Shuru
Apke Nagar Ki App…
पदम सिहं
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर तकनीक, तत्परता और मानवीय पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण – सागर पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम की पैनी नजर और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में खोया कीमती लैपटॉप सुरक्षित बरामद। BY MP15NEWSmpcg नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 07879797484 तकनीक, तत्परता और मानवीय पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण – सागर पुलिस सागर | दिनांक 18 जनवरी 2026 सागर पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम की सतर्क निगरानी प्रणाली, तकनीकी दक्षता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के त्वरित निर्देशन के परिणामस्वरूप एक ग्राम रोजगार सहायक का अत्यंत कीमती लैपटॉप एवं महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज सुरक्षित रूप से बरामद कर उन्हें वापस सौंपे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल आठिया, ग्राम रोजगार सहायक, भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने चार अन्य साथियों के साथ सागर लौट रहे थे। दिनांक 17/01/2026 की रात्रि लगभग 02:03 बजे, राजघाट चौराहे पर वाहन से उतरते समय उन्होंने अपना लैपटॉप बैग एवं जैकेट फुटपाथ पर स्थित ब्रैंच पर रख दिया। आपसी भ्रम के कारण सामान वहीं छूट गया, जिसकी जानकारी उन्हें तत्काल नहीं हो सकी। दूसरे दिन शाम को स्मरण आने पर साथियों से पूछताछ की गई, परंतु लैपटॉप किसी के पास नहीं मिला। पूरे दिन प्रयास के बावजूद जब लैपटॉप का पता नहीं चला, तब थाना गोपालगंज में प्रधान आरक्षक अनिल प्रभाकर को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके को संपूर्ण जानकारी फोन के माध्यम से अवगत कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान को लैपटॉप खोजने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान द्वारा महिला प्रधान आरक्षक रेखा रजक,आरक्षक योगेश ठाकुर के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। लगातार 4 घण्टे के प्रयासों एवं सूक्ष्म विश्लेषण के दौरान धुंधली फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि किसी व्यक्ति द्वारा सुबह 6 बजे उसी स्थान से लैपटॉप उठाकर पास की चाय की दुकान पर सुरक्षित रखने हेतु दिया गया है। इस महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर थाना गोपालगंज से चीता मोबाइल को कंट्रोल रूम बुलाया गया, जिसमें आरक्षक चंद्रकांत एवं आरक्षक नेकराम ड्यूटी पर तैनात थे। टीम को तत्काल चिन्हित स्थान पर रवाना किया गया। चाय दुकानदार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सुबह एक ऑटो चालक लैपटॉप उठाकर उसकी दुकान पर सुरक्षित रखने हेतु दे गया था, जिसे उसने पूरी ईमानदारी से संभालकर रखा। पुलिस टीम द्वारा लैपटॉप को सुरक्षित कब्जे में लेकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर लाया गया, जहां संबंधित व्यक्ति अतुल आठिया को बुलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके द्वारा उनका लैपटॉप, बैग एवं सभी आवश्यक शासकीय दस्तावेज पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में सुपुर्द किए गए। लैपटॉप प्राप्त होने पर अतुल ने बताया कि लैपटॉप में मौजूद डाटा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य था, जिसकी कीमत लैपटॉप से भी कहीं अधिक थी, साथ ही बैग में आवश्यक कार्यालयीन दस्तावेज भी रखे हुए थे। उन्होंने सागर पुलिस, विशेषकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके श्री लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में, उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान एवं प्रधान आरक्षक रेखा रजक,(थाना ट्रैफिक)आरक्षक योगेश ठाकुर द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ से की गई, जो सागर पुलिस की तकनीक-आधारित, संवेदनशील एवं भरोसेमंद पुलिसिंग का सशक्त उदाहरण है।1
- खबर का बड़ा असर : राजश्री गुटखा के नाम पर वसूली करने वाले ड्राइवर की सेवा समाप्त रायसेन में जननी एक्सप्रेस की फ्री सेवा में वसूली का वीडियो सामने आते ही बड़ा एक्शन। मरीज के परिजन से पैसे मांगते ड्राइवर की सेवाएं तत्काल समाप्त। kesri news की खबर का असर—प्रशासन सख्त, वसूली बर्दाश्त नहीं।1
- 👌👌👌👌👌🙏🙏🙏1
- सोहागपुर में युवक कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली पर रोक लगाने, ट्राली के पीछे रेडियम की अनिवार्यता करने जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके एव शहर में बढ़ती चोरियों पर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार शाम 4:00 के लगभग ज्ञापन दिया गया। युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष ऋषभ दीक्षित ने बताया शनिवार रात तीन नाबालिग स्कूली छात्रो की ओवरलोड ट्राली से टकराने पर दुखद मृत्यु होगयी थी। क्षेत्र में हजारो ओवर लोड बिना रेडियम की ट्रेक्टर ट्रालिया दौड़ रही है जोकि रात में पीछे से आसानी से नज़र नहीं आती है । ऐसे ओवर लोड वाहनो पर रोक लगायी जाए और ट्रालियो के पीछे रेडियम या इंडिकेटर लाइट की अनिवार्यता की जाए। वही नगर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की बार जाता है बढ़ती जा रहे हैं इसकी रोकथाम के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि चोरी की घटनाएं रुक सके। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- नरसिंहपुर - बरमान मेला जा रहा मालवाहक बरमान चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलटा 4 से 5 घायलों का जिला अस्पताल में किया जा रहा उपचार1
- विधायक भूपेंद्र सिंह ने नर्मदा मैया से मांगा आशीर्वाद1
- बीती रात सोहागपुर के रामप्रसाद वार्ड के कई घरों में चोरों ने चोरी का किया प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आए सामने सोहागपुर नगर के रामप्रसाद वार्ड में बीती रात कई घरों में चोरी करने का प्रयास किया है। यह घटना बीती देर रात दो से तीन बजे के बीच के लगभग की है। चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसते कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार लोग जिनमें से एक चोर के हाथ में टार्च और एक के हाथ में झोला रखा हुआ है यह सुनसान सड़क पर चलते हुए एक घर का गेट खोलकर उसके अंदर घुसे और चोरी का प्रयास कर रहे हैं। परंतु वह किसी भी घर में चोरी करने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी लगते ही पूरे नगर में भय का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर रविवार के लगभग वार्ड वासियों द्वारा पुलिस थाने मैं आवेदन देकर चोरों को पड़कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।1
- नरसिंहपुर - शंकराचार्य जी के साथ हुई अभद्रता को लेकर नरसिंह मंदिर में हुआ सर्व समाज की बैठक का आयोजन1
- जिले में चल रही खेलो खेलो एमपी प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल ग्राउंड पुलिस लाइन पर आज जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें बालक वर्ग में नर्मदापुरम सुहागपुर एवं पिपरिया की टीमों ने भाग लिया इन तीनों टीमों के बीच लिक पद्धति से मैच कराकर संभागीय प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम जिले की टीम का चयन किया गया पहले मैच में नर्मदा पुरम ने सुहागपुर को 5 0 से हराया दूसरे मैच में आज सोमवार को शाम 4:00 बजे पिपरिया ने सुहागपुर को तीन गोल से हराया तीसरा मैच होशंगाबाद एवं पिपरिया के बीच दो दो गोल से बराबर रहा वहीं बालिका वर्ग में अलग-अलग ब्लॉक से ट्रायल के माध्यम से चयनित होकर बालिकाओं की टीम का चयन किया गया आज प्रतियोगिता में जिला फुटबाल संघ सचिव दीपक परदेसी ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया ब्लॉक समन्वयक पिपरिया प्रीतम पुरबिया, चंदा मिश्रा एवं पैरामाउंट क्लब के विजय पुरोहित विशेष रूप से मौजूद थे प्रतियोगिता में निर्णायक जयदेव द्विवेदी थे1