बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व नौसेनिको का तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 से भारत के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिक परिवार समेत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा कालपी (जालौन) ऐतिहासिक नगरी कालपी समेत बुंदेलखंड के प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्मारकों को विश्व के पटल पर लाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवार का 9 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों की मीटिंग में अंतिम रूप में तैयारियां की गई। गुरुवार को जोल्हूपुर मोड स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नौसैनिकों संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जोल्हूपुर, सहसंयोजक महेंद्र कुमार हमीरपुर, देवेश गुप्ता तिर्वा, जितेंद्र शुक्ला कानपुर तथा अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षाविद आरएस चंदेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के कालपी, ओरछा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, दतिया समेत विभिन्न स्थानों में प्राचीन महत्व के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्मारक तथा स्थल है। लेकिन प्राचीन धरोहरो के बारे में तमाम लोगों को कोई पता नहीं है। इसलिए आगामी 9 - 10 तथा 11 जनवरी को भारत देश के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जोल्हूपुर स्थित श्री जा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा ।10 जनवरी को का पूर्व नौसैनिकों का दल ओरछा, झांसी व दतिया समेत विभिन्न स्थानों ऐतिहासिक तथा प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 11 जनवरी को श्रीजा गार्डन में दोपहर को बुन्देलखण्ड की संस्कृति , सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा बुंदेलखंड की सभ्यता एवं संस्कृति तथा भजन,भाषा शैली, एवं परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम बुंदेलखंड की संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक पूर्व नौ सैनिकों का दल वेदव्यास मंदिर, किला घाट, चौरासी गुंम्बद , सुर्य मंदिर समेत प्राचीन स्मारकों का दर्शन भी करेंगे कार्यक्रम स्थल में बुंदेलखंड की स्मारकों का चित्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज जोखन के अनुसार कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा।
बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व नौसेनिको का तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 से भारत के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिक परिवार समेत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा कालपी (जालौन) ऐतिहासिक नगरी कालपी समेत बुंदेलखंड के प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्मारकों को विश्व के पटल पर लाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवार का 9 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों की मीटिंग में अंतिम रूप में तैयारियां की गई। गुरुवार को जोल्हूपुर मोड स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नौसैनिकों संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जोल्हूपुर, सहसंयोजक महेंद्र कुमार हमीरपुर, देवेश गुप्ता तिर्वा, जितेंद्र शुक्ला कानपुर तथा अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षाविद आरएस चंदेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के कालपी, ओरछा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, दतिया समेत विभिन्न स्थानों में प्राचीन महत्व के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्मारक तथा स्थल है। लेकिन प्राचीन धरोहरो के बारे में तमाम लोगों को कोई पता नहीं है।
इसलिए आगामी 9 - 10 तथा 11 जनवरी को भारत देश के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जोल्हूपुर स्थित श्री जा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा ।10 जनवरी को का पूर्व नौसैनिकों का दल ओरछा, झांसी व दतिया समेत विभिन्न स्थानों ऐतिहासिक तथा प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 11 जनवरी को श्रीजा गार्डन में दोपहर को बुन्देलखण्ड की संस्कृति , सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा बुंदेलखंड की सभ्यता एवं संस्कृति तथा भजन,भाषा शैली, एवं परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम बुंदेलखंड की संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक पूर्व नौ सैनिकों का दल वेदव्यास मंदिर, किला घाट, चौरासी गुंम्बद , सुर्य मंदिर समेत प्राचीन स्मारकों का दर्शन भी करेंगे कार्यक्रम स्थल में बुंदेलखंड की स्मारकों का चित्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज जोखन के अनुसार कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा।
- जालौन के कालपी के रहने वाले लेखपाल सुमित यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के 16 वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचकर जालौन का मान बढ़ाया है। सुमित ने KBC में 11 सवालों का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती है। इतनी बड़ी धनराशि जीतने के बाद वह देर रात्रि को अपने गृह नगर कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है, यह उनके और परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दे कि बुधवार और गुरुवार को KBC में हॉट सीट पर बैठकर सुमित यादव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपनी जिंदगी और परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बता दे कि जालौन के कालपी के रहने वाले सुमित यादव वर्तमान में कालपी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सुरेश यादव होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं जो पहले पान की दुकान लगाते थे, जबकि घर में उनकी मां निर्मला यादव ग्रहणी है और एक भाई सिद्धार्थ यादव है। सुमित कई वर्षों से KBC में जाने की तैयारी कर रहे थे, जब वह KBC में पहुंचे तो फास्टेस्ट फिंगर में सबसे तेजी से सवाल का जवाब देकर हॉट सीट कर पहुंचे, जहां उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिंदगी के बारे में बातें शेयर की, इस दौरान उन्होंने हॉट सीट कर बैठक 11 सवालों के सही जवाब दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए जीत चुके थे, मगर 12 लाख 50 हजार की धनराशि के लिए पूंछे गए 12 वें सवाल पर वह अटक गए और सवाल का जवाब गलत देने के कारण जीती हुई धनराशि 6 लाख 40 हजार से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गए। इतनी धनराशि जीतने के बाद सुमित अपने गृह नगर कालपी पहुंचे।4
- KALPI❣️1
- KBC me pauche kalpi ke sumit yadav1
- , KALPI Jalaun1
- समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे कथा में गौरी भोगनीपुर में | स्वामी आधार चैतन्य | SWAMI AADHAR CHETAN1
- आंखों में ///Bala ji mandir rura kanpur Dehat 🚩1
- Dharmendra Singh nayak gurdahi bujurg sikandra kanpur dehat Uttar Pradesh India1
- ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर जालौन जालौन पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के कार्यक्रम में हुए शमिल, ओवरलोडिंग पर बोले कैबिनेट मंत्री: स्पेशल टास्क फोर्स के जरिये ओवरलोडिंग पर रखी जाएगी नजर, पुलिस, खनन, परिवहन विभाग की टीम मिलकर लगाएगी ओवरलोडिंग पर लगाम, व्यापारियों का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, उरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह।3