Shuru
Apke Nagar Ki App…
पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के झाबर गांव
Ravi Kumar
पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के झाबर गांव
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Ravi Kumar1
- Gram panchayat channoudi me JCB se khudi karbacar majduro se mitti hatbaya ja raha h talab ka kam2
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1
- 34 वर्षीय महिला को घर में अकेली पा कर जेठ ने की इज्जत लूटने की कोशिश हिररी थाना में रिपोर्ट दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 14.00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र की एक 34 वर्षीय महिला ने हिर्री थाना में उपस्थित हो कर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जिसमें आरोपी जेठ के द्वारा दिनांक 17.01.2026 के 15.00 बजे प्रार्थिया के घर में अकेले पाकर जान से मारने की धमकी देकर लज्जा भंग करने व छेड छाड करने की नियत से हाथ बांह को पकड़कर जमीन में पटककर छाती को पकडने के संबंध में लेख है कि दिनांक 17.01.2026 को दिन शनिवार को करीब दोपहर 3:00 बजे मेरे पति काम में गए थे। मैं घर में अकेली थी तब मेरा जेठ घर पर आया और मुझे घर में अकेली देखकर मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरे हाथ बांह एवं छाती को पकड़ लिया एवं मुझे जमीन पर पटक दिया तब मैं धक्का देकर अपने आप को मेरे जेठ से छुड़ाई और बोली की मैं घटना के बारे मे परिवार के सभी सदस्यों को बता दूंगी तब वह मुझे छोड़कर भाग गया, और भागते हुए धमकी दे रहा था कि यदि घटना के संबंध में किसी को बताओगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा, जमीन में पटकने से मेरे पीठ कमर में दर्द हो रहा है मैं घटना के बाद से काफी डर गई और शाम को अपने ससुराल से सीधे अपने मायका माता-पिता के निवास आ गई, तथा घटना के संबंध में अपने माता-पिता को बताई परिवारिक सलाह लेने के बाद बुधवार को रिपोर्ट करने आई हूं। अतः महोदय से निवेदन हैं, कि उचित जांच किया जाए कानूनी कार्यवाही किया जावे पार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-74,79,351(2),333 बी एन एस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़,, दिनांक,21/01/2026,, मो,बा. 7828534483 स्लग- पैसे ले दे कर कि गई चोरी जगरन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से कोयले से भरे चोरी हुए ट्राला मामले में पुलिस को सफलता मिली है,,, पुलिस ने 40 टन कोयला लोड ट्राला को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,,,, दरअसल बीते शुक्रवार को जगन्नाथपुर ओपन कास्ट के माईनिंग मैनेजर ने खड़गवां चौकी पुलिस से शिकायत की थी कि 15 जनवरी को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा खदान से 40 टन कोयला की चोरी कर लीया गया है ,,,,,, जिसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की इस दौरान पुलिस को चठिरमा में एक पेट्रोल पंप के पास कोयले से लोड ट्राला लावारिश हालात में खड़े होने की जानकारी मिली,,, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई और खदान पर लगे सीसीटीवी एवं आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर शक के आधार पर,,,, खडगवांकला के रहने वाले नीरज यादव और मनीष यादव सहित पुखराज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें आरोपियों ने जो खुलासे किए उसने सबको चोंका कर रख दिया,,,,, आरोपियों ने बताया कि उन्हें बिलासपुर के एक व्यक्ति के द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पैसे दिए गए थे,,,, उस व्यक्ति से आरोपियों को एक ट्राला चोरी करने के लिए 60 हजार रुपये दिए थे ,,, और इन्हें 2 ट्राला चोरी करना था जिसके लिए मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से उस अज्ञात शक्स ने इन तीनो आरोपियों को 1 लाख 20 हजार रुपये दिए थे,,, बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,,,, वहीं पुलिस इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड की पता तलास में जुटी हुई है ,,,, और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा करती नज़र आ रही है,,,,1
- कवर्धा : स्कूल परिसर में फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले।1
- *लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें: कलेक्टर* *सभी अधिकारी कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करें* *जिले में टीबी उन्मूलन के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी बने निक्षय मित्र, सामाजिक सहभागिता में देवें योगदान* *बेमेतरा 21 जनवरी 2026/-* कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों में गति लाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन और निर्धारित लक्ष्य पूर्ति की दिशा में प्राथमिकता सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण निर्धारित समय उपरांत लंबित ना रहें। कलेक्टर ने कहा कि एक माह से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी विभाग अधिकारी प्राथमिकता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। नियत समय पर उपस्थिति दर्ज करने के सख्त निर्देश कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कार्यालय में नियमित रूप से नियत समय में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी आधार आधारित उपस्थिति दर्ज करें। निर्धारित समय में उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने कहा गया है। टीबी उन्मूलन के लिए सामाजिक सहभागिता बनाएं कलेक्टर ने जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सामाजिक सहभागिता के साथ सफल बनाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ निक्षय मित्र बनकर किसी एक टीबी से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के लिए आगे आएं। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर श्री सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों का शीघ्र टेंडर कराया जाकर निर्माण कार्यों को तय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।1
- हिर्री बिल्हा मोड ओव्हर ब्रीज के ऊपर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत के मर्ग पर से हिर्री थाना में मामला दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी :- सुनील कुमार यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक घटना समय :– 14.01.2026 के 23.15 बजे मर्ग इंटीमेशन चक कराया था जिस पर जांच पर से बुधवार के 21.42 बजे हिर्री थाना में एफ आई आर दर्ज की गई है विवरण:- मृतक भरत लाल यादव स्व.रामलाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट के अवलोकन गवाहो एवं परिजनो के कथन, घटना स्थल निरीक्षण पर पाया कि दिनांक 14.01.2026 को रात 10.15 बजे भरत लाल यादव अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 पी 6217 से चकरभाठा बस्ती से सरगांव जा रहा था बिल्हा मोड ओव्हर ब्रीज के ऊपर पहुचा था उसी समय बिलासपुर की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BT 4307 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चला कर मृतक भरत लाल यादव के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भरत लाल मोटर सायकल सहित गिर गया जिससे भरत लाल यादव के माथा , दाहिने आंख के ऊपर,नाक सीना कमर मे चोट लगा जिसे एम्बुलेस से ईलाज के लिए सीएचसी बिल्हा लेकर गये जहां डांक्ट द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया आरोपी बाइक चालक का कृत्य धारा 106 बी एन एस का अपराध धारा घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया है थाना हिर्री जिला - बिलासपुर छ. ग.मर्ग क्रमांक- 01/2026 धारा - 194 बी एन एस एस नाम सूचक - सुनील कुमार यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक घटना समय - 14.01.26 के 23.15 PM घटना स्थल - सीएचसी बिल्हा मुल घटना स्थल बिल्हा मोड ओवर ब्रीज के ऊपर थाना हिर्री दिनांक रिपोर्ट समय - 15.01.26 के 11.59 बजे मृतक का नाम - भरत लाल यादव पिता स्व . राम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर - ब्राडडेट कायमीक CHC बिल्हा जिला बिलासपुर से डांक्टर द्वारा लिखित अस्पताली मेमो क्रमांक 4679 दिनांक 14/01/2026 लाकर पेश किया जिसमे मृतक भरत लाल यादव पिता स्वद. राम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. को ब्राडडेट से मृत्यु होना लेख किये है1