हंसराज रघुवंशी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु श्रोता =================== सामूहिक महारूद्राभिषेक का हुआ हुआ भव्य आयोजन ================= *डॉ उदय प्रताप सिंह ने 30 गरीब बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए गोद* ==================== प्रयाग उत्थान समिति के द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी मैदान रामबाग के प्रांगण में आयोजित किया गया महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक 101 यजमानों के साथ महारूद्राभिषेक के साथ किया गया इस अवसर बंधवा हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज में सावन महोत्सव पर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करने का महत्व को बताया तत्पश्चात सांयकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका *शुभारंभ ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज संस्थापक श्री देवेन्द्र सिंह चंदेल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर भारत गौरव रत्न से सम्मानित ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप का कॉलेज के डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप सिंह ने 30 गरीब बच्चों को हायर एजुकेशन देने के लिए गोद लिया* और भजन गायक हंसराज रघुवंशी को भगवान शिव जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तत्पश्चात भारतवर्ष के प्रख्यात *भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने भजनों के स्वर संगम से श्रद्धालु श्रोताओं का मन* *मोह लिया उन्होंने अपने भजनों की शुरुआत ""ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव और शिव समाय मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं"" से किया इसके बाद उन्होंने ने *""ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया"",भक्त वत्सलाय नमः शीशकठाय नमः""* *""केदारा केदारा जन्मो जन्मों का साथ है हमारा"हे""युग राम राज का आ गया है शुभ दिन आज का आ गया""* इसके पूर्व मुंबई के मशहूर हास्य कवि दिनेश बांवरा ने अपनी कविता से लोगों को गुदगुदाया तो प्रयागराज के कवि श्लेश ने वीर रस से देश भक्ति का जोश भरा कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक ठाकुर सह संयोजक राजेश केसरवानी रहे और संचालन मिंट इवेंट्स के आर जे निवेश ने किया इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी, देवेंद्र सिंह चंदेल, विनय प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक ठाकुर, निखिल पांडे, अभिलाष केसरवानी, रजत सोनकर, मोनू सेठ, आदि हजारों भक्त गण उपस्थित रहे
हंसराज रघुवंशी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु श्रोता =================== सामूहिक महारूद्राभिषेक का हुआ हुआ भव्य आयोजन ================= *डॉ उदय प्रताप सिंह ने 30 गरीब बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए गोद* ==================== प्रयाग उत्थान समिति के द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी मैदान रामबाग के प्रांगण में आयोजित किया गया महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक 101 यजमानों के साथ महारूद्राभिषेक के साथ किया गया इस अवसर बंधवा हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज में सावन महोत्सव पर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करने का महत्व को बताया तत्पश्चात सांयकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका *शुभारंभ ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज संस्थापक श्री देवेन्द्र सिंह
चंदेल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर भारत गौरव रत्न से सम्मानित ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप का कॉलेज के डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप सिंह ने 30 गरीब बच्चों को हायर एजुकेशन देने के लिए गोद लिया* और भजन गायक हंसराज रघुवंशी को भगवान शिव जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तत्पश्चात भारतवर्ष के प्रख्यात *भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने भजनों के स्वर संगम से श्रद्धालु श्रोताओं का मन* *मोह लिया उन्होंने अपने भजनों की शुरुआत ""ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव और शिव समाय मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं"" से किया इसके बाद उन्होंने ने *""ऐसा डमरू बजाया भोले
नाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया"",भक्त वत्सलाय नमः शीशकठाय नमः""* *""केदारा केदारा जन्मो जन्मों का साथ है हमारा"हे""युग राम राज का आ गया है शुभ दिन आज का आ गया""* इसके पूर्व मुंबई के मशहूर हास्य कवि दिनेश बांवरा ने अपनी कविता से लोगों को गुदगुदाया तो प्रयागराज के कवि श्लेश ने वीर रस से देश भक्ति का जोश भरा कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक ठाकुर सह संयोजक राजेश केसरवानी रहे और संचालन मिंट इवेंट्स के आर जे निवेश ने किया इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी, देवेंद्र सिंह चंदेल, विनय प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक ठाकुर, निखिल पांडे, अभिलाष केसरवानी, रजत सोनकर, मोनू सेठ, आदि हजारों भक्त गण उपस्थित रहे
- : *ब्रेकिंग* *न्यूज़* *लखनऊ* *के* *कैसरबाग* *में* *भीषण* *अग्निकांड*, *इलाके में* *हड़कंप* *लखनऊ*। *राजधानी* *का* *व्यस्ततम* *इलाका* *कैसरबाग* *आज* *भीषण* *आग* *की* *लपटों* *से* *दहल* *उठा*। *मशहूर* *ग्लोब* चाय होटल के समीप स्थित बिल्डिंग में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटनास्थल: ग्लोब चाय के पास, कैसरबाग, लखनऊ। वर्तमान स्थिति: दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। नुकसान: कई दुकानों के जलने की आशंका; स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर रास्ता ब्लॉक किया। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। राहत कार्य जारी है और फिलहाल किसी जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। *अवध* *24* *न्यूज़* *सनी*अब्बास*1
- ‼️राजनीति के चाणक्य पिंटू द्विवेदी‼️ कौशाम्बी व चित्रकूट जनपद की राजनीति में रणनीति, संगठन और जनसरोकार का मजबूत नाम— मऊ मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी। पर्दे के पीछे रहकर संगठन को मजबूती, जनसमस्याओं के समाधान और प्रशासन से प्रभावी समन्वय उनकी पहचान है। राजनीतिक गलियारों में उन्हें राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। #PintuDwivedi #MauManikpur #Kaushambi #Chitrakoot #PoliticalChanakya #VidhayakPratinidhi #UPPolitics #JanSewa #StrongLeadership #GroundPolitics #PublicConnect #BJPUP #PoliticsNews #RegionalPolitics1
- गरीबों को आवास न मिलने पर सख्त हुए पूर्व विधायक, बीडीओ को निर्देश—मैदान में उतरकर करें निरीक्षण गरीबों की बात करते हैं जी हां राकेश सिंह दिलों में राज करते हैं Rakesh Singh हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा ग्राम सभा में कीचड़ मुक्त अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण में आवास की समस्या पर सख्त फटकार1
- तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे महिला टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3–0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें शैफाली वर्मा ने 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ शैफाली वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज बन गईं।1
- जिला मेरठ🚨 सरधना में दोस्त को गोली मारने का लाइव वीडियो घर से बुलाकर फहीम को तमंचे से मारी गोली, हथेली के आर-पार निकली गोली । वीडियो में आरोपी उवैश फायरिंग करता दिखाई दे रहा …तीसरे युवक ने बनाया वारदात का वीडियो वीडियो वायरल होते ही इलाके में मची सनसनी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पुलिस ने किया वायरल वीडियो का वीडियो का संज्ञान , जांच में जुटी ।1
- बदलापुर ब्लॉक सभागार में भातीय राजनीति के शिखर पुरुष,पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया,जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति तथा पूर्व औविधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अटल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान और विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र द्वारा 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में जिला व मंडल पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- प्रयागराज संगम क्षेत्र में माघ मेला 2026 को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नविको संघ हुई अहम बैठक प्रयागराज से हिमांशु गुप्ता की खास रिपोर्ट आगामी माघ मेले को लेकर के संगम क्षेत्र में नाविकों के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मेला प्रशासन ने सुरक्षा, नियमों के पालन और सुविधाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए ।1
- लखनलाल रिज़ॉर्ट में शक्ति सृजन “एक यात्रा, हर्षा रिछारिया रहीं विशेष, डॉ॰ आशीष ने त्रिशूल देकर किया सम्मानित1
- रायबरेली हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड में भी नहीं थमे पूर्व विधायक राकेश सिंह, कीचड़ मुक्त अभियान का किया जमीनी निरीक्षण Rakesh Singh1