मुरैना में बिजली विभाग पर अवैध वसूली के आरोप, गार्डन संचालक बोले– कार्रवाई हो वरना आंदोलन मुरैना। जिले में गार्डन संचालकों ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि बिजली विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी अभिषेक शर्मा द्वारा उनसे लगातार अवैध वसूली की जा रही है। संचालकों ने कहा कि भुगतान न करने पर उनकी लाइनों को काटने और अन्य कार्रवाई की धमकियां दी जाती हैं। इस गंभीर मामले में JYE प्रदीप भार्गव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण का पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। भार्गव ने संचालकों को आश्वासन दिया कि मामले की सत्यापन जांच कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गार्डन संचालकों का कहना है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे मामला मीडिया व प्रशासन के समक्ष बड़े स्तर पर उठाएंगे। अब देखना यह है कि शिकायत और पंचनामा पहुंचने के बाद उच्च अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं और कथित कर्मचारी पर क्या कार्रवाई होती है।
मुरैना में बिजली विभाग पर अवैध वसूली के आरोप, गार्डन संचालक बोले– कार्रवाई हो वरना आंदोलन मुरैना। जिले में गार्डन संचालकों ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि बिजली विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी अभिषेक शर्मा द्वारा उनसे लगातार अवैध वसूली की जा रही है। संचालकों ने कहा कि भुगतान न करने पर उनकी लाइनों को काटने और अन्य कार्रवाई की धमकियां दी जाती हैं। इस गंभीर मामले में JYE प्रदीप भार्गव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण का पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। भार्गव ने संचालकों को आश्वासन दिया कि मामले की सत्यापन जांच कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गार्डन संचालकों का कहना है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे मामला मीडिया व प्रशासन के समक्ष बड़े स्तर पर उठाएंगे। अब देखना यह है कि शिकायत और पंचनामा पहुंचने के बाद उच्च अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं और कथित कर्मचारी पर क्या कार्रवाई होती है।
- PSParmal Singh KushwahMurar, Gwaliorbijali vibhag ke karmchariyon per Kadi kaarvayi honi chahie1 hr ago
- ABTHSEKMONDLBardez, North Goaak5 hrs ago
- इंदरगढ़/दतिया......1
- Cat Protects Owner from a Giant Snake While She Sleeps1
- दुशासन यह महाभारत काल नहीं यह कलयुग है#🥰🤪😄😂🤣#आपकी खुशी में हमारी खुशी है हंसते मुस्कुराते रहो1
- बांग्लादेश में एक दुखद घटना घटी जब एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसल गया और डिब्बों के बीच फँसकर प्लेटफ़ॉर्म से पटरी पर गिर गया। यह स्पष्ट नहीं है कि उसे कोई चोट लगी है या नहीं, क्योंकि उसकी हालत के बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है।1
- जीवन की हर समस्या का एक ही उपाय है – भगवद् गीता का ज्ञान।1
- अवगत कराना है कि दिनांक 05.12.2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौंद श्री अरुण कुमार राय की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी । दिनांक 06.12.2025 को परिजनों की तहरीर आधार पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है । प्राथमिक विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही तथा पंजीकृत अभियोग में नामजद महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।1
- डौगी ने बचायी जान #1
- टीकमगढ़ जिले के बकपुरा में जमीनी विवाद पर व्यक्ति की हत्या, परिजनों ने लगाए आरोप।1
- टीकमगढ़ के ग्राम बकपुरा में जमीनी विवाद में भतीजे पर अपने चाचा की हत्या का आरोप.. परिजनों ने जिला अस्पताल के पास किया जाम1