Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटिया आश्रम पर से कब्जा व महन्त पर हुआ जान लेवा हमले अत्याचार के खिलाफ मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक महन्त योगी वासुकी नाथ खड़ेश्वरी तपस्या व धरना साथ साथ जारी रहेगा
अपना सन्त-समाज सनातनी अखाड़ा TV (योगी वासुकीनाथ)
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटिया आश्रम पर से कब्जा व महन्त पर हुआ जान लेवा हमले अत्याचार के खिलाफ मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक महन्त योगी वासुकी नाथ खड़ेश्वरी तपस्या व धरना साथ साथ जारी रहेगा
- अपना सन्त-समाज सनातनी अखाड़ा TV (योगी वासुकीनाथ)Bhinga, Shravastiकृपा सभी मीडिया वालों से सहयोग की उम्मीद रखते हैं20 hrs ago
More news from Shravasti and nearby areas
- श्रावस्ती उत्तर प्रदेश सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटिया आश्रम पर से कब्जा व महन्त पर हुआ जान लेवा हमले अत्याचार के खिलाफ मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक महन्त योगी वासुकी नाथ खड़ेश्वरी तपस्या व धरना साथ साथ जारी रहेगा1
- बहराइच- चौक बाजार हनुमान मंदिर में सकल हिंदू समाज का भव्य हिंदू सम्मेलन जयघोष और धार्मिक नारों से गूंज उठा पूरा मंदिर परिसर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख राज किशोर ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ संत समाज, वंचित समाज और गायत्री परिवार के प्रमुख चेहरे रहे मंच पर सम्मेलन में सामाजिक समरसता और राष्ट्र सशक्तिकरण पर दिया गया ज़ोर राज किशोर बोले सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हिंदू समाज की ताकत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने युवाओं से समाज सेवा में आगे आने की अपील RSS पदाधिकारियों ने हिंदू एकता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण पर रखे विचार भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर बना भक्तिमय मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद।1
- बालक की हत्या मामले में युवक को सजा ए मौत कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर ठोंका एक वर्ष का जुर्माना मार्च 2023 में हुई थी वारदात, बीमार ठीक करने को दी गई थी नरबलि, अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ था केस बहराइच। बहराइच जिले के न्यायालय चतुर्थ अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद ने नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को बालक विवेक वर्मा (10) पुत्र राम किशुन की नरबलि को की गई हत्या मामले में दोषसिद्ध आरोपी जो मृतक का सगा चचेरे भाई इसी गांव निवासी अनूप कुमार वर्मा को मृत्य दंड की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को शाम खेत में अनूप वर्मा (10) पुत्र किशुन का शव मिला था। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। बालक का पिता अन्य परिजनों के साथ किसी निमंत्रण में गए थे। बेटे की हत्या की जानकारी पर तत्काल गांव पहुंचे थे। उनकी तहरीर पर हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। तब किसी को नामजद नही कराया गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में रामकिशुन के सगे भतीजे अनूप, चिंताराम, बेंचईपुरवा निवासी तांत्रिक जंगली को धर दबोचा था। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दर असल अनूप का बेटा सत्यम बीमार रहता था। तांत्रिक के नरबलि उपाय बताए जाने पर अनूप ने बहाने से अपने चचेरे भाई विवेक को ले जाकर हत्या की थी। इस मामले में दो अन्य चिंता राम व जंगली को कोर्ट ने बरी कर दिया है। दोषसिद्ध अनूप कुमार वर्मा को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आदेश दिया है। एक लाख जुर्माना अदा न किए जाने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।1
- होमगार्ड प्रकरण की मुख्य राजस्व अधिकारी ने की जांच महसी एसडीएम पर लगाए गए आरोपी को बताया बेबुनियाद जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि बृहस्पतिवार यानी 8 जनवरी को जिला कमांडेंट होमगार्ड बहराइच का एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें होमगार्ड द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी महसी के विरुद्ध अभद्रता एवं जाति सूचक गालियां दिए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नामित किया गया था। इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अपनी जांच आख्या में अवगत कराया गया है कि शिकायती पत्र में उल्लेखित दिव्यांग व्यक्ति द्वारा बयान दिया गया है कि उप जिलाधिकारी द्वारा होमगार्डों को अभद्र भाषा, जाति सूचक शब्दों आदि का व्यवहार नहीं किया गया है। ऐसे में उन्होंने होमगार्ड द्वारा की गई शिकायत को निराधार बताया है।1
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता और टीआई ने गोलवाघाट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। ब्लैक फ़िल्म, हूटर और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 वाहनों से ब्लैक फ़िल्म उतारी गई और 14 वाहनों का चालान किया गया। अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं*।3
- इंस्टाग्राम का चक्कर छोड़ दो1
- रेहरा बाजार (बलरामपुर)। डंपर और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रक्षाराम (55 वर्ष) पुत्र निवासी बकतवार पुरवा, गुंमडी घाट के रूप में हुई है। वह शादी देखने जा रहे थे। बताया गया कि रक्षाराम अपने मौसेरे भाई अमरनाथ (50 वर्ष) निवासी बिजौरा गौरा मंझौवा के साथ मोटरसाइकिल से निकले थे। दोनों करीब रात 11 बजे घर से रवाना हुए थे। हादसे में अमरनाथ के सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार से जिला अस्पताल बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद तेज रफ्तार डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान दतौली के पास डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी। ऑटो में सवार शोभावती (35 वर्ष) पत्नी राधेश्याम चौहान, निवासी सराय खास, दवा कराने मनकापुर जा रही थीं। टक्कर में उनके सिर में चोट आई है। उनका इलाज सीएचसी रेहरा बाजार में चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा डंपर चालक की तलाश की जा रही है।1
- निर्माणाधीन साइबर थाने का SP-DM ने किया निरीक्षण1