Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट कंपिल के मोहल्ला 12 पत्थर कोट में बुधवार रात खाटू श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया ।
द कहर न्यूज़ एजेंसी
फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट कंपिल के मोहल्ला 12 पत्थर कोट में बुधवार रात खाटू श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया ।
More news from Farrukhabad and nearby areas
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र बालू से लदे डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत1
- कानपुर से के एरिजवी की रिपोर्ट ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। कानपुर सिटी इंटर कॉलेज मछरिया में छात्र एवं अभिभावकों को अत्यधिक परेशानियां सामना करना पड़ता है विद्यालय द्वारा जिन छात्रों को टीसी दी जाती है उनमें पिन नंबर नहीं डाला जाता है जिसके कारण वह किसी अन्य विद्यालय नहीं मानते हैं तथा उसकोअवैध बताते हैं और जब इनसेपिन नंबर डालने को कहा जाता है तो विद्यालय द्वारा 100 बहाने बतायेजातेहै परंतु टीसी में पिन नंबर नहीं डालते हैं कानपुर सिटी इंटर कॉलेज मछरिया से सादिक अली ने कक्षा 5 पास होने के बाद टीसी ली जिसमें विद्यालय द्वारा पिन नंबर नहीं डाला जा रहा है एम केयूएन की प्रधानाचार्य उसे टीसीको नहीं मान रही है उनका कहना है कि जब तक टीसीमें पिन नंबर नहीं पड़ेगा तब तक यह मान्य नहीं है और कानपुर सिटी इंटर कॉलेज मचारिया के जलीलसर पिन नंबर डालने को तैयार नहीं है सौबहाने बता रहे हैं ऐसे में अभिभावक को परेशान होना पड़ रहा है जनप्रिय जिलाधिकारी कानपुर नगर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर से मांग की जाती है की विद्यालय की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि टीसी लेने के बाद अभिभावकों को परेशान ना होना पड़े1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - एसपी ने कचहरी में सुरक्षा के लिए किया पैदल गश्त एसपी के पैदल गश्त के में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे पुलिस और जनता से जुड़ेने के लिए किया जा रहा प्रयास एसपी ने पैदल गश्त में आम लोगों से जाना हाल चाल पैदल गश्त में संदिग्ध व्यक्तियों को भी किया चैक पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी का है बाईट - गणेश प्रसाद साहा - एसपी4
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ मोहित गुप्ता, पत्रकार, शराबी पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को निकाला घर से बाहर1
- VACC 24NEWS चैनल वॉइस अगेंस्ट क्राईम क्रप्शन न्यू दिल्ली सिरसारपुर से प्रकाशित चैनल आल इंडिया चैनल1
- *एस, आई आर पुनरीक्षण में फॉर्म 6 और 7 सत्यापन होने के बाद ही जमा होना चाहिए ओमकार सिंह* *मनरेगा का प्रारूप बदलकर कमजोर ग्रामीणों को और कमजोर कर रही भाजपा सुनीता सिंह* बदायूं 21 जनवरी l आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ब्लॉक म्याऊं के ग्राम म्याऊं में अंबेडकर पार्क में एस आई आर और मनरेगा चौपाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार द्वारा आयोजित की गई एवं ब्लॉक उसावा के ग्राम रसूलपुर में यही चौपाल अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शाह रजा द्वारा आयोजित की गई। चौपालों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के बीएलए 1,एस आई आर के कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ने कहा की गहन पुनरीक्षण में फॉर्म नंबर 6 और 7 बगैर सत्यापन के द्वारा जमा किये जा रहे हैं ऐसी सूचना मिली है इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र आज जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय में भी आज दिया गया है उन्होंने कहा कि हमारे बूथ लेवल एजेंट आगे आने वाले शनिवार को बूथों पर जाकर चेक करें कि बिना सत्यापन के फॉर्म 6 और 7 जमा नहीं होने चाहिए। जिला कांग्रेस की मनरेगा कोऑर्डिनेटर और जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा की बड़ी संख्या में लोग मनरेगा का जो प्रारूप बदला गया है उसको लेकर के अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और मनरेगा का प्रारूप जैसा कि पहले की सरकार ने गठित किया है उसी प्रकार होना चाहिए जिससे कि कमजोर मजदूर को और कमजोर न होने पाए ।उन्होंने उपस्थित ग्रामीण वासियों से मोबाइल नंबर 9370 10606 से डायल कराकर विरोध दर्ज करवाया, एवं अपील की की सभी ग्रामवासी जो इस नए मनरेगा प्रारूप के खिलाफ है वह भी यह नंबर डायल कर अपना विरोध प्रदर्शित करें। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता उपासना सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार , जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शाह रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा की हम सभी कांग्रेस जनों को तत्परता के साथ मनरेगा का विरोध करना चाहिए और वोट गहन पुनरीक्षण के विषय मे में कोई त्रुटि न रह जाए यह भी हमें शिद्दत के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम रामकुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह ,धनपाल सिंह, जाहिद अली मंसूर खान ,जावेद, परवेज अहमद साहब सिंह, राजपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, धनपाल सिंह ,मोहम्मद यूसुफ सफीक अहमद, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद के जिला लोहिया अस्पताल में बुधवार देर शाम संत ब्रह्मा चैतन्य महाराज जी अपने शिष्यों के साथ पहुंचे कंबल व कैप वितरित किया1
- हरदोई भरखनी ग्राम आदमपुर में कथा भागवत पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुई1
- संभल हिंसा मामले में CJM के तबादले पर वकीलों का विरोध, न्यायालय परिसर में प्रदर्शन संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर के तबादले के बाद जिले के वकीलों में भारी नाराजगी देखी गई। बुधवार को वकीलों ने चंदौसी कोतवाली के पास स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और योगी सरकार तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया गया कि संभल हिंसा के दौरान युवक आलम को गोली लगने के मामले में उसके पिता द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए CJM विभांशु सुधीर ने ASP अनुज चौधरी समेत करीब 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस आदेश के कुछ ही समय बाद उनका तबादला कर दिया गया, जिसे लेकर वकीलों ने न्यायिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाए हैं। वकीलों का कहना है कि एक निष्पक्ष और संवेदनशील आदेश देने वाले न्यायिक अधिकारी का इस तरह तबादला किया जाना गलत संदेश देता है। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने मांग की कि तबादले के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप न हो। उधर, CJM विभांशु सुधीर का तबादला सुलतानपुर कर दिया गया है। उनके स्थान पर चंदौसी के सीनियर डिवीजन सिविल जज आदित्य सिंह को संभल का नया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। फिलहाल वकीलों के प्रदर्शन से न्यायालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।1