Shuru
Apke Nagar Ki App…
*आज दिनांक 10.01.2026 को जनपद प्रतापगढ़ में कानून-व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ‘मिशन कार-ओ-बार’ अभियान चलाया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व वाहन खड़ा कर शराब सेवन करने वाले 37 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही के संबंध में-* *सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज की बाइट।*
Sheetla Prasad
*आज दिनांक 10.01.2026 को जनपद प्रतापगढ़ में कानून-व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ‘मिशन कार-ओ-बार’ अभियान चलाया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व वाहन खड़ा कर शराब सेवन करने वाले 37 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही के संबंध में-* *सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज की बाइट।*
More news from Jaunpur and nearby areas
- Post by भारत मतदाता पार्टी1
- रायबरेली महोत्सव में लोकगीतों की सुरीली सौगात ✨ रायबरेली जनपद के विकास खण्ड #हरचन्दपुर की माटी में जन्मी सृष्टि सिंह परिहार अपने लोकगीतों की अद्भुत प्रतिभा से न केवल जनपद बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। लोक संस्कृति से जुड़ी उनकी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति श्रोताओं के दिलों को छू जाती है। इसी क्रम में सृष्टि सिंह परिहार का आगमन कल दिनांक 12 जनवरी 2026 को गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क में “रायबरेली स्थापना दिवस” के अवसर पर आयोजित “रायबरेली महोत्सव” में हो रहा है। 👉 आप सभी जनपदवासियों से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर उनके लोकगीतों का रसपान करें और इस सांस्कृतिक महोत्सव की शोभा बढ़ाएं। आइए, लोक संस्कृति के इस उत्सव का हिस्सा बनें। Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह #RaeBareliMahotsav #RaeBareliSthapnaDiwas #SrishtiSinghParihar #LokGeet #HarChandpur #RaeBareli #LokSanskriti #CulturalPride1
- जायस पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार Slug – सिर कटी लाश (हत्या) का खुलासा अमेठी जिले के थाना जायस पुलिस ने बहुचर्चित हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति वैन, मृतक का कटा हुआ सिर, आलाकत्ल गड़ासा, मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ताबीज, कलाई घड़ी, धागा सहित अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया। विगत घटना 8 जनवरी 2026 की है। थाना जायस क्षेत्र की रहने वाली पूजा सिंह पत्नी नितिन कुमार ने अपने देवर विजय सिंह की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर थाना जायस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर साजिश रची गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक विजय सिंह से उसका ही रिश्तेदार राजन सोनकर उर्फ निस्सू पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 7 जनवरी की रात विजय सिंह को बहाने से घर से बुलाया गया और सुनसान स्थान पर ले जाकर मारुति वैन में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए मृतक का सिर धड़ से अलग कर फेंक दिया गया और शव को अलग स्थान पर छिपाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों—राजन सोनकर उर्फ निस्सू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अर्जुन सोनकर—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन और हत्या से जुड़े सभी साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने टीम को इस सफल अनावरण के लिए सराहना की है। फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बाइट – अपर्णा रजत कौशिक (SP)1
- अमेठी - हत्या का खुलासा - अंधविश्वास और झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक की नृशंस हत्या कर सिर कुएँ में फेंक दिया गया। जायस पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से आलाकत्ल व अन्य साक्ष्य बरामद हुए।1
- जिला प्रयागराज ब्लाक बहरिया गांव तेजपुर में सोलर लाइट लगने पर ग्रामीणों ने बड़ी खुशी जाहिर की है शशांक मिश्रा ब्लाक प्रमुख के सौजन्य से है4
- रिश्तों की सबसे अनोखी प्रेम-कहानी सामने आई है, जहां पति बना शादी का गवाह और पत्नी बनी दुल्हन… वो भी अपने प्रेमी की! UP मे जौनपुर के तन्जय प्रजापति की शादी पम्मी से हुई थी, लेकिन दिल तो पम्मी का स्कूल टाइम वाले प्यार राजू पर ही अटका रहा। शादी के बाद भी फोन पर प्रेम चलता रहा। अब इस कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया—पति ऑफिस गया, पीछे से पत्नी ने प्रेमी राजू को मुंबई से बुलाया और उसके साथ अपना छोटा सा बेटा गोद मे लेकर निकल गई। जाते-जाते पति को फोन कर साफ कह दिया “अब मैं राजू के साथ ही रहूंगी।” पति ने पहले समझाया, मनाने की कोशिश की… लेकिन जब पम्मी नहीं मानी तो तन्जय ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करा दी! अब इलाके में एक ही चर्चा है— जहां लोग एक्स को भूल नहीं पाते, वहां जौनपुर के इस पति ने एक्स को पति बना दिया! #makkitv1
- खबर आ रही है,प्रयागराज बहरिया थाना अन्तर्गत ग्राम सभा कपसा निवासिनी नीतू भारतीया,पत्नी ज्ञानचंद की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है पीड़ित महिला ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि 10 वर्षों से हमारा न्यू, डाला गया है और हमारी बाउंड्री भी बना था हमारी बाउंड्री बृहस्पतिवार को रात 9:30 बजे दबंगों द्वारा गिरा दिया गया और अपना पिलर भी ढाल रहे हैं विपक्षी रमाशंकर भारतीय गुड्डी देवी राजकुमार जो की उतराव,थाना,अंतर्गत के रहने वाले है,इनके,, द्वारा कब्जा किया जा रहा है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बहरिया थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि हमारे साथ किसी न किसी दिन घटना घट सकती है क्योंकि हमें वह हमारे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित महिला लग रही न्याय की गुहार रिपोर्ट राम भजन3
- Indian Service जवान का Video हुआ Viral, Dalwau Tehsil SDM ने की Press Conference1