दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र और आसपास के गांवों में देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही लगातार ओस की बूंदें भी पड़ रही हैं, जिससे क्षेत्र में ठंडक में बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, यह कोहरा और ओस गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। किसानों का कहना है कि ओस पड़ने से फसलों को पानी की कम आवश्यकता होती है, जिससे उनकी अच्छी पैदावार की संभावना बढ़ जाती है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है, जिससे यातायात की गति धीमी रही। दिनभर धूप न निकलने के कारण ग्रामीणों को सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए और पूरे दिन शीत लहर का प्रकोप बना रहा। तेज ओस की बूंदें बारिश की तरह बिखर रही हैं, जिससे मकानों और वाहनों पर ओस की परत जम गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ती ठंड के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने व दैनिक मजदूरी करने वाले गामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र और आसपास के गांवों में देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही लगातार ओस की बूंदें भी पड़ रही हैं, जिससे क्षेत्र में ठंडक में बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, यह कोहरा और ओस गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। किसानों का कहना है कि ओस पड़ने से फसलों को पानी की कम आवश्यकता होती है, जिससे उनकी अच्छी पैदावार की संभावना बढ़ जाती है। घने कोहरे के कारण
सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है, जिससे यातायात की गति धीमी रही। दिनभर धूप न निकलने के कारण ग्रामीणों को सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए और पूरे दिन शीत लहर का प्रकोप बना रहा। तेज ओस की बूंदें बारिश की तरह बिखर रही हैं, जिससे मकानों और वाहनों पर ओस की परत जम गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ती ठंड के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने व दैनिक मजदूरी करने वाले गामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- Mukesh SainiSainthal🙏1 day ago
- बस्सी में नगर पालिका द्वारा कूड़ा जहा पर डाला जाता है वहा पर आए दिन गायो की मौत हो रही है कचरा खाने से वहा पर ना तो कोई तारबंदी है और ना ही कुछ हार्ड है जिससे गाय कचरा खाने से बच सके सारा कचरा खुले में डाला जाता है1
- बस्सी क्षेत्र स्थित नई नाथ धाम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दर्शन करके आरती करके मनोकामना मांगी1
- राजस्थान के पुलिस थाना केकड़ी सदर (अजमेर) में तैनात ये ASI राजेश मीणा जी हैं, जिन्हें अवैध खनन रोकने पर बुरी तरह पीटा गया, इनाम के तौर पर विभाग से संस्पेंशन मिला... क्योंकि इन्होंने भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन पर हाथ डालने की हिम्मत की है। ये सिर्फ एक पुलिसकर्मी पर हमला नहीं, कानून के राज पर सीधा हमला है। भाजपा नेता एवं सीनियर पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, और कर्त्तव्य का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है। पुलिस की वर्दी रौंदी जा रही है, और सरकार मौन दर्शक बनी बैठी है। क्या भाजपा सरकार अवैध खनन के आगे पूरी तरह समर्पण कर चुकी है? Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan1
- 🚨 छोटे बच्चों को गाड़ी देना पड़ा भारी 🚨 लापरवाही बनी हादसे की वजह। कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने देना एक बार फिर दुर्घटना का कारण बना। बच्चे ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे एक ऑटो में जाकर जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना माता-पिता के लिए एक सख़्त चेतावनी है। ⚠️ नाबालिगों को वाहन चलाने देना कानूनन अपराध और जानलेवा साबित हो सकता है। 👉 कृपया बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। #बाल_हादसा #नाबालिग_ड्राइविंग #सड़क_सुरक्षा #लापरवाही #ऑटो_हादसा1
- 🚨 सावधान जयपुर! चेहरे की मासूमियत पर मत जाइए, शॉल में छिपा है शातिर दिमाग! 😱 जयपुर में 'लुटेरी महिलाओं' की एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जिसने दुकानदारों की नाक में दम कर रखा है। ये महिलाएं चेहरे पर मुस्कान और सादगी का मुखौटा पहनकर दुकान में घुसती हैं और आपकी आंखों के सामने ही लाखों का चूना लगा देती हैं! ताज़ा मामला देखिए: खरीदारी के बहाने तीन महिलाएं दुकान में आईं और गहने देखने की आड़ में चांदी की पायलों की पूरी की पूरी ट्रे शॉल में छिपाकर रफूचक्कर हो गईं। दुकानदार को भनक तक नहीं लगी। यह पूरी करतूत CCTV में कैद हो गई है।👇 दुकानदार भाई सतर्क रहें! वीडियो देखें और शेयर करें ताकि यह गैंग पकड़ी जा सके। . . #JaipurNews #RajasthanCrime #CCTVFootage #ViralVideo #CaughtOnCamera #Shoplifters #JaipurPolice #Alert #ATReel #AajTakSocial #Thief #CrimeDiary1
- चीन के शंघाई में Kinghood Group ने अनोखा गोल्ड ATM लॉन्च किया है, जो 3 ग्राम से अधिक और कम-से-कम 50% शुद्ध सोने को स्वीकार करता है। यह मशीन सोना पिघलाकर उसकी शुद्धता जांचती है और Shanghai Gold Exchange के लाइव रेट पर 30 मिनट के भीतर रकम सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है। बिना कागजी प्रक्रिया के यह सोना बेचने का तेज़ और पारदर्शी तरीका माना जा रहा है। #gold #china #technology #atm #innovation #fintech #money #explore #viral #trending #future #banking1
- 27 अप्रैल को सम्पूर्ण भारत में मनाया जाएगा ‘गौ सम्मान दिवस’ *नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट* (माचाड़ीअलवर):- जयपुर- राजस्थान गौ माता के सम्मान, संरक्षण और सनातन संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से आगामी 27 अप्रैल को सम्पूर्ण भारत देश में ‘गौ सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा। यह जानकारी ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, संत प्रकोष्ठ के गौ पुत्र प्रकाश दास महाराज ने दी। प्रकाश दास महाराज ने देशवासियों से खुले शब्दों में अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार दीपावली,रक्षाबंधन, गोवर्धन पूजा एवं नवरात्रि जैसे पर्व पूरे देश में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाए जाते हैं,उसी प्रकार गौ सम्मान दिवस भी सभी भारतवासियों द्वारा मनाया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सनातनी हिंदू समाज के साथ-साथ अन्य सभी धर्मों के लोगों से भी इस पावन दिवस में सहभागिता करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन सम्पूर्ण भारत में निरंतर मैदान में उतरकर निस्वार्थ भाव से चौबीसों घंटे गौ माताओं एवं सनातन धर्म की सेवा,सुरक्षा और संरक्षण में जुटा हुआ है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गौ माता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उचित सम्मान दिलाना है। प्रकाश दास महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश एकजुट होकर गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे 27 अप्रैल को अपने-अपने क्षेत्र में गौ सम्मान दिवस मनाकर गौ सेवा,गौ पूजन एवं जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाएं। “आओ मिलकर आगे बढ़ें, गौ माता का सम्मान करें और उन्हें राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए एकजुट हों” — इसी संदेश के साथ उन्होंने देशवासियों से सहभागिता की अपील की।2
- नई नाथ धाम मंदिर में विशाल पोसबडा महोत्सव का आयोजन श्रद्धालुओं ने पाई पोसबडे की दोना प्रसादी1