Shuru
Apke Nagar Ki App…
*तेज रफ्तार का कहर* बहराइच : मटेरा इलाके में भीषण सड़क हादसा बस ने बाइक सवारों को कुचला सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल मौके पर पहुंची भारी भरकम मटेरा पुलिस बस चालक बस को लेकर मौके से हुआ फरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती घायल युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज घटना मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मार्ग की घटना हैं
आमिर अली
*तेज रफ्तार का कहर* बहराइच : मटेरा इलाके में भीषण सड़क हादसा बस ने बाइक सवारों को कुचला सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल मौके पर पहुंची भारी भरकम मटेरा पुलिस बस चालक बस को लेकर मौके से हुआ फरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती घायल युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज घटना मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मार्ग की घटना हैं
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बालक की हत्या मामले में युवक को सजा ए मौत कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर ठोंका एक वर्ष का जुर्माना मार्च 2023 में हुई थी वारदात, बीमार ठीक करने को दी गई थी नरबलि, अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ था केस बहराइच। बहराइच जिले के न्यायालय चतुर्थ अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद ने नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को बालक विवेक वर्मा (10) पुत्र राम किशुन की नरबलि को की गई हत्या मामले में दोषसिद्ध आरोपी जो मृतक का सगा चचेरे भाई इसी गांव निवासी अनूप कुमार वर्मा को मृत्य दंड की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को शाम खेत में अनूप वर्मा (10) पुत्र किशुन का शव मिला था। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। बालक का पिता अन्य परिजनों के साथ किसी निमंत्रण में गए थे। बेटे की हत्या की जानकारी पर तत्काल गांव पहुंचे थे। उनकी तहरीर पर हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। तब किसी को नामजद नही कराया गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में रामकिशुन के सगे भतीजे अनूप, चिंताराम, बेंचईपुरवा निवासी तांत्रिक जंगली को धर दबोचा था। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दर असल अनूप का बेटा सत्यम बीमार रहता था। तांत्रिक के नरबलि उपाय बताए जाने पर अनूप ने बहाने से अपने चचेरे भाई विवेक को ले जाकर हत्या की थी। इस मामले में दो अन्य चिंता राम व जंगली को कोर्ट ने बरी कर दिया है। दोषसिद्ध अनूप कुमार वर्मा को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आदेश दिया है। एक लाख जुर्माना अदा न किए जाने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।1
- होमगार्ड प्रकरण की मुख्य राजस्व अधिकारी ने की जांच महसी एसडीएम पर लगाए गए आरोपी को बताया बेबुनियाद जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि बृहस्पतिवार यानी 8 जनवरी को जिला कमांडेंट होमगार्ड बहराइच का एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें होमगार्ड द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी महसी के विरुद्ध अभद्रता एवं जाति सूचक गालियां दिए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नामित किया गया था। इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अपनी जांच आख्या में अवगत कराया गया है कि शिकायती पत्र में उल्लेखित दिव्यांग व्यक्ति द्वारा बयान दिया गया है कि उप जिलाधिकारी द्वारा होमगार्डों को अभद्र भाषा, जाति सूचक शब्दों आदि का व्यवहार नहीं किया गया है। ऐसे में उन्होंने होमगार्ड द्वारा की गई शिकायत को निराधार बताया है।1
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता और टीआई ने गोलवाघाट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। ब्लैक फ़िल्म, हूटर और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 वाहनों से ब्लैक फ़िल्म उतारी गई और 14 वाहनों का चालान किया गया। अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं*।3
- इंस्टाग्राम का चक्कर छोड़ दो1
- डीएम ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर स्थापित रैन बसेरे का किया निरीक्षण बहराइच 06 जनवरी। बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को देर षाम रोडवेज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका द्वारा बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पर्याप्त संख्या में बेड, कंबल, स्वच्छ एवं सुरक्षित, सोने की व्यवस्था रात्रि में प्रकाश एवं ताप व्यवस्था स्वच्छ पेयजल शौचालय एवं साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई। डीएम ने अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ब्लोवर की व्यवस्था के साथ- साथ अतिरिक्त कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, बिस्तर, रूम हीटर, फोल्डिंग एवं गर्माहट से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण रूप सुनिश्चित कर लें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की रात्रि में सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें और यदि खुले में सो रहा कोई व्यक्ति मिल जाये तो उनको तत्काल जागरुक कर सम्मानपूर्वक रैन बसेरा में पहुंचाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। डीएम ने कहा कि तहसील प्रशासन सभी के लिए 24 घंटे तत्पर तैयार है किसी को भी किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी कोई भी ठंड में बाहर नहीं सोएगा रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण / चिकित्सा उपचार भी कराया जाएगा। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP1
- श्रावस्ती उत्तर प्रदेश सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटिया आश्रम पर से कब्जा व महन्त पर हुआ जान लेवा हमले अत्याचार के खिलाफ मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक महन्त योगी वासुकी नाथ खड़ेश्वरी तपस्या व धरना साथ साथ जारी रहेगा1
- इकौना क्षेत्र के कटरा बाईपास पर ट्रक तथा ऑटो पलटी एक खाई में तो दूसरा सड़क पर ई रिक्शा में बैठे कई यात्री हुए घायल एंबुलेंस की सहायता से पहुंचे इकौना सीएससी जहां पर हो रहा उसका दवा इलाज1
- तांत्रिक की सलाह पर चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा बहराइच चतुर्थ अपर जिला जज की अदालत ने 10 साल के चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में जानकारी देते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना वर्ष 2023 में नानपारा थाना क्षेत्र में हुई थी।1