Shuru
Apke Nagar Ki App…
अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, दो गंभीर चौडगरा/फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बेसनामऊ तिराहे पर अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस। घायलों की पहचान इंदर वर्मा पुत्र रामसजीवन गुजैनी एवम् रतन निवासी गुजैनी कानपुर निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बाइक UP 78GW 7489 ट्रेलर RJ 32GE 7980
Rajendra Kumar Soni
अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, दो गंभीर चौडगरा/फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बेसनामऊ तिराहे पर अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस। घायलों की पहचान इंदर वर्मा पुत्र रामसजीवन गुजैनी एवम् रतन निवासी गुजैनी कानपुर निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बाइक UP 78GW 7489 ट्रेलर RJ 32GE 7980
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- घाटमपुर-31 दिसंबर को एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा सेवानिवृत हुए थे।जिसके बाद से एडीओ पंचायत की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी।बता दें कि घाटमपुर कस्बे के मुगल रोड स्थित ब्लॉक परिसर में 31 दिसंबर 2025 को कई वर्षों से कार्य कर रहे एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा सेवानिवृत हुए थे,जिस दौरान ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह व वीडियो आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों ने मिलकर धूमधाम के साथ विदाई समारोह किया था।जिसके बाद 17 जनवरी शनिवार को एडीओ पंचायत मुकेश कुमार यादव ने चौबेपुर से आकर चार्ज संभाला था।परंतु समय ज्यादा होने के कारण सभी दस्तावेज तथा सभी स्टाफ के लोगों से मुलाकात नहीं हो पाई थी,उसके बाद आज सोमवार को एडीओ पंचायत मुकेश कुमार यादव समय से ब्लॉक पहुंचे और सभी दस्तावेज देखें,जिसके बाद सभी सचिवों को बुलाकर उनके साथ बैठक की,और ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांवों में क्या-क्या कार्य हुए उसकी जानकारी जुटाई।साथ ही आगे और भी बेहतर कार्य हो सके जिसके लिए दिशा निर्देश दिए।1
- #कानपुर से सनसनीखेज मामला, 🚨 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कॉलेज में 9 वर्षीय मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 👉 मासूम बच्ची सर्वेंट क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। 👉 चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। 👉 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ⚠️ घटना के बाद मृतिका की नानी लापता बताई जा रही है, मोबाइल फोन भी बंद है। 👀 पुलिस नानी की तलाश में जुटी, हर एंगल से जांच जारी है। 📍 मामला पतारा स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है। ❓ सवाल कई हैं — क्या यह आत्महत्या है, या कुछ और…? सच सामने कब आएगा…? #Kanpur #UPCrime #InnocentLife #JusticeForChild @kanpurnagarpol @Uppolice1
- जय हिंद जय भारत आप देख रहे हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत समाचार पत्र1
- kya bolna hai bhai1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान @highlight सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं1
- Ye Swaroop nagar kanpur me hai1
- फतेहपुर। स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल: झोलाछाप अस्पतालों का जाल, एक और मौत ने खोली सिस्टम की पोल फतेहपुर में स्वास्थ्य माफिया बेलगाम, अवैध अस्पताल बन रहे मौत के अड्डे न्यू अल कबीर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, इलाज के दौरान युवक की संदिग्ध मौत परिजनों का दावा: अस्पताल में ही हो गई मौत, छुपाने को एंबुलेंस से भेजा कानपुर सीएमएस ने मांगे अस्पताल के कागजात, तीन दिन में जवाब तलब फतेहपुर जनपद के लोधीगंज स्थित न्यू अल कबीर हॉस्पिटल का मामला 375 अवैध अस्पतालों पर कब होगी कार्रवाई? स्वास्थ्य प्रशासन कटघरे में1
- Post by Jitendra Kumar1
- शुक्लागंज जिला उन्नाव के अंतरगत पोनी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 3 की नालियों का बुरा हाल नालियों की गंदगी से फेल रही बीमारी जैसी हो रही है जनता को समस्या नगर पालिका में लोगों की नहीं सुनी जा रही है समस्या ना ही वार्ड के सदन दे रहे हैं धान मनानी मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि आम जनता की समस्याओं का हल निकलें जिसे हमारे वार्ड में सफाई हो सके वार्ड के सफाई कर्मचारियों के हौंसले बुलंद कइयां बेहतर शिकायत करने पर नहीं हो रही सुनवाई1