Shuru
Apke Nagar Ki App…
Amit Yadav
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बटुक के साथ हुई मारपीट के मामले में शामिल पुलिस अधिकारी विनीत, वर्ष 2014 बैच के PPS अधिकारी बताए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अधिकारी ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन किया था। इन तथ्यों के आलोक में कुछ गंभीर प्रश्न उठते हैं— क्या इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हुई है? क्या पीड़ित की धार्मिक पहचान के कारण उसके साथ अत्यधिक बल प्रयोग हुआ? यदि आरोप सही हैं, तो अब तक संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कानूनी/ प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि धर्म, व्यक्तिगत जीवन या विवाह अपने-आप में अपराध नहीं हैं। लेकिन यदि किसी अधिकारी ने कानून की शपथ का उल्लंघन करते हुए किसी नाबालिग/धार्मिक प्रतीक (बटुक) पर हिंसा की है, तो यह IPC/ CrPC और पुलिस आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन होगा—और इसमें शून्य सहनशीलता होनी चाहिए। न्याय और संविधान की मांग है कि— आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, दोष सिद्ध होने पर तत्काल कार्रवाई हो, और पीड़ित को न्याय व संरक्षण मिले।4
- पिछले कुछ महीने में मोदी सरकार ने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना को कमजोर करने का काम किया है। ऐसे में देश के वे मजदूर किसान जो मनरेगा से अपना घर चलाते थे, आंदोलित हो गए हैं, आक्रोशित हैं। वे समझ गए हैं कि उनका अधिकार छीना जा रहा है। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और रचनात्मक कांग्रेस मजदूरों के अधिकारों को बचाने के लिए उनके साथ खड़ी है। आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी के साथ देश से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और मनरेगा यूनियन के नेता जवाहर भवन आ रहे हैं। यहां हम सार्थक संवाद कर, मनरेगा को बचाने की रणनीति तय करेंगे। : रचनात्मक कांग्रेस के चेयरमैन - संदीप दीक्षित 📍 दिल्ली पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- Post by Shyamu Patel1
- देवघर के नावाडीह रेलवे फाटक (रोहिणी के पास) पर 22 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9:38 बजे गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13510) ने एक चावल लदे ट्रक (JH15X-8874) से टक्कर मार दी। फाटक खुला था, ट्रक और दो मोटरसाइकिलें क्रॉस कर रही थीं। ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाला। कोई मौत नहीं, लेकिन दो राइडर घायल। पुलिस और RPF ने ट्रैक क्लियर किया, जांच जारी। #viralvideo1
- Post by Raja Team 0315. 85861
- 16 जनवरी की रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना मौत का रास्ता, दो युवकों की गई जान1
- Post by Amit Yadav1
- कुछ तथाकथित phd in entair whatsApp university delhi. बीजेपी प्रधान कार्यालय निर्देशित द्वारा अमित मालवीय बताते हैं, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के ऊपर अनाप शनाप बोलते है, वो समस्त phd होल्डर अपनी phd की डिग्री दिखाकर समाज में अपने मुह पर सवयं कालिख पुतवाने पर स्वयं तुले हैं, सुनो कुछ जिम्मेदारों की बात, शेष चारों पीठों में से तीन पीठों का उनको समर्थन मिला है चौथा उनका स्वयं का नाम है, हरिद्वार, जूनागढ़ का समर्थन उन्हे प्राप्त है, दूसरे संविधान की धारा 25 का उंलंघन मेला प्राधिकरण नें किया है....4
- दिल्ली का किराड़ी भयंकर जलभराव के कारण नर्क बन चुका है। लोग बेहद परेशान हैं, अपना बसा-बसाया घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं, इन हालातों में BJP सरकार ने आदतन अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से पीछा छुड़ाते हुए रहवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। आज दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष @devendrayadvinc जी और कांग्रेस नेताओं ने किराड़ी के शर्मा इंक्लेव पहुंचकर स्थानीय निवासियों से बात की, स्थिति का जायजा लिया और जनता की आवाज उठाई। 📍 दिल्ली पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1