Shuru
Apke Nagar Ki App…
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता: पांचवें दिन हरियाणा का दबदबा नागपुर को 7–0 से हराकर हरियाणा ने दर्ज की शानदार जीत बबीना। रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वर्गीय मनोज सोनी की स्मृति में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन नागपुर और हरियाणा की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हरियाणा की लड़कियों ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए नागपुर की टीम को 7–0 (सात–शून्य) से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान हरियाणा की टीम ने शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए लगातार गोल किए, जबकि नागपुर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। हरियाणा की मजबूत रणनीति और फिटनेस के सामने नागपुर की टीम टिक नहीं पाई।
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता: पांचवें दिन हरियाणा का दबदबा नागपुर को 7–0 से हराकर हरियाणा ने दर्ज की शानदार जीत बबीना। रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वर्गीय मनोज सोनी की स्मृति में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन नागपुर और हरियाणा की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हरियाणा की लड़कियों ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए नागपुर की टीम को 7–0 (सात–शून्य) से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान हरियाणा की टीम ने शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए लगातार गोल किए, जबकि नागपुर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। हरियाणा की मजबूत रणनीति और फिटनेस के सामने नागपुर की टीम टिक नहीं पाई।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- UP - उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर | #viral #crimestory1
- एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन की बाइट।1
- फनी कॉमेडी#🥰🤪😂🤣#कभी-कभी तो हंस लिया करो आप लोग हंसते मुस्कुराते रहो1
- *इंदरगढ थाना पुलिस ने कट्टाधारी युवक को अवैध 5 कट्टो व जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार* ।। इंदरगढ़/दतिया... पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में दहशत फैलाने वाले कट्टाधारियों के विरुध्द धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा दिनांक 28.125.25 को एक आरोपी को अवैध 5 कट्टो व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 28.12.25 मुखविर की सूचना पर से थाना इंदरगढ पुलिस तस्दीक हेतु नेतुआपुरा बाले ग्राउण्ड के पास पहुंची, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में लिये थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कव्जे से अवैध 5 देशी हाथ के बने कट्टा (4 कट्टा 315 बोर के एवं 1 कट्टा 12 बोर) व जिन्दा राउण्ड बरामद कियें । आरोपी का नाम पता व लायसेंस पूछने पर आरोपी ने अपना नाम यश दुबे उर्फ चानू पुत्र विनोद दुबे उम्र 27 साल नि0 ग्राम जौनिया का होना बताया एवं हथियारों का लायसेंस नहीं होना बताया । जिसे मौके पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त कट्टो को मौके पर जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 412/25 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अवैध कट्टो के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव , प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, प्रआर 313 राघवेन्द्र गुर्जर , आर 764 भानुप्रताप दुबे , आर 470 केशव रजक , आर 291 पंकज उदैनिया , आर 412 लक्ष्मेन्द्र चौहान , आर 863 मंजेश त्यागी, आर 475 राघवेन्द्र, आर 268 प्रवीण परिहार,आर 34 अरविंद, सैनिक 139 रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही*।2
- डबरा (ग्वालियर)मध्य प्रदेश गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन सिक्ख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के 369 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर डबरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया l गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर के उपलक्ष्य में स्टेशन रोड पर स्थित गुरुद्वारा को कमेटी द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है , जहां पंजाब से आए जत्थे द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी गई वही आज सुबह स्टेशन रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया जो चीनौर रोड गुरुद्वारा, जवाहर गंज ,सुभासगंज, सराफा बाजार, झांसी रोड होते हुए पुनः स्टेशन रोड गुरुद्वारा पहुंचा जहां इसका समापन किया गया ,जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया वहीं इस नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिक्ख समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे भी शामिल हुए।2
- Post by Digendra Bajpai1
- दतिया कलैक्टर की एक अनोखी पहल दतिया कलैक्टर से हर किसी को कुछ न कुछ सिखाना चाहिए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अनूठी पहल— ♻️ कबाड़ से कमाल: कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े की अनूठी पहल, अनुपयोगी एम्बुलेंस बनी ‘रेन-बसेरा’ कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने नवाचार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अस्पताल परिसर में अनुपयोगी पड़ी एम्बुलेंस को ‘रेन-बसेरा’ में परिवर्तित कराया तथा फीता काटकर रेन-बसेरा का शुभारंभ किया। इस अभिनव पहल से जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को सर्दी के मौसम में बैठने एवं ठहरने की सुरक्षित सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें प्रतीक्षा के दौरान राहत मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के नवाचारों से जहां एक ओर आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, वहीं दूसरी ओर अनुपयोगी सामग्री का सार्थक और बेहतर उपयोग भी सुनिश्चित होता है। #swapnilwankhadeias #CollectorDatia #दतिया #CollectorInitiative #कबाड़_से_कमाल #RainBasera #DistrictAdministration #publicwelfare #datia #MadhyaPradesh #नवाचार #जनहित #DistrictHospitalDatia1
- दतिया। हिंदू सम्मेलन दिनांक 11/जनवरी/2026 को रामजी वाटिका में दोपहर एक बजे प्रारंभ होगा समय से 10 मिनट पूर्व पहुंचे।1
- डबरा : ग्राम पंचायत पलायछा में सरपंच के उप चुनाव में भीषण सर्दी में भी मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदान करने, प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच चल रहा मतदान , तहसीलदार धीरज सिंह परिहार,सहित कई अधिकारी पुलिस बल मौजूद1