Shuru
Apke Nagar Ki App…
दौसा सैंथल सैंथल थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह का सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर हुई पदोन्नति आज सैंथल उपखंड क्षेत्र के सर्व समाज के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस थाना सैंथल पर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह को बधाई देते हुए माला व साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर थाना अधिकारी ने सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया और सैंथल थाना अधिकारी की तरफ से पुलिस थाना सैंथल पर प्रसादी का आयोजन किया गया इस मौके पर ग्रामीण अशोक शर्मा, उमाशंकर शर्मा, रामू बंजारा,डॉक्टर नरेंद्र बोहरा, संतोष जोशी, हुकम सेन सहीत कई ग्रामीण मौजूद रहे
Mukesh Saini
दौसा सैंथल सैंथल थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह का सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर हुई पदोन्नति आज सैंथल उपखंड क्षेत्र के सर्व समाज के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस थाना सैंथल पर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह को बधाई देते हुए माला व साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर थाना अधिकारी ने सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया और सैंथल थाना अधिकारी की तरफ से पुलिस थाना सैंथल पर प्रसादी का आयोजन किया गया इस मौके पर ग्रामीण अशोक शर्मा, उमाशंकर शर्मा, रामू बंजारा,डॉक्टर नरेंद्र बोहरा, संतोष जोशी, हुकम सेन सहीत कई ग्रामीण मौजूद रहे
- Mukesh SainiSainthal, Dausa🙏on 22 September
More news from Jaipur and nearby areas
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1
- कमजोर ना समझे ₹5 का पेन 5 करोड़ लिखने के काम में आता है1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan contact 99820554490@hkitjaipur1
- राजधानी में संचालित अनुदान प्राप्त स्कूलों का जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे स्कूल जहां छात्र-छात्राओं की संख्या कम है उन्हें बंद कर दिया जाएगा। अभी रायपुर में 4-5 स्कूल हैं जहां छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम हो गई है। जिसके बाद डीईओ ऑफिस ने लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र भी लिखा है। अधिकारियों के अनुसार, स्कूल जहां पहले 1000 से ज्यादा बच्चे होते थे अभी वहां यह संख्या 50 तक सिमट गई है। ऐसे में उनके लिए डीपीआई को पत्र लिखा गया है। शासन का आदेश आने के बाद निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।1
- Ek kahani..... MAA.1
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1
- लोकसभा में जयपुर ग्रामीण सांसद ने जमकर बोला,लोकसभा में EWS के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने का प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। यह आयोग पूरे देश में एक समान मानक, स्पष्ट दिशा-निर्देश और पारदर्शी प्रक्रिया तय करेगा ठीक वैसे ही जैसे अन्य वर्गों के लिए बने राष्ट्रीय आयोग काम करते हैं। शिकायत निवारण से लेकर राज्यों की निगरानी तक, यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि EWS को उनका हक बिना देरी और बिना भेदभाव मिले।1
- Ek kahani..... MAA.1
- गंगापुर सिटी वजीरपुर क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू बडोली के प्रयास और लगातार संघर्ष का असर दिखाई देने लगा है। बड़ौदा–बडोली सड़क मार्ग पर डामर डालने के लिए डंपर द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। #p आदिवासी पिन्टू बडौली आदिवासी पिन्टू बडोली टीम I1