रक्तदान। महादान इससे बड़ा कोई दान नही ---रईस अंसारी cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko हरदोई / संडीला गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन मानवता की सेवा और जरूरतमंद मरीजों की मदद के उद्देश्य से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से छोटा चौराहा स्थित स्टार मैरेज हाल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने उत्साहपूर्वक पहुंचकर रक्तदान किया और समाज में सेवा का संदेश दिया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद संडीला के चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी रहे। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। रक्तदान एक ऐसा नेक काम है जो बिना किसी भेदभाव के मानवता की सेवा के लिए किया जाता है। उन्होंने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। शिविर में डॉक्टरों की विशेष टीम ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें सुरक्षित वातावरण में रक्तदान कराया। वहीं, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और लगन से शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वाले कई लोगों ने इसे जीवन का संतोषजनक अनुभव बताया और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों से जुड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिंदगी बचाई जा सके।इस अवसर पर जफर अत्तारी, जावेद अत्तारी, अब्दुल रहीम भोले मियां सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
रक्तदान। महादान इससे बड़ा कोई दान नही ---रईस अंसारी cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko हरदोई / संडीला गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन मानवता की सेवा और जरूरतमंद मरीजों की मदद के उद्देश्य से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से छोटा चौराहा स्थित स्टार मैरेज हाल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने उत्साहपूर्वक पहुंचकर रक्तदान किया और समाज में सेवा का संदेश दिया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद संडीला के चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी रहे। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। रक्तदान एक ऐसा नेक काम है जो बिना किसी भेदभाव के मानवता की सेवा के लिए किया जाता है। उन्होंने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। शिविर में डॉक्टरों की विशेष टीम ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें सुरक्षित वातावरण में रक्तदान कराया। वहीं, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और लगन से शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वाले कई लोगों ने इसे जीवन का संतोषजनक अनुभव बताया और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों से जुड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिंदगी बचाई जा सके।इस अवसर पर जफर अत्तारी, जावेद अत्तारी, अब्दुल रहीम भोले मियां सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- https://www.facebook.com/share/v/1CfVJnLLqd/2
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक को मामूली छोटे आयी1
- Post by Rakesh kumar Rakesh1
- हवाई समाचार सर्विलांस सेल एस ओ जी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा1
- सर्दी में नंगे पैर स्कूली बच्चे ढो रहे गैस सिलेंडर1
- शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव दियुरनिया निवासी रोशन लाल दिनेश सिंह आदि ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद मंगलवार दोपहर के 12:00 बताया कि उसकी गांव दियुरनिया में गाटा संख्या 28 व गाटा संख्या 26 में भी बाय एक बटे दो का हिस्सेदार है राजस्व विभाग द्वारा अंश का गलत निर्धारण कर दिया गया था जिस कारण उप जिलाधिकारी की अदालत में उसका बाद दायर किया जिसमें उप जिलाधिकारी की अदालत द्वारा इसका एक बटे दो भाग अंश कर दिया गया तथा उन्होंने एक बटा दो अंश पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए1
- *सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कुल 111 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत- 25 लाख रु0) बरामदकर उनके स्वामी को सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक की बाइट-1