Shuru
Apke Nagar Ki App…
Dilip verma
Vicky Dewangan
Dilip verma
More news from Raipur and nearby areas
- https://youtube.com/shorts/ZGutcXKHGio?si=tRXLB0J3wzZIeQTk तिल्दा नेवरा ओवरब्रिज निर्माण बना विवाद का कारण1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- यह पत्रकार है: प्रेस क्लब बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली में पूर्व शिकायत में आवेदन लंबित है1
- बलौदाबाजार पलारी में अब एक शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर होगी कार्यवाही - BMO डा.पंकज वर्मा..1
- भारत महान2
- चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1