बीती रात सोहागपुर के रामप्रसाद वार्ड के कई घरों में चोरों ने चोरी का किया प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आए सामने बीती रात सोहागपुर के रामप्रसाद वार्ड के कई घरों में चोरों ने चोरी का किया प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आए सामने सोहागपुर नगर के रामप्रसाद वार्ड में बीती रात कई घरों में चोरी करने का प्रयास किया है। यह घटना बीती देर रात दो से तीन बजे के बीच के लगभग की है। चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसते कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार लोग जिनमें से एक चोर के हाथ में टार्च और एक के हाथ में झोला रखा हुआ है यह सुनसान सड़क पर चलते हुए एक घर का गेट खोलकर उसके अंदर घुसे और चोरी का प्रयास कर रहे हैं। परंतु वह किसी भी घर में चोरी करने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी लगते ही पूरे नगर में भय का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर रविवार के लगभग वार्ड वासियों द्वारा पुलिस थाने मैं आवेदन देकर चोरों को पड़कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बीती रात सोहागपुर के रामप्रसाद वार्ड के कई घरों में चोरों ने चोरी का किया प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आए सामने बीती रात सोहागपुर के रामप्रसाद वार्ड के कई घरों में चोरों ने चोरी का किया प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आए सामने सोहागपुर नगर के रामप्रसाद वार्ड में बीती रात कई घरों में चोरी करने का प्रयास किया है। यह घटना बीती देर रात दो से तीन बजे के बीच के लगभग की है। चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसते कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार लोग जिनमें से एक चोर के हाथ में टार्च और एक के हाथ में झोला रखा हुआ है यह सुनसान सड़क पर चलते हुए एक घर का गेट खोलकर उसके अंदर घुसे और चोरी का प्रयास कर रहे हैं। परंतु वह किसी भी घर में चोरी करने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी लगते ही पूरे नगर में भय का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर रविवार के लगभग वार्ड वासियों द्वारा पुलिस थाने मैं आवेदन देकर चोरों को पड़कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
- आज जिला जनसंपर्क से शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की विधायक स्वेच्छानुदान निधि से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 55 व्यक्तियों को इलाज हेतु 3 लाख 22 हजार रुपए की सहायता राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक स्वेच्छानुदान निधि से इलाज हेतु तहसील पिपरिया अंतर्गत राज गोस्वामी, अरविंद कुशवाहा, कुंदन सिंह को चार-चार हजार रुपए की चिकित्सा/शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार तहसील बनखेड़ी अंतर्गत सुखदेव उइके, मांगीलाल धुर्वे, अक्षय चौधरी, राज मेहर, लीलाबाई कपाड़िया, आरती किरार, सुषमा बाई ठाकुर, तहसील पिपरिया अंतर्गत सत्यनारायण रघुवंशी, ललित राय, विनीत विश्वकर्मा, नीरज रघुवंशी, महेंद्र सिंह, सविता रघुवंशी, रोशनी, राजू कहार, वर्षा, तुलसी साहू, सीमा बाई, मनोज, छाया, अनिकेत राय, अनीता, कविता कहार, सुखराम अहिरवार, मीना बाथरे, नगर पालिका बनखेड़ी अंतर्गत मधु लता नामदेव, रामप्यारी साहू, अरुण यादव, श्याम यादव, नगर पालिका परिषद पिपरिया अंतर्गत लक्ष्मी कहार, मुन्नी बाई, कामाक्षी नायडू, कविता सोनी, शालिनी अहिरवार, निधि सोनी, ऋतिक भार्गव, पूर्वा तोरणिया, कलाबाई रघुवंशी, सोनू सोनी, पूनम त्रिवेदी, आकाश त्रिवेदी, यशोदा बाथरे को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। तहसील पिपरिया अंतर्गत कीर्ति सोनी, रोहित, देवेंद्र विश्वकर्मा, आनंद कुमार, दिनेश कुमार, अंकित, विवेक कहार, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रीति, पुष्पा पटेल को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 0001
- खबर का बड़ा असर : राजश्री गुटखा के नाम पर वसूली करने वाले ड्राइवर की सेवा समाप्त रायसेन में जननी एक्सप्रेस की फ्री सेवा में वसूली का वीडियो सामने आते ही बड़ा एक्शन। मरीज के परिजन से पैसे मांगते ड्राइवर की सेवाएं तत्काल समाप्त। kesri news की खबर का असर—प्रशासन सख्त, वसूली बर्दाश्त नहीं।1
- सिलवानी-बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित 'सांसद खेल महोत्सव' क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन देखिए सिर्फ DD NEWS MP दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर रायसेन जिला संवाददाता विनीत माहेश्वरी 99813223431
- भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा कंपनी भारत के बेरोजगार युवा को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कैंप लगाया जा रहा है जिला रायसेन दिनांक 12/01/2026 से 22/01/2025 तक कैंप रहेगा किसी भी जिला हो किसी भी राज्य का अप्लाई कर सकता है जब 100% मिलेगी दिए गए नंबर पर संपर्क करें 90091680794
- ग्राम पंचायत खेड़ी सावलीगढ़ की हल्की सोच के कारण धर्म प्रेमी बंधुओ को होना पड़ा परेशान लगातार 21 वर्ष से भागवत कथा का आयोजन करते आ रहे चिंतामणि दरबार का आज कलश यात्रा का कार्यक्रम था यह कार्यक्रम तय सुधा था इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ ने गांव में साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जबकि यह कार्य लोगों के हित में था इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में आज इस मार्ग पर नाली साफ करना यह एक प्रश्न चिन्ह ग्राम पंचायत पर जरूर लगता है की क्या आज ही के दिन नाली की सफाई करना था यह कार्य एक दिन बाद भी किया जा सकता था ग्राम के सामाजिक जीत बंधुओ ने इस गलत कार्य के लिए ग्राम पंचायत को भला बुरा कहां2
- नरसिंहपुर - माघ मेला में शंकराचार्य जी के साथ अभद्रता और शिष्यों के साथ मारपीट का नरसिंहपुर जिला कांग्रेस ने किया विरोध यूपी सरकार का फूका पुतला जमकर की नारेबाजी1
- बीती रात हुई दुर्घटना में तीन नाबालिक बालकों की मौत के मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज सोहागपुर में बीती रात चौधरी पेट्रोल पंप माय सिटी के पास में रोड पर नीले रंग का स्वराज 744 XT कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05 ZG 3634 के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक में बिना किसी संकेतक के ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा कर दिया था जिसमें धान भरी हुई थी। उक्त ट्रैक्टर में बीती रात ग्राम आमदेही निवासी मनु राज पिता प्रवीण रघुवंशी 15 वर्ष,अश्विन पिता ललित रघुवंशी 15 वर्ष एवं शिव पिता रामेश्वर रघुवंशी 14 वर्ष जो अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 05 ZJ 3240 पर सोहागपुर से घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे तरफ से टकराने से सिर में आई चोटों के कारण तीनों नाबालिग बालको की मृत्यु हो गई थी जिस पर धारा 106 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत होने से ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही आज रविवार को मृत बालको का पंचनामा पीएम आदि की कार्यवाही की गई l प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान ट्रैक्टर चालक के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।1
- पिपरिया के केशव बस्ती डीजल वाला में रविवार को 2:00 बजे एक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया इसमें सकल हिंदू समाज और मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई1
- “यहाँ भाषण नहीं, मैदान ने तालियाँ बटोरी—सिलवानी में खेल बना सियासत से बड़ा, रायसेन जिले की सिलवानी–बेगमगंज में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। क्रिकेट और कबड्डी में विजेताओं को लाखों के पुरस्कार दिए गए। ✅FOLLOW | ⏏️SHARE |✍️COMMENT |👍LIKE1