Shuru
Apke Nagar Ki App…
धर्म प्रेमी बंधुओ को गंदगी से होकर निकलना पड़ा कलश यात्रा ग्राम पंचायत खेड़ी सावलीगढ़ की हल्की सोच के कारण धर्म प्रेमी बंधुओ को होना पड़ा परेशान लगातार 21 वर्ष से भागवत कथा का आयोजन करते आ रहे चिंतामणि दरबार का आज कलश यात्रा का कार्यक्रम था यह कार्यक्रम तय सुधा था इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ ने गांव में साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जबकि यह कार्य लोगों के हित में था इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में आज इस मार्ग पर नाली साफ करना यह एक प्रश्न चिन्ह ग्राम पंचायत पर जरूर लगता है की क्या आज ही के दिन नाली की सफाई करना था यह कार्य एक दिन बाद भी किया जा सकता था ग्राम के सामाजिक जीत बंधुओ ने इस गलत कार्य के लिए ग्राम पंचायत को भला बुरा कहां
Rajesh Sable
धर्म प्रेमी बंधुओ को गंदगी से होकर निकलना पड़ा कलश यात्रा ग्राम पंचायत खेड़ी सावलीगढ़ की हल्की सोच के कारण धर्म प्रेमी बंधुओ को होना पड़ा परेशान लगातार 21 वर्ष से भागवत कथा का आयोजन करते आ रहे चिंतामणि दरबार का आज कलश यात्रा का कार्यक्रम था यह कार्यक्रम तय सुधा था इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ ने गांव में साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जबकि यह कार्य लोगों के हित में था इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में आज इस मार्ग पर नाली साफ करना यह एक प्रश्न चिन्ह ग्राम पंचायत पर जरूर लगता है की क्या आज ही के दिन नाली की सफाई करना था यह कार्य एक दिन बाद भी किया जा सकता था ग्राम के सामाजिक जीत बंधुओ ने इस गलत कार्य के लिए ग्राम पंचायत को भला बुरा कहां
- Rajesh Sableबैतूल नगर, बैतूल, मध्य प्रदेश🙏4 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोभापुर में रविवार रात 7:30 बजे के लगभग एक बस क्रमांक MP 04 PA 2120 में बैठे यात्रियों एवं बस कंडक्टर और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। सूत्रों ने बताया कि जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्रियों से मारपीट की जिससे दो से तीन लोग यात्री हो गए। ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों बस को ग्राम शोभापुर के रामलीला मैदान के पास छोड़कर भाग गए। बस में विवाद होते देखा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर के भागने के बाद बस शोभापुर चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस विवाद का कारण जानने का प्रयास और मामले की जांच की कर रही है।1
- आज जिला जनसंपर्क से शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की विधायक स्वेच्छानुदान निधि से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 55 व्यक्तियों को इलाज हेतु 3 लाख 22 हजार रुपए की सहायता राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक स्वेच्छानुदान निधि से इलाज हेतु तहसील पिपरिया अंतर्गत राज गोस्वामी, अरविंद कुशवाहा, कुंदन सिंह को चार-चार हजार रुपए की चिकित्सा/शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार तहसील बनखेड़ी अंतर्गत सुखदेव उइके, मांगीलाल धुर्वे, अक्षय चौधरी, राज मेहर, लीलाबाई कपाड़िया, आरती किरार, सुषमा बाई ठाकुर, तहसील पिपरिया अंतर्गत सत्यनारायण रघुवंशी, ललित राय, विनीत विश्वकर्मा, नीरज रघुवंशी, महेंद्र सिंह, सविता रघुवंशी, रोशनी, राजू कहार, वर्षा, तुलसी साहू, सीमा बाई, मनोज, छाया, अनिकेत राय, अनीता, कविता कहार, सुखराम अहिरवार, मीना बाथरे, नगर पालिका बनखेड़ी अंतर्गत मधु लता नामदेव, रामप्यारी साहू, अरुण यादव, श्याम यादव, नगर पालिका परिषद पिपरिया अंतर्गत लक्ष्मी कहार, मुन्नी बाई, कामाक्षी नायडू, कविता सोनी, शालिनी अहिरवार, निधि सोनी, ऋतिक भार्गव, पूर्वा तोरणिया, कलाबाई रघुवंशी, सोनू सोनी, पूनम त्रिवेदी, आकाश त्रिवेदी, यशोदा बाथरे को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। तहसील पिपरिया अंतर्गत कीर्ति सोनी, रोहित, देवेंद्र विश्वकर्मा, आनंद कुमार, दिनेश कुमार, अंकित, विवेक कहार, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रीति, पुष्पा पटेल को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 0001
- *जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक हुई संपन्न* *छिंदवाड़ा* जिले में जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक बादल हो आदिवासी संग्रहालय में रखी गई बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच जिन आदिवासी भाइयों एवं बहनों ने धर्मांतरण कर चुके आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति किस सूची से हटाने (डिलिस्टिंग) उनके आरक्षण लाभ समाप्त करने की मांग को लेकर देशव्यासी आंदोलन कर रहा है और मैं मई 2026 मैं दिल्ली में जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को उठायेगा *👉डिलिस्टिंग की मांग:-* जो आदिवासी ईसाई या अन्य धर्म में परिवर्तित हो गए हैं उन्हें st सूची से हटाया जाए ठीक वैसे ही जैसे अनुसूचित जनजाति ,sc के मामले में होता है संविधान के अनुच्छेद 342 में संशोधन की मांग कर रहे हैं ताकि धर्म परिवर्तन करने वाले जनजातियों को st दर्ज और आरक्षण का लाभ न मिले जो धर्मांतरण को रोकने और जनजातियों की संस्कृति की रक्षा पर जोर देते हैं उनका तर्क है की जन्म और परंपरा पर आधारित आरक्षण धर्म बदलने के बाद भी नहीं मिलना चाहिए क्योंकि व्यक्ति अपनी मूल पहचान छोड़ देता है जनजाति सुरक्षा मां जनजाति के अधिकारियों की रक्षा के लिए एक मजबूत अभियान चला रहा है जिसमें धर्मांतरित लोगों को st सूची से बाहर करने की मांग प्रमुख है *जनजातीय सुरक्षा मंच ने प्रभारीय नियुक्त किया है* छिंदवाड़ा जिले से मेहश सराठी,तामिया से माया धुर्वे बिछुआ से सुरेश परतेती परासिया से शशि परतेती व सभी क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए है कार्यक्रम में उपस्थित जितेंद्र शाह उईके, महेश कोल,उर्मिला भारती राज मंत्री दर्जा प्राप्त,विनोद रीना कांत ठाकुर सोनिया कुमरे महेश सराठी,माया धुर्वे रामेश उईके वीर पाल धनु धुर्वे माया मरकाम, रामा सल्लाम कुसुम धुर्वे,सरिता, रीना सरेयाम उर्मिला धुर्वे शशि परतेती वी,पी परतेती जिले के आसपास के क्षेत्र के आदिवासी भाई व बहने उपस्थित रहे2
- चौरई वन परिक्षेत्र अधिकारी वंदना पाल के संयोजन में आमाझिरी वन क्षेत्र पर अनुभूति कार्यक्रम का किया गया आयोजन वन भोज वन क्षेत्र भ्रमण के साथ विद्यार्थियों को दी गई प्रकृति की शिक्षा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी पत्रकारगण एवं वन विभाग के अधिकारी एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा है ।1
- aadarniy purv vidhayak Devendra Patel ji ke nivas per Bareilly mein aadarniy Ranjeet Raghuvansh Kisan Congress adhyaksh aadarniy sabal Patel ji block adhyaksh aadarniy Manoj sthapak aadarniy bhura Patel marghel Pratap Singh Thakur media prabhari block Kisan Yatra amravat mein 25 tarikh ko1
- ब्रह्मांड घाट बरमान नर्मदा तट श्री दादा गुरु जी का आगमन नर्मदे हर जिंदगी भर1
- पिपरिया के केशव बस्ती डीजल वाला में रविवार को 2:00 बजे एक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया इसमें सकल हिंदू समाज और मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई1
- बीती रात हुई दुर्घटना में तीन नाबालिक बालकों की मौत के मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज सोहागपुर में बीती रात चौधरी पेट्रोल पंप माय सिटी के पास में रोड पर नीले रंग का स्वराज 744 XT कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05 ZG 3634 के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक में बिना किसी संकेतक के ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा कर दिया था जिसमें धान भरी हुई थी। उक्त ट्रैक्टर में बीती रात ग्राम आमदेही निवासी मनु राज पिता प्रवीण रघुवंशी 15 वर्ष,अश्विन पिता ललित रघुवंशी 15 वर्ष एवं शिव पिता रामेश्वर रघुवंशी 14 वर्ष जो अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 05 ZJ 3240 पर सोहागपुर से घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे तरफ से टकराने से सिर में आई चोटों के कारण तीनों नाबालिग बालको की मृत्यु हो गई थी जिस पर धारा 106 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत होने से ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही आज रविवार को मृत बालको का पंचनामा पीएम आदि की कार्यवाही की गई l प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान ट्रैक्टर चालक के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।1
- छिंदवाड़ा के चौरई वार्ड नंबर 12 में सदाशिव महिला मंडल के द्वारा विष्णु पुराण कथा का किया गया था आयोजन जिसमें कथा का वाचन विजयानंद शास्त्री नर्मदा तट के द्वारा किया गया था शास्त्री जी के द्वारा वाचित व्यावहारिक कथा की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में हो रही है । कथा को लेकर शास्त्री जी ने मीडिया से किया संवाद1