राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन आज दिनाक 24/01/2026 को स्थानीय महाविद्यालय जे.आर शर्मा झाड़ोल में “ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ” के दुसरे दिन प्रथम सत्र में “राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के जैन ने की |डॉ. जैन ने विकसित राष्ट्र के निर्माण में बालिका शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिता गन्ना ने “बालिका शिक्षा के विरुद्ध सामजिक चुनौतियों बाल विवाह,कन्या भ्रूणहत्या” ,आदि के बारे में बताया | व्याख्याता ज्योति जैन ने “बेटी जीवन का अनमोल उपहार” हैं तथा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में बताया | कार्यक्रम में महाविद्यालय स्वयंसेवको द्वारा गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी | शिविर के दुसरे सत्र में “स्वच्छ एवं हरा-भरा परिसर” का आयोजन किया गया जिसमे आजाद मैदान ,उपकारागृह मार्ग ,महाविद्यालय परिसर के आस-पास स्वयंसेवको द्वारा सुखी घास ,कटीली झाडिया एवं प्लास्टिक की थेलियों को हटाया तथा पूर्व में लगाए गये पौधों में खाद- पानी डाला गया | इस अवसर पर समस्त व्याख्यातागण एवं 60 स्वयंसेवक उपस्थित रहे |
राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन आज दिनाक 24/01/2026 को स्थानीय महाविद्यालय जे.आर शर्मा झाड़ोल में “ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ” के दुसरे दिन प्रथम सत्र में “राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के जैन ने की |डॉ. जैन ने विकसित राष्ट्र के निर्माण में बालिका शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिता गन्ना ने “बालिका शिक्षा के विरुद्ध सामजिक चुनौतियों बाल विवाह,कन्या भ्रूणहत्या” ,आदि के बारे में बताया | व्याख्याता ज्योति जैन ने “बेटी जीवन का अनमोल उपहार” हैं तथा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में बताया | कार्यक्रम में महाविद्यालय स्वयंसेवको द्वारा गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी | शिविर के दुसरे सत्र में “स्वच्छ एवं हरा-भरा परिसर” का आयोजन किया गया जिसमे आजाद मैदान ,उपकारागृह मार्ग ,महाविद्यालय परिसर के आस-पास स्वयंसेवको द्वारा सुखी घास ,कटीली झाडिया एवं प्लास्टिक की थेलियों को हटाया तथा पूर्व में लगाए गये पौधों में खाद- पानी डाला गया | इस अवसर पर समस्त व्याख्यातागण एवं 60 स्वयंसेवक उपस्थित रहे |
- Kamlesh Kumarझाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान2 hrs ago
- Kamlesh Kumarझाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान2 hrs ago
- Kamlesh Kumarझाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान2 hrs ago
- Kamlesh Kumarझाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान🙏2 hrs ago
- Kamlesh Kumarझाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान👏2 hrs ago
- एनएच-58ई पर दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार दो लोग गंभीर घायल1
- उदयपुर जिले के सियाखेड़ी पुलिया के पास पैंथर की हलचल ने स्थानीय ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। पैंथर को आबादी क्षेत्र के पास देखे जाने की सूचना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही वल्लभनगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पैंथर को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा दिया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है। प्रशासन और वन विभाग ने क्षेत्र में मुस्तैदी बढ़ाते हुए ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अकेले खेतों या सुनसान रास्तों पर नही जाने, पालतू पशुओं की सुरक्षा करने, रात के समय हाथ में टॉर्च या लाठी रखने के लिए जनहित में अपील की है। टीम में पैंथर दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने के बारे मे भी निर्देश दिए है। दरसल सियाखेड़ी मार्ग पर रेलवे पुलिया के समीप कन्हैया लाल पाटीदार ने झाड़ियों में पैंथर देखा। इसके बाद ग्रामीणों व किसानों को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खेत के पास झाड़ियों में हलचल देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। जिससे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगाकर सर्च अभियान शुरू किया।1
- सिरोही कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के खिलाफ आज से पैदल जन यात्रा भारजा से होगी शुरुआत, गांव-गांव जाकर जुटेगा जनसमर्थन सिरोही। कमलेश मेटाकास्ट की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सरकार और प्रशासन की कथित दमनकारी नीति से नाराज़ ग्रामीणों ने अब आंदोलन को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। वाहन रैली की अनुमति मांगे जाने पर रोहिड़ा पुलिस द्वारा कठोर शर्तें लगाकर स्वीकृति न देने की मंशा सामने आने के बाद जनता में और आक्रोश फैल गया है। इसी के चलते क्षेत्रवासियों ने अब पैदल जन यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा आज भारजा गांव से शुरू होगी और विभिन्न गांवों से होकर गुजरते हुए लोगों को खनन परियोजना के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी तथा मजबूत जनसमर्थन जुटाया जाएगा। जन यात्रा का पहला चरण तरूंगी, भीमाना, वाटेरा, रोहिड़ा, पिपेला और सरूपगंज से होकर गुजरेगा, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 25 जनवरी को यात्रा भावरी, नितोड़ा, नानरवाड़ा, खाखरवाड़ा, कछोली, अचपुरा और कासिंद्रा होते हुए आगे बढ़ेगी तथा भुजेला में रात्रि विश्राम होगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर आंदोलन को दबाने के लिए अनावश्यक सख्ती बरत रहा है, लेकिन इससे जनता का आक्रोश और अधिक भड़क रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की यह सख्ती केवल आंदोलनरत गांवों तक सीमित रहती है या आगे अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का रवैया अपनाया जाएगा। क्षेत्र की जनता की निगाहें अब प्रशासन की आगामी भूमिका पर टिकी हुई हैं।1
- होटल सर्वोत्तम से 60 किलो गुणवत्ताहीन पनीर जब्त कर किया नष्ट। एफएसओ मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर रेगर ने दिया कार्यवाही को अंजाम। विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने के काम में लिया जा रहा था गुणवत्ताहीन पनीर। विक्रेता द्वारा समीपवर्ती गुजरात राज्य के पाटन से सस्ती दर पर क्रय किया गया गुणवत्ताहीन पनीर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। सिरोही। सिरोही जिले में एक बार फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए झाडोली स्थित होटल सर्वोत्तम से गुणवत्ताहीन पनीर को जप्त कर नष्ट करने के कार्रवाई की गई। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ टी शुभ मंगला के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाचने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा दल सिरोही के द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान एफएसओ मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर रेगर ने लगभग 60 किलोग्राम मात्रा में खाद्य पदार्थ पनीर जो कि मेसर्स होटल सर्वोत्तम झाड़ोली में विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने के काम में लिया जा रहा था, जिसे विक्रेता द्वारा सस्ती दरों पर पाटन गुजरात से क्रय करना बताया। उक्त पनीर स्वाद में खट्टा एवं खराब पाया गया जिसे जब्त कर नष्ट करने की कार्यवाही टीम द्वारा की गई। गत सप्ताह में टीम द्वारा गुजरात से लाया गया करीब 600 किलोग्राम से अधिक पनीर जप्त कर नष्ट करवाया गया था। उक्त पनीर को टीम द्वारा मौके पर नमूनीकरण किया गया तथा नियमानुसार नष्टिकरण की कार्रवाई भी की गई एवं लिए गए पनीर के नमूने जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाये गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी एवं हाईवे पर स्थित होटलों पर लगातार निरीक्षण एवम छापेमारी की कार्यवाही की अनवरत जारी है। सीएमएचओ खराडी ने सभी खाद्य कारोबारीयो से खाद्य सामग्री बनाने में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने, स्वच्छता एवं हाइजीन का विशेष ध्यान रखने, खुले तेल ,मसाले इत्यादि नहीं बेचने का आग्रह किया। बिना फूड लाइसेंस खाद्य सामग्री का निर्माण, भंडारण, परिवहन या विक्रय नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया। निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।2
- गुजरात राजस्थान की सीमा पर गुजरात के इक़बालगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा,हादसे में करीब 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक माउंट आबू और बाकी पाली जिले बताए जा रहे है मृतक,पालनपुर से राजस्थान की ओर जा रही इनोवा कार हुई सड़क हादसे का शिकार, इनोवा कार और आयशर ट्रक में हुई थी जोरदार भिड़ंत,टक्कर इतनी जबरदस्त कि कार के परखच्चे उड़े,सड़क हादसे में सभी 6 सवारों ने मौके पर ही तोड़ा दम,सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम पहुंची मौके पर,फिलहाल मृतकों की शिनाख्त और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस। रिपोर्टर - रितिक सरगरा, आबूरोड1
- बाबा महाकाल उज्जैन दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- बेकाबू ट्रक ने इनोवा को कुचला, एक ही परिवार के चार की दर्दनाक मौत। गुजरात के पालनपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा, चार घायल पालनपुर (गुजरात)। पालनपुर रोड पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेकाबू ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृतकों की पहचान हुसैन खान, हनीफ खान, सबीना और मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है। सभी मृतक राजस्थान के सुमेरपुर क्षेत्र के संतोषी नगर छावनी, शिवगंज के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में जन्नत (हुसैन खान) और मोहम्मद साद (हुसैन खान) सहित अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनोवा कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनोवा कार गुजरात के पालनपुर-मसाना क्षेत्र में एक पैसेंजर को छोड़कर वापस राजस्थान लौट रही थी। इसी दौरान पालनपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करता हुआ इनोवा से जा टकराया और कार को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की खबर जैसे ही शिवगंज के संतोषी नगर छावनी पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में घटनास्थल व अस्पताल की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार बाली क्षेत्र के बोया गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- धर्मानगरी गोगला में बालिका दिवस पर वृक्षारोपण, सम्मान एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आज शनिवार करीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार धर्मानगरी गोगला में श्री मंशापूर्ण गणपति सेवा समिति एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगला के संयुक्त तत्वावधान में बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने नारायण लोलावत के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर गांव की उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जो विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अध्यापक दुर्गाराम मुवाल रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बेटियों के सशक्तिकरण, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता पर प्रेरक विचार रखे।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से सूर्य प्रकाश जोशी, राधाकृष्ण देखावत, सुमित्रा, कनकलता एवं भव्या देखावत ने बच्चों को हेल्थ एंड हाइजीन के विषय में जानकारी दी। वहीं डॉ. जयेश भट्ट द्वारा बच्चों की निःशुल्क दंत जांच की गई। गणपति सेवा समिति की ओर से सभी बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट एवं नेल कटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान पारस मेहता ने की।इस अवसर पर गांव के जागरूक नागरिक गोपाल लोलावत, पंकज लोलावत, रमेश लोलावत, रमेश जोशी, भगवतीलाल जोशी, किशन लोलावत, लालूराम पांडे सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम स्थानीय विद्यालय के अध्यापक राजेंद्र कुमावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जबकि संचालन सुरेश पालीवाल ने किया।1