हमीरपुर: अपर जिलाधिकारी व अपर एसपी की मौजूदगी में निकाला गया भव्य कंस जलसा जुलूस. . मौदहा हमीरपुर। ऐतिहासिक कंस मेला आज से शुरु हो रहा है ।जिसके चलते क़स्बे में शनिवार की साम को अपर जिलाधिकारी व अपर एसपी की मौजूदगी में भव्य कंस जलसा जुलूस निकाला गया । जो संवेदनशील इलाकों से होते हुए कस्बे के कुम्हारौड़ा मोहल्ले से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचा ।जलसा में श्री कृष्ण, राधा रानी जी की झांकियां सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौदहा थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही। साथ ही गल्ला व्यापारियों व नगर पालिका परिषद का भी जलसा जुलूस यात्रा निकलाने में भारी सहयोग रहा।इसके बाद गुड़ही बाजार में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रोग्राम चलता रहा जिसे देखने भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।
हमीरपुर: अपर जिलाधिकारी व अपर एसपी की मौजूदगी में निकाला गया भव्य कंस जलसा जुलूस. . मौदहा हमीरपुर। ऐतिहासिक कंस मेला आज से शुरु हो रहा है ।जिसके चलते क़स्बे में शनिवार की साम को अपर जिलाधिकारी व अपर एसपी की मौजूदगी में भव्य कंस जलसा जुलूस निकाला गया । जो संवेदनशील इलाकों से होते हुए कस्बे के कुम्हारौड़ा मोहल्ले से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचा ।जलसा में श्री कृष्ण, राधा रानी जी की झांकियां सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौदहा थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही। साथ ही गल्ला व्यापारियों व नगर पालिका परिषद का भी जलसा जुलूस यात्रा निकलाने में भारी सहयोग रहा।इसके बाद गुड़ही बाजार में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रोग्राम चलता रहा जिसे देखने भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।
- “बाँदा : शादी का वादा बना शोषण का हथियार! बांदा में भरोसे के नाम पर दुष्कर्म, फिर दहेज में 5 लाख की मांग—न देने पर शादी तोड़ने की धमकी, एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता”1
- मेरा नाम उत्तम सिंह है मैं फतेहपुर जिले का रहने वाला हूं हम चाहते हैं कि सबके जीवन में अमन चैन शांति मिले सब कोई खुशहाल जीवन जिए यही इबादत करते हैं इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय1
- लोक जनशक्ति पार्टी ने फतेहपुर डीएम को दिया ज्ञापन2
- कानपुर ब्रेकिंग कानपुर का किन्नर समाज चकेरी थाने की पुलिस से नाराज़ है। थाने के गेट पर जमकर तालियां पीटी गईं |1
- पूजा कर रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्याः करीब 15 लोगों ने रॉड-फावड़े से मारा; लड़के ने आखिरी वीडियो में सुनाई आपबीती बैतूल में हमलावरों ने एक नाबालिग को रॉड, फावड़े, पत्थर और लाठी से पीटा। बुधवार देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाबालिग ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को बयान देकर पूरा घटनाक्रम बताया। मामला गंज इलाके का है। जानकारी के अनुसार, काला पाठा निवासी विवेक मरकाम (17) सागौन बाबा दरबार में पूजा कर रहा था, तभी अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर उसके 10-15 साथियों के साथ आया और विवेक को जबरन उठाकर चुन्नीढाना ले गया। यहां उसकी जमकर पिटाई करदी शरीर में कई चोट, ICU में दम तोड़ा मारपीट के दौरान विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।1
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3
- Post by Bablu singh Raftaar media4
- पुलिस के संरक्षण मे वितरित हुई खाद अजयगढ़:-अजयगढ़ मे पिछले दिनों खाद वितरण मे भारी मारा मारी देखने को मिली। किसानो के द्वारा खाद विक्रेता के ऊपर खाद को व्यापारियों और ब्लैक मे बेचने का आरोप लगाया।शासन के द्वारा अलग से टोकन काटने के बाद भी किसानों मे असंतोष देखने को मिल रहा था जिसके बाद एसडीएम आलोक मार्को व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के द्वारा एक नई व्यवस्था करते हुए थाना परिसर अजयगढ़ सहित दुसरे स्थान से भी टोकन काटने की व्यवस्था की गई। टोकन के बाद ही खाद का वितरण किया गया।थाना परिसर से टोकन वितरण होने से किसानों ने भी संतोष व्यक्त किया और कहा की शासन के द्वारा पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है।3
- "المرأة ريحانة" पैग़म्बर (स) फ़रमाते हैं: औरत घर में फूल है The Prophet (S) says: “Al-marʼatu rayhānah"which means the woman is like a flower in the home. و ليست بقهرمانة " यानी वो घर की कारगुज़ार नहीं है कि उससे कहें कि ये काम क्यूँ नहीं किया, औरत एक फूल है। फूल की देखभाल की जाती है, उसे हिफ़ाज़त दी जाती है। A woman is a flower. A flower is cared for and given protection. वो भी आपको अपनी ख़ुशबू, अपने रंग और अपनी ख़ूबियों से फ़ायदा पहुँचाती है। And she too benefits you with her fragrance, her color and her qualities. देखिए, इस्लाम औरत को इसी नज़र से देखता है। See, Islam views women in this way.1