Shuru
Apke Nagar Ki App…
#कानपुर से सनसनीखेज मामला, 🚨 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कॉलेज में 9 वर्षीय मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 👉 मासूम बच्ची सर्वेंट क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। 👉 चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। 👉 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ⚠️ घटना के बाद मृतिका की नानी लापता बताई जा रही है, मोबाइल फोन भी बंद है। 👀 पुलिस नानी की तलाश में जुटी, हर एंगल से जांच जारी है। 📍 मामला पतारा स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है। ❓ सवाल कई हैं — क्या यह आत्महत्या है, या कुछ और…? सच सामने कब आएगा…? #Kanpur #UPCrime #InnocentLife #JusticeForChild @kanpurnagarpol @Uppolice
Kushal Gupta
#कानपुर से सनसनीखेज मामला, 🚨 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कॉलेज में 9 वर्षीय मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 👉 मासूम बच्ची सर्वेंट क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। 👉 चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। 👉 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ⚠️ घटना के बाद मृतिका की नानी लापता बताई जा रही है, मोबाइल फोन भी बंद है। 👀 पुलिस नानी की तलाश में जुटी, हर एंगल से जांच जारी है। 📍 मामला पतारा स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है। ❓ सवाल कई हैं — क्या यह आत्महत्या है, या कुछ और…? सच सामने कब आएगा…? #Kanpur #UPCrime #InnocentLife #JusticeForChild @kanpurnagarpol @Uppolice
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- ई रिक्शा पलटने से परिवार घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। घाटमपुर के भीतरगांव रोड स्थित कस्बा चौकी के सामने सोमवार देर शाम एक ई रिक्शा पलट गया। घटना में ई रिक्शा में सवार परिवार घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। वहीं घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रियासत अली उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी सलमा 53 के साथ बेटी हसीना बानो को लेने उसकी ससुराल काठारा गए थे। साथ में छोटी बेटी नगीना और जरीना भी थी। जहां से गांव वापस लौटते समय घाटमपुर कस्बा के कुष्मांडा देवी तिराहा से गांव बनाहरी जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हुए। जैसे ही ई रिक्शा पुलिस चौकी के सामने पहुंचा, अचानक आनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में पांचो लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रियासत अली और उसकी पत्नी सलमा को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। वहीं अन्य का उपचार कर घर भेजा गया है। घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित के द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।1
- पत्रकारिता सच की आवाज़ है, जो अंधेरों में उजाला करती है, सवाल पूछना इसका धर्म है, सत्ता को आईना दिखाती है।1
- ajaan ki auwaz masjid se nahin aani chahie1
- ब्रेकिंग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कॉलेज में मिला मासूम का शव। 9 वर्षीय मासूम का शव सर्वेंट क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। चौकी दार की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जांच पड़ताल कर जुटाए साक्ष्य। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से मृतिका की नानी लापता, फोन भी बंद। पुलिस मृतिका की नानी की तलाश में जुटी। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज का मामला।1
- चौडगरा/फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बेसनामऊ तिराहे पर अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस। घायलों की पहचान इंदर वर्मा पुत्र रामसजीवन गुजैनी एवम् रतन निवासी गुजैनी कानपुर निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बाइक UP 78GW 7489 ट्रेलर RJ 32GE 79801
- *बर्न का संकट: 108 ईएमटी ने छोटी महक को लौटाई हँसी* आज 108 एम्बुलेंस सेवा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता और मानवीय संवेदनशीलता सिद्ध की। मैनपुरी जिले के नई बस्ती जिंदपुर क्षेत्र में घर पर पानी गर्म कर रहे थे, उसी दौरान डेढ़ वर्षीय बच्ची महक पिता गोविंद कुमार गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। ईएमटी विकास कुमार और पायलट सुरजीत ने बिना वक्त गंवाए मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार शुरू किया। बच्ची महक के शरीर पर झुलने के घाव बेहद गंभीर थे। ईएमटी विकास ने एयरवे, ब्रीदिंग और सर्कुलेशन (एबीसी) की जाँच की, झुलसे हिस्सों को बर्न शीट से सुरक्षित कवर किया। ईआरसीपी डॉ. सत्या के निर्देशानुसार बर्न स्प्रे लगाया गया, दर्द और जलन से राहत के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरती गईं तथा शॉक से बचाने हेतु उचित पोजीशन में रखा गया। इसके साथ ही छोटी बच्ची की मानसिक स्थिति संभालते हुए ईएमटी विकास ने उसे लगातार आश्वस्त किया, जिससे उसे हिम्मत और विश्वास मिला। एम्बुलेंस द्वारा मरीज को मैनपुरी जिला अस्पताल में सुरक्षित पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने आगे का इलाज शुरू किया। परिजनों ने ईएमटी विकास और निशुल्क 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा का धन्यवाद देते हुए कहा, “यदि समय पर एम्बुलेंस और ईएमटी विकास की मदद न मिली होती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।” यह घटना पुनः सिद्ध करती है कि 108 एम्बुलेंस सेवा और उसके ईएमटी न केवल तकनीकी रूप से सक्षम हैं, बल्कि हर आपात स्थिति में मानवता और सेवा भाव से कार्य करते हैं। 108 सेवा वास्तव में आमजन के लिए जीवनरक्षक संजीवनी बन चुकी है।2
- Post by Rinku Singh1
- Post by Surya Shukla Jana list1
- घाटमपुर-31 दिसंबर को एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा सेवानिवृत हुए थे।जिसके बाद से एडीओ पंचायत की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी।बता दें कि घाटमपुर कस्बे के मुगल रोड स्थित ब्लॉक परिसर में 31 दिसंबर 2025 को कई वर्षों से कार्य कर रहे एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा सेवानिवृत हुए थे,जिस दौरान ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह व वीडियो आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों ने मिलकर धूमधाम के साथ विदाई समारोह किया था।जिसके बाद 17 जनवरी शनिवार को एडीओ पंचायत मुकेश कुमार यादव ने चौबेपुर से आकर चार्ज संभाला था।परंतु समय ज्यादा होने के कारण सभी दस्तावेज तथा सभी स्टाफ के लोगों से मुलाकात नहीं हो पाई थी,उसके बाद आज सोमवार को एडीओ पंचायत मुकेश कुमार यादव समय से ब्लॉक पहुंचे और सभी दस्तावेज देखें,जिसके बाद सभी सचिवों को बुलाकर उनके साथ बैठक की,और ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांवों में क्या-क्या कार्य हुए उसकी जानकारी जुटाई।साथ ही आगे और भी बेहतर कार्य हो सके जिसके लिए दिशा निर्देश दिए।1