्च अधिकारी को धोखा देकर हो रहा लकड़ी का अबैध कारोबार बड़े पैमाने पर वही सिरसा थाना क्षेत्र मे तरसौर रोड पर एक ट्रक लकड़ी नीम व बेरी की बड़ी मात्रा मे लोड हो रही थीं अब देखना होगा की कानूनी कार्यवाही होंगी या हमेशा यूँही रहेगा लकड़ी माफिआयों का आतंक लकड़ी माफिया का नाम भी आया सामने शेष खबर अगले अंक मे खबर विस्तार से,,,,,,,,,,
ब्रेकिंग न्यूज़ लकड़ी माफियाओ का आतंक नहीं रुक रहा प्रशासन के डर से वन विभाग की उदासीनता का एक और उदहारण देखने को मिला दिन दहाड़े लकड़ी मफिया ट्रेक मे लकड़ी लोड कर रहे वन विभाग मस्त मस्ती मे पूरी तरह जनपद जालौन मे लकड़ी माफिया हावी हो गए वन विभाग के आगे लगता अब तो वन अधिकारी सर्दी मे रजाई छोड़ने का मन नहीं कर रहे तभी लकड़ी माफिया सर्दी का पूरा फायदा ले रहे है सरकारी जंगलो से दूसरी जगह बनाएं रहते है अड्डी वही से बड़ी मात्रा मे करते लकड़ी लोड लेकिन वन अधिकारियो से पूछो की आपके कार्य क्षेत्र मे हो रहा अबैध करोबार तो अधिकारी बड़ी हुङक से कहते ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा आज मिडिया के कैमरे मे कैद हो गया लकड़ी माफियाओ का ट्रेक लोड होती लकड़ी का विडिओ उच्च अधिकारी को धोखा देकर हो रहा लकड़ी का अबैध कारोबार बड़े पैमाने पर वही सिरसा थाना क्षेत्र मे तरसौर रोड पर एक ट्रक लकड़ी नीम व बेरी की बड़ी मात्रा मे लोड हो रही थीं अब देखना होगा की कानूनी कार्यवाही होंगी या हमेशा यूँही रहेगा लकड़ी माफिआयों का आतंक लकड़ी माफिया का नाम भी आया सामने शेष खबर अगले अंक मे खबर विस्तार से,,,,,,,,,,
- Post by Journalists2
- संदलपुर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, हिंदू संगठनों की आपत्ति पर पुलिस ने शुरू की जांच मंगलपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में कस्बे का एक युवक आपत्तिजनक व उकसाने वाली भाषा का प्रयोग करते हुए हिंदू समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी करता नजर आ रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। वीडियो के सामने आते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करा दिया गया। इस संबंध में मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बुधवार को करीब 10बजे बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो पोस्ट करने वाला युवक वर्तमान में कस्बे से बाहर है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।1
- 36 घंटे में गिरफ्तारी, लाइसेंसी रिवॉल्वर से दोस्त ने मारी गोली औरैया नलकूप ऑपरेटर हत्याकांड में पुलिस ने मात्र 36 घंटे में मुख्य आरोपी ओमजी गुप्ता को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर अनूप गुप्ता के नाम दर्ज। दोस्ती में कहासुनी ने जानलेवा रूप ले लिया।1
- हरिओम तिवारी2
- पहले आयें पहले पायें फिल्म "पंचनद के नायक" में अपने अभिनय/कला की प्रतिभा से बनायें अपनी क्षेत्र से लेकर उच्च स्तरीय नायक की भूमिका पहिचान कॉल करें -: 9758244561, 94124441742
- *नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया व अपर पुलिस अधीक्षक ओरैया द्वारा थाना दिबियापुर पुलिस फोर्स के साथ थाना दिबियापुर औरैया क्षेत्रांतर्गत पैदल भ्रमण/गस्त कर आम-जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। नये वर्ष की शुभकामनायें दी गई।*3
- रिपोर्ट सुनील (भीम राजावत) Mo-9628800458 स्थान - उरई- जिला जालौन स्लग -जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 81.824 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख की खेप बरामद जालौन। पुलिस महानिदेशक के निर्देश और अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जालौन के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली उरई पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) थाना बाराबंकी की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 81 किलो 824 ग्राम नाजायज गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया है। इसके साथ ही एक अल्टो 800 कार और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इगलासपुरा चौराहे के पास हुई गिरफ्तारी दिनांक 30 दिसंबर 2025 को अपराध नियंत्रण और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इगलासपुरा चौराहे के पास से दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकुर उर्फ पवन शिवहरे (35 वर्ष) और श्याम शिवहरे (40 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश शिवहरे, निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर, हनुमान चबूतरा के पास, कोतवाली उरई, जनपद जालौन के रूप में हुई है। पूछताछ में किया सनसनीखेज खुलासा पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गांजा सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे। इस अवैध धंधे से होने वाली कमाई को वे अपने शौक पूरे करने और पुराने मुकदमों की पैरवी में खर्च करते थे। घटना के समय दोनों भाई अल्टो कार में गांजा भरकर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस चेकिंग में पकड़े गए। मुकदमा दर्ज, वाहन सीज इस संबंध में कोतवाली उरई में मु.अ.सं. 748/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद अल्टो 800 कार (रजिस्ट्रेशन संख्या UP92 AM 1146) को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही मारपीट, आबकारी और NDPS एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अन्य जनपदों और थानों से भी उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई को अंजाम देने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई मय टीम और एएनटीएफ टीम जिला बाराबंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।2
- हरिओम तिवारी की तरफ से नए वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं यह साल आपका मंगल में हो जय माता की जय खाटू श्याम की राधा रानी की जय हो साइन बाबा की जय हो भोले बाबा की जय हो वैष्णो मैया की जय हो गणेश भगवान की जय हो बजरंगबली की जय हो बागेश्वर धाम की जय हो गंगा मैया की जय हो जमुना मैया की जय हो सभी माता की जय हो गौ माता की जय हो भारत माता की जय हो सभी सभी देवी देवताओं की जय हो 🌹🌹🌹🌹🌹🌺🌹🌹🌹1
- सिकंदरा में भीषण सर्दी व घना कोहरा, हाईवे पर पुलिस ने चलाया रात्रि सतर्कता अभियान, वाहन चालकों को किया गया सचेत, पुलिस वाहन से अनाउंसमेंट कानपुर देहात जिले में इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने तथा वाहन चलाते समय लाइट जलाकर चलने की अपील की है। इसी क्रम में सिकंदरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कानपुर–औरैया नेशनल हाईवे पर सूर्या ढाबा के पास मंगलवार की रात करीब 11 बजे क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सिकंदरा थाना पुलिस द्वारा पुलिस वाहन से घने कोहरे के चलते सतर्क रहने की अनाउंसमेंट कराई गई। पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।1