Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरसिंहपुर - माघ मेला में शंकराचार्य जी के साथ अभद्रता और शिष्यों के साथ मारपीट का नरसिंहपुर जिला कांग्रेस ने किया विरोध यूपी सरकार का फूका पुतला जमकर की नारेबाजी
SATISH DUBEY
नरसिंहपुर - माघ मेला में शंकराचार्य जी के साथ अभद्रता और शिष्यों के साथ मारपीट का नरसिंहपुर जिला कांग्रेस ने किया विरोध यूपी सरकार का फूका पुतला जमकर की नारेबाजी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- लगातार 30 वे सप्ताह जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से आम आदमी पार्टी से की जुड़ने की अपील सागर, म.प्र. — सत्ता नही व्यस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा जिलापदाधिकारियों के नेतृत्व में आज लगातार 30 वें सप्ताह* भी सागर नगर निगम क्षेत्र के *श्रीराम वार्ड गोपालगंज में जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान* चलाया गया। एव सागर शहर के लोगो से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की *आज आम आदमी पार्टी सागर द्वारा लगातार 8 वे महीने के लगातार 30 वें सप्ताह से चलाये जा रहे ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के दौरान अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आम आदमी पार्टी सागर के नेताओ की सक्रियता से प्रभावित होकर सागर शहर के विभिन्न वार्डों के लोग अब आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याएं बता रहे हैं,तदुपरांत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जिला इकाई के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनकी समस्याओं का निदान नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभागो के अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों की उम्मीदें दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी* की तरफ बढ़ती जा रही हैं. *लगातार 8 वे माह चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान भी आम आदमी पार्टी सागर कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने पूर्ण उत्साह से आज एक नए तरीके से जनसंपर्क जारी रखा।* अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने *घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की, पंपलेट एवं स्टीकर वितरित किए, तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सागर शहर की समस्याओं को जनता के सामने रखकर उनको दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की।* सागर वार्ड वासियों ने *स्थानीय समस्याओं — जैसे जल निकासी, सड़क, सफाई और बिजली आदि — से आम आदमी पार्टी सागर कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष ध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह और पार्टी नेताओं को अवगत कराया।* आप नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और समाधान हेतु धरना, ज्ञापन या आंदोलन के माध्यम से आवाज़ उठाई जाएगी। आज *जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी जिला पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सागर में भाजपा का विकल्प बनकर लोगों के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को हल करके अपना परचम लहराएगी..आज के हर घर जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से इंजी. डी.के.सिंह,श्री एस के खत्री पुष्पेन्द्र राजपूत,सुरेंद्र अहिरवार,प्रदीप जैन,आशुतोष कुर्मी,हृदेश पाटकर*लालू जैन एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सत्ता नहीं, व्यस्था परिवर्तन ही हमारा लक्ष्य है !* आइए, लगातार 30वे सप्ताह से सागर में चलाए जा रहे इस *हर घर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम* में शामिल होकर व्यस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें1
- सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर तकनीक, तत्परता और मानवीय पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण – सागर पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम की पैनी नजर और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में खोया कीमती लैपटॉप सुरक्षित बरामद। BY MP15NEWSmpcg नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 07879797484 तकनीक, तत्परता और मानवीय पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण – सागर पुलिस सागर | दिनांक 18 जनवरी 2026 सागर पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम की सतर्क निगरानी प्रणाली, तकनीकी दक्षता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के त्वरित निर्देशन के परिणामस्वरूप एक ग्राम रोजगार सहायक का अत्यंत कीमती लैपटॉप एवं महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज सुरक्षित रूप से बरामद कर उन्हें वापस सौंपे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल आठिया, ग्राम रोजगार सहायक, भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने चार अन्य साथियों के साथ सागर लौट रहे थे। दिनांक 17/01/2026 की रात्रि लगभग 02:03 बजे, राजघाट चौराहे पर वाहन से उतरते समय उन्होंने अपना लैपटॉप बैग एवं जैकेट फुटपाथ पर स्थित ब्रैंच पर रख दिया। आपसी भ्रम के कारण सामान वहीं छूट गया, जिसकी जानकारी उन्हें तत्काल नहीं हो सकी। दूसरे दिन शाम को स्मरण आने पर साथियों से पूछताछ की गई, परंतु लैपटॉप किसी के पास नहीं मिला। पूरे दिन प्रयास के बावजूद जब लैपटॉप का पता नहीं चला, तब थाना गोपालगंज में प्रधान आरक्षक अनिल प्रभाकर को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके को संपूर्ण जानकारी फोन के माध्यम से अवगत कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान को लैपटॉप खोजने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान द्वारा महिला प्रधान आरक्षक रेखा रजक,आरक्षक योगेश ठाकुर के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। लगातार 4 घण्टे के प्रयासों एवं सूक्ष्म विश्लेषण के दौरान धुंधली फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि किसी व्यक्ति द्वारा सुबह 6 बजे उसी स्थान से लैपटॉप उठाकर पास की चाय की दुकान पर सुरक्षित रखने हेतु दिया गया है। इस महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर थाना गोपालगंज से चीता मोबाइल को कंट्रोल रूम बुलाया गया, जिसमें आरक्षक चंद्रकांत एवं आरक्षक नेकराम ड्यूटी पर तैनात थे। टीम को तत्काल चिन्हित स्थान पर रवाना किया गया। चाय दुकानदार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सुबह एक ऑटो चालक लैपटॉप उठाकर उसकी दुकान पर सुरक्षित रखने हेतु दे गया था, जिसे उसने पूरी ईमानदारी से संभालकर रखा। पुलिस टीम द्वारा लैपटॉप को सुरक्षित कब्जे में लेकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर लाया गया, जहां संबंधित व्यक्ति अतुल आठिया को बुलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके द्वारा उनका लैपटॉप, बैग एवं सभी आवश्यक शासकीय दस्तावेज पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में सुपुर्द किए गए। लैपटॉप प्राप्त होने पर अतुल ने बताया कि लैपटॉप में मौजूद डाटा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य था, जिसकी कीमत लैपटॉप से भी कहीं अधिक थी, साथ ही बैग में आवश्यक कार्यालयीन दस्तावेज भी रखे हुए थे। उन्होंने सागर पुलिस, विशेषकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके श्री लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में, उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान एवं प्रधान आरक्षक रेखा रजक,(थाना ट्रैफिक)आरक्षक योगेश ठाकुर द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ से की गई, जो सागर पुलिस की तकनीक-आधारित, संवेदनशील एवं भरोसेमंद पुलिसिंग का सशक्त उदाहरण है।1
- 👌👌👌👌👌🙏🙏🙏1
- बीती रात सोहागपुर के रामप्रसाद वार्ड के कई घरों में चोरों ने चोरी का किया प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आए सामने सोहागपुर नगर के रामप्रसाद वार्ड में बीती रात कई घरों में चोरी करने का प्रयास किया है। यह घटना बीती देर रात दो से तीन बजे के बीच के लगभग की है। चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसते कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार लोग जिनमें से एक चोर के हाथ में टार्च और एक के हाथ में झोला रखा हुआ है यह सुनसान सड़क पर चलते हुए एक घर का गेट खोलकर उसके अंदर घुसे और चोरी का प्रयास कर रहे हैं। परंतु वह किसी भी घर में चोरी करने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी लगते ही पूरे नगर में भय का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर रविवार के लगभग वार्ड वासियों द्वारा पुलिस थाने मैं आवेदन देकर चोरों को पड़कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।1
- *अज्ञात कारणों से कोल्ड ड्रिंक ठेले में लगी भीषण आग, डेढ़ लाख का, सामान जलकर खाक* लोकेशन -- छपारा / सिवनी संवाददाता: मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ, सिवनी *9584667143* *छपारा/सिवनी* — रविवार सुबह समय अफरा-तफरी मच गई जब मुख्य मार्ग किनारे स्थित ठाकुर नितिराज सिंह की वेफर्स एवं कोल्ड ड्रिंक की दुकान के ठेले में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि ठेले में रखा पूरा सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया।घटना 18 जनवरी की सुबह नगर के संदीपनी विद्यालय की दीवार से सटी कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आग के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस थाना को जानकारी दी। मौके पर 112 पुलिस वाहन, नगर परिषद की अग्निशमन टीम तथा स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, परंतु आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका।इस हादसे में ठेले में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।1
- *जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक हुई संपन्न* *छिंदवाड़ा* जिले में जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक बादल हो आदिवासी संग्रहालय में रखी गई बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच जिन आदिवासी भाइयों एवं बहनों ने धर्मांतरण कर चुके आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति किस सूची से हटाने (डिलिस्टिंग) उनके आरक्षण लाभ समाप्त करने की मांग को लेकर देशव्यासी आंदोलन कर रहा है और मैं मई 2026 मैं दिल्ली में जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को उठायेगा *👉डिलिस्टिंग की मांग:-* जो आदिवासी ईसाई या अन्य धर्म में परिवर्तित हो गए हैं उन्हें st सूची से हटाया जाए ठीक वैसे ही जैसे अनुसूचित जनजाति ,sc के मामले में होता है संविधान के अनुच्छेद 342 में संशोधन की मांग कर रहे हैं ताकि धर्म परिवर्तन करने वाले जनजातियों को st दर्ज और आरक्षण का लाभ न मिले जो धर्मांतरण को रोकने और जनजातियों की संस्कृति की रक्षा पर जोर देते हैं उनका तर्क है की जन्म और परंपरा पर आधारित आरक्षण धर्म बदलने के बाद भी नहीं मिलना चाहिए क्योंकि व्यक्ति अपनी मूल पहचान छोड़ देता है जनजाति सुरक्षा मां जनजाति के अधिकारियों की रक्षा के लिए एक मजबूत अभियान चला रहा है जिसमें धर्मांतरित लोगों को st सूची से बाहर करने की मांग प्रमुख है *जनजातीय सुरक्षा मंच ने प्रभारीय नियुक्त किया है* छिंदवाड़ा जिले से मेहश सराठी,तामिया से माया धुर्वे बिछुआ से सुरेश परतेती परासिया से शशि परतेती व सभी क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए है कार्यक्रम में उपस्थित जितेंद्र शाह उईके, महेश कोल,उर्मिला भारती राज मंत्री दर्जा प्राप्त,विनोद रीना कांत ठाकुर सोनिया कुमरे महेश सराठी,माया धुर्वे रामेश उईके वीर पाल धनु धुर्वे माया मरकाम, रामा सल्लाम कुसुम धुर्वे,सरिता, रीना सरेयाम उर्मिला धुर्वे शशि परतेती वी,पी परतेती जिले के आसपास के क्षेत्र के आदिवासी भाई व बहने उपस्थित रहे2
- सरकारी रास्ते से निकलने के विवाद पर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इंसाफ की मांग1
- चौरई वन परिक्षेत्र अधिकारी वंदना पाल के संयोजन में आमाझिरी वन क्षेत्र पर अनुभूति कार्यक्रम का किया गया आयोजन वन भोज वन क्षेत्र भ्रमण के साथ विद्यार्थियों को दी गई प्रकृति की शिक्षा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी पत्रकारगण एवं वन विभाग के अधिकारी एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा है ।1
- लोधी समाज को दी गंदी-गंदी गालियां वीडियो हुआ वायरल समाज में फैला आक्रोश1