*लोक अदालत का यही है सार ना किसी की जीत ना किसी की हार की भावना से आयोजित हुई लोक अदालत* *लोक अदालत में बरसे अवार्ड-4 करोड़ 20 लाख 86 हजार 327 रुपयों के अवार्ड 292 प्रकरणों में हुए पारित* *केकडी 22 दिसम्बर (पवन राठी)* *लोक अदालत का यही है सार ना किसी की जीत ना किसी की हार की* *भावना से रविवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया।* *प्रथम बैंच के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2*केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा एवं सदस्य श्री फरीद खान, पैनल अधिवक्ता रहे।* *द्वितीय बैच के अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, केकड़ी शुभम गुप्ता एवं सदस्य श्री मुकेश गढ़वाल, पैनल अधिवक्ता रहे तथा राजस्व प्रकरणों के लिये सदस्य उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी रहे।* *प्रथम बैंच द्वारा न्यायालय एडीजे-1 केकड़ी तथा एडीजे-2 केकड़ी के कुल71 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ, जिनमें कुल** *2,066,1200 /- रुपये अक्षरे दो करोड़ छियासठ लाख एक हजार दौ सो रुपये के अवार्ड पारित किये गये* *तथा बैंकों एवं ए.वी.एन.एल. के प्री-लिटिगेशन के 53 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,जिसमें कुल अवार्ड राशि 5805230 /- रुपये अक्षरे* *अठावन लाख पांच हजार दो सौतीस रुपये राशि के अवार्ड पारित किये गये।* *द्वितीय बैंच द्वारा न्यायालय एसीजेएम - 1 केकड़ी, एसीजेएम -2 केकड़ी व जे.एम. केकड़ी के कुल 218 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ जिनमें कुल 9680897/- अक्षरे छियानवे लाख अस्सी हजार आठ सौ सतानवे रुपये के अवार्ड पारित किये गये।* *द्वितीय बैंच द्वारा जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टरकेकड़ी, उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय, सावर, तहसील केकड़ी, भिनाय, सावर के कुल 13425 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 165 अन्य लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।* *इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव जितेंद्र लखारा तथा केकड़ी* *न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारीगण आशाराम कुमावत, सुश्री निधि गौतम, श्रीमती निशा कुमावत, अमित सिंह, महावीर* *सिंह, चंदन कुमार गुर्जर, संजीव* *चौधरी, शिवराम कीर, अब्दुल* *मजीद ने लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया* *एवं होमगार्ड सागर वैष्णव,देवराज, दिलखुश साहू, मुकेश चावला, श्री सत्यनारायण गोवर्धन का सहयोग भी सराहनीय रहा।* *अधिवक्तागण में पैनल लॉयर एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन केकड़ी मनोज कुमार आहूजा, एडवोकेट हेमंत जैन, हनुमान प्रसाद शर्मा, श्री परवेज नकवी मुकेश शर्मा, भैरू सिंह राठौड, भावेश तातेड़ ने पक्षकारों के मध्य राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को निस्तारित करने के लिये प्रेरित किया।*
*लोक अदालत का यही है सार ना किसी की जीत ना किसी की हार की भावना से आयोजित हुई लोक अदालत* *लोक अदालत में बरसे अवार्ड-4 करोड़ 20 लाख 86 हजार 327 रुपयों के अवार्ड 292 प्रकरणों में हुए पारित* *केकडी 22 दिसम्बर (पवन राठी)* *लोक अदालत का यही है सार ना किसी की जीत ना किसी की हार की* *भावना से रविवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया।* *प्रथम बैंच के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2*केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा एवं सदस्य श्री फरीद
खान, पैनल अधिवक्ता रहे।* *द्वितीय बैच के अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, केकड़ी शुभम गुप्ता एवं सदस्य श्री मुकेश गढ़वाल, पैनल अधिवक्ता रहे तथा राजस्व प्रकरणों के लिये सदस्य उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी रहे।* *प्रथम बैंच द्वारा न्यायालय एडीजे-1 केकड़ी तथा एडीजे-2 केकड़ी के कुल71 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ, जिनमें कुल** *2,066,1200 /- रुपये अक्षरे दो करोड़ छियासठ लाख एक हजार दौ सो रुपये के अवार्ड पारित किये गये* *तथा बैंकों एवं ए.वी.एन.एल. के प्री-लिटिगेशन के 53 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,जिसमें कुल अवार्ड राशि 5805230 /- रुपये अक्षरे* *अठावन लाख पांच हजार दो सौतीस रुपये राशि के अवार्ड
पारित किये गये।* *द्वितीय बैंच द्वारा न्यायालय एसीजेएम - 1 केकड़ी, एसीजेएम -2 केकड़ी व जे.एम. केकड़ी के कुल 218 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ जिनमें कुल 9680897/- अक्षरे छियानवे लाख अस्सी हजार आठ सौ सतानवे रुपये के अवार्ड पारित किये गये।* *द्वितीय बैंच द्वारा जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टरकेकड़ी, उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय, सावर, तहसील केकड़ी, भिनाय, सावर के कुल 13425 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 165 अन्य लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।* *इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव जितेंद्र लखारा तथा केकड़ी* *न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारीगण आशाराम कुमावत, सुश्री निधि गौतम, श्रीमती
निशा कुमावत, अमित सिंह, महावीर* *सिंह, चंदन कुमार गुर्जर, संजीव* *चौधरी, शिवराम कीर, अब्दुल* *मजीद ने लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया* *एवं होमगार्ड सागर वैष्णव,देवराज, दिलखुश साहू, मुकेश चावला, श्री सत्यनारायण गोवर्धन का सहयोग भी सराहनीय रहा।* *अधिवक्तागण में पैनल लॉयर एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन केकड़ी मनोज कुमार आहूजा, एडवोकेट हेमंत जैन, हनुमान प्रसाद शर्मा, श्री परवेज नकवी मुकेश शर्मा, भैरू सिंह राठौड, भावेश तातेड़ ने पक्षकारों के मध्य राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को निस्तारित करने के लिये प्रेरित किया।*
- *लोक अदालत का यही है सार ना किसी की जीत ना किसी की हार की भावना से आयोजित हुई लोक अदालत* *लोक अदालत में बरसे अवार्ड-4 करोड़ 20 लाख 86 हजार 327 रुपयों के अवार्ड 292 प्रकरणों में हुए पारित* *केकडी 22 दिसम्बर (पवन राठी)* *लोक अदालत का यही है सार ना किसी की जीत ना किसी की हार की* *भावना से रविवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया।* *प्रथम बैंच के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2*केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा एवं सदस्य श्री फरीद खान, पैनल अधिवक्ता रहे।* *द्वितीय बैच के अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, केकड़ी शुभम गुप्ता एवं सदस्य श्री मुकेश गढ़वाल, पैनल अधिवक्ता रहे तथा राजस्व प्रकरणों के लिये सदस्य उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी रहे।* *प्रथम बैंच द्वारा न्यायालय एडीजे-1 केकड़ी तथा एडीजे-2 केकड़ी के कुल71 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ, जिनमें कुल** *2,066,1200 /- रुपये अक्षरे दो करोड़ छियासठ लाख एक हजार दौ सो रुपये के अवार्ड पारित किये गये* *तथा बैंकों एवं ए.वी.एन.एल. के प्री-लिटिगेशन के 53 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,जिसमें कुल अवार्ड राशि 5805230 /- रुपये अक्षरे* *अठावन लाख पांच हजार दो सौतीस रुपये राशि के अवार्ड पारित किये गये।* *द्वितीय बैंच द्वारा न्यायालय एसीजेएम - 1 केकड़ी, एसीजेएम -2 केकड़ी व जे.एम. केकड़ी के कुल 218 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ जिनमें कुल 9680897/- अक्षरे छियानवे लाख अस्सी हजार आठ सौ सतानवे रुपये के अवार्ड पारित किये गये।* *द्वितीय बैंच द्वारा जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टरकेकड़ी, उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय, सावर, तहसील केकड़ी, भिनाय, सावर के कुल 13425 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 165 अन्य लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।* *इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव जितेंद्र लखारा तथा केकड़ी* *न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारीगण आशाराम कुमावत, सुश्री निधि गौतम, श्रीमती निशा कुमावत, अमित सिंह, महावीर* *सिंह, चंदन कुमार गुर्जर, संजीव* *चौधरी, शिवराम कीर, अब्दुल* *मजीद ने लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया* *एवं होमगार्ड सागर वैष्णव,देवराज, दिलखुश साहू, मुकेश चावला, श्री सत्यनारायण गोवर्धन का सहयोग भी सराहनीय रहा।* *अधिवक्तागण में पैनल लॉयर एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन केकड़ी मनोज कुमार आहूजा, एडवोकेट हेमंत जैन, हनुमान प्रसाद शर्मा, श्री परवेज नकवी मुकेश शर्मा, भैरू सिंह राठौड, भावेश तातेड़ ने पक्षकारों के मध्य राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को निस्तारित करने के लिये प्रेरित किया।*4
- خواجہ غریب نواز1
- जयपुर: 8 लोग जिंदा जले, 60 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख, अजमेर-हाइवे किया बंद! *जयपुर:* राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। वहीं, 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।1
- KʜWAJAJɪ🌏🙏 aaliya_chishty_07 zeba_chishty_07 ali #reelitfeelit #urdu #urdupoetry #reelkarofeelkaro #allah #islam #muslim #sunni #alhamdulillah #islamic #reels #subhanallah #instagramreels #khwaja #madinah #reelsinstagram #mumbai #india #instagram #trending #ajmer #ajmersharif #foryou #mashallah #islamicpost #video #kgn #viral #lovers aaliyachishty071