Shuru
Apke Nagar Ki App…
मकर संक्रांति का पर्व, एसपी ने बच्चों संग उड़ाई पतंग सोनभद्र जनपद में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में वामा सारथी उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। VO : इस दौरान एसपी ने बच्चों और परिवारजनों के साथ पर्व की खुशियां साझा की गईं। बच्चों के साथ पतंग उड़ाने का विशेष आकर्षण रहा, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। इसके साथ ही गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पारंपरिक रंग बिखरे, जिसने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर वामा सारथी सोनभद्र की अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डीएफओ, यातायात व नगर क्षेत्राधिकारी, पिपरी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व पुलिस परिवारजन मौजूद रहे।
Bharat kumar bharat
मकर संक्रांति का पर्व, एसपी ने बच्चों संग उड़ाई पतंग सोनभद्र जनपद में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में वामा सारथी उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। VO : इस दौरान एसपी ने बच्चों और परिवारजनों के साथ पर्व की खुशियां साझा की गईं। बच्चों के साथ पतंग उड़ाने का विशेष आकर्षण रहा, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। इसके साथ ही गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पारंपरिक रंग बिखरे, जिसने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर वामा सारथी सोनभद्र की अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डीएफओ, यातायात व नगर क्षेत्राधिकारी, पिपरी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व पुलिस परिवारजन मौजूद रहे।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मकर संक्रांति का पर्व, एसपी ने बच्चों संग उड़ाई पतंग सोनभद्र जनपद में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में वामा सारथी उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। VO : इस दौरान एसपी ने बच्चों और परिवारजनों के साथ पर्व की खुशियां साझा की गईं। बच्चों के साथ पतंग उड़ाने का विशेष आकर्षण रहा, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। इसके साथ ही गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पारंपरिक रंग बिखरे, जिसने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर वामा सारथी सोनभद्र की अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डीएफओ, यातायात व नगर क्षेत्राधिकारी, पिपरी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व पुलिस परिवारजन मौजूद रहे।2
- प्रयागराज संगम से मेरे चाचा के रिश्तेदारों ने मेरे पिताजी को कर लिया अपहरण सेवा में श्रीमान उत्तर प्रदेश की आदरणीय मुख्यमंत्री जी मेरी सहायता किया जाए मामला अपहरण मेरे पिताजी संतोष पांडे पुत्र स्वर्गीय शालिग्राम पांडे ग्राम बिलाही पोस्ट तिलौली कला संगम स्नान करने गए थे जहां पर कई दिन से उनके मोबाइल बंद बता रही थी जिसके कारण मुझे संदेह हुआ और मैं उनकी पुत्री सुनीता पांडे उनसे वहां पर मिलने के लिए 14 जनवरी 2026 को गया तो वहां पर अगल-बगल के लोग बताएं की दिनेश पांडे के रिश्तेदार गिरीश चंद्र शुक्ला और उनकी औरत उनकी बहन और कई लोग हैं जो रखे हुए हैं मैं उन लोगों से पूछी तो वह लोग बोली कि हम लोगों के पास रहते हैं परंतु उन लोगों ने धमकी देना प्रारंभ कर दिया कि हम लोग तुमको मिलने नहीं देंगे यहां से चली जाओ नहीं तुमको हम लोग जान से मार देंगे हम लोगों की शासन प्रशासन कुछ नहीं करेगी हम लोगों का संपर्क सोनभद्र जिले के भाजपा विधायक नेताओं से हैll फिर मैं 1076 पर कंप्लेंट किया 15 जनवरी 2026 2019 में इसी प्रकार लखनऊ में मेरे दिनेश चाचा के लड़के योगेश पांडे उर्फ आकाश द्वारा अगवा कर नशीली दवाइयां खिलाई जाती थी जब मैं पुलिस कंप्लेंट किया तो अवधेश पांडे ने घोरावल थाने पर सरेंडर किया था इस प्रकार 2019 की कहानी 2026 में दोहराई गई जिसमें दिनेश पांडे के रिश्तेदार का सबसे बड़ा रोल है शासन प्रशासन सरकार से मेरा निवेदन है कि मेरे पिताजी को मेरे पास लाया जाए मेरे पिताजी बुजुर्ग हो चुके हैंll मेरे चाचा लोग मेरे पिताजी की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए इस तरह की की घटिया हरकत कर रहे हैं और 2019 से कर रहे हैंllhttps://shuru.co.in/dl/JZhSXW प्रयागराज संगम से मेरे चाचा के रिश्तेदारों ने मेरे पिताजी को कर लिया अपहरण सेवा में श्रीमान उत्तर प्रदेश की आदरणीय मुख्यम अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- Post by The Update Abtak1
- Post by Men of jharkhand1
- फुलवर मेला में चमड़ा लाखों का भिंड 🔥 धरती से निकला गर्म पानी#excellent news 66#kandinews#garhwanewshttps://youtu.be/DDGKHd7kt_k?si=r3TRYq6nkUoq2QB41
- Post by Jk Vishwkarma1
- *प्रेस नोट* *जनपद – सोनभद्र* *दिनांक – 15.01.2026* *थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत देशी शराब व बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से शराब व नगद बरामद* पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ऑपरेशन) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर तथा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 14.01.2026 को थाना पन्नूगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पकरहट में तीन संदिग्ध व्यक्ति नहर के रास्ते इधर-उधर घूमते हुए ग्राम सिकरिया की ओर जा रहे हैं, जो दिनांक 10/11.01.2026 की रात्रि में ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान से हुई चोरी की घटना में संलिप्त प्रतीत हो रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस बल को देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि उन्होंने दिनांक 10/11.01.2026 की रात्रि लगभग 12 बजे ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान में चोरी की थी तथा आज पुनः चोरी की नीयत से रेकी कर रहे थे। अभियुक्तों को उनके कृत्य से अवगत कराते हुए नियमानुसार दिनांक 14.01.2026 को समय 21:20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें मा0 न्यायालय रवाना किया गया। *बरामद का विवरण-* 1. ₹14,160/- नकद 2. 02 पेटी में कुल 90 अदद देशी शराब (बंटी-बबली) 3. एक झोले में 44 पीस देशी शराब (बंटी-बबली) 4. एक झोले में 16 अदद बीयर कैन (TUBORG) *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:* 1. साहिद पुत्र स्व. शमीम, निवासी ग्राम पगिया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 21 वर्ष। 2. ओमप्रकाश पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी ओईनी चौबे, थाना करमा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष। 3. प्रियांशु जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल, निवासी ग्राम रुस्तमपुर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया, हाल पता मिल्लत नगर, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष। *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:* 1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र। 2. उप निरीक्षक शिवबदन यादव थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र। 3. हे0का0 सुशील कुमार सिंह थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र। 4. का0 दीपक गिरी थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र।1