Shuru
Apke Nagar Ki App…
दुशासन यह महाभारत काल नहीं यह कलयुग है#🥰🤪😄😂🤣#आपकी खुशी में हमारी खुशी है हंसते मुस्कुराते रहो
Kshatr Pal shivhare
दुशासन यह महाभारत काल नहीं यह कलयुग है#🥰🤪😄😂🤣#आपकी खुशी में हमारी खुशी है हंसते मुस्कुराते रहो
More news from Datia and nearby areas
- इंदरगढ़/दतिया.... *सेवढ़ा में प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा मौत का खेल,छोटे पुल से दिन रात निकलते ओवर लोड वाहन,- छोटे पुल पर लगे पुलिस कर्मी भी सवालों के घेरे में।* सूत्रों की माने तो 7 और 8 दिसम्बर की मध्यरात्रि रेत से ओवरलोड दो ट्रेक्टर छोटे पुल से नीचे जा गिरे । जिनमें एक स्वराज ट्रेक्टर तो मेले में लगी दो दुकानों को चपेट में लेते हुए पुल की शुरुआत में ही पुल से नीचे गिर गया और बही दूसरा महिंद्रा ट्रेक्टर पुल पर 50 मीटर आगे चलकर मय ट्राली के नीचे गिरा -यह ट्रेक्टर भी पुल की लाईन में लगे लोहे लकड़ी के सामान की दुकान पर जा गिरा। गनीमत ये रही कि केवल ट्रेक्टरों का ही कुचला हुआ है कोई जन हानि नहीं हुई ,पर होते होते बची। ट्रेक्टर मालिकों ने रातो रात ही पुल पर काम कर रही कंपनी से संपर्क कर उनकी क्रेन मशीनों से ट्रेक्टरों को निकलवाकर मेला ग्राउंड में ह रखवा दिया। सवाल ये खड़ा होता है कि एमपीआरडीसी के मानक से छोटा पुल भारी वाहन निकालने की छमता खो चुका है फिर किसके इशारों पर किसके संरक्षण में रेत के ओवरलोड ट्रेक्टर यमराज वन कर दौड़ रहे हैं। क्या प्रशासन हादसों का आदी हो चुका है या फिर प्रशासन की इसमें सन्लिप्तता है - ये भी जांच का विषय है????1
- Cat Protects Owner from a Giant Snake While She Sleeps1
- ग्वालियर जिले से चौंकाने वाला मामला—वन भूमि पर कब्जे के नाम पर पैसे की मांग का आरोप ग्वालियर जिले के बरई गांव में वन भूमि को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीण रामबरन सिंह कौरव ने आरोप लगाया है कि फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर संजय रैकवार द्वारा उनसे वन भूमि की बाउंड्री तोड़ने की धमकी देते हुए रुपये तथा प्लॉट देने का दबाव बनाया जा रहा है। 500 वर्षों से पूर्वजों का मंदिर और वृक्षारोपण कौरव परिवार का कहना है कि जिस पहाड़ी को लेकर विवाद है, वह भूमि उनके पूर्वजों द्वारा लगभग 500 वर्षों से सुरक्षित रखी गई है। इसमें मंदिर, वृक्षारोपण और धार्मिक गतिविधियों की देखरेख परिवार ही करता आया है। --- कौरव के आरोप रामबरन सिंह कौरव ने दावा किया कि— 👉 डिप्टी रेंजर ने ₹2,00,000 रुपये मांगे 👉 साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से दो व्यक्तियों को प्लॉट देने के लिए कहा 👉 कहा गया कि प्रति व्यक्ति ₹1,00,000 उन्हें मिलेंगे कौरव का आरोप है कि पैसे न देने पर धमकाया गया कि— पहाड़ी की बाउंड्री वॉल तोड़ दी जाएगी घर की परदीवार भी हटवा दी जाएगी वर्तमान में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को भी गिरा दिया जाएगा --- कौरव का तर्क—कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए कौरव ने कहा कि यदि वन विभाग कार्रवाई कर रहा है तो सभी पर समान रूप से हो, न कि केवल उनके परिवार को निशाना बनाकर। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि— ➡ सुंदर सिंह यादव द्वारा कथित रूप से वन भूमि पर दुकान चलाई जा रही है ➡ पहलाद सिंह कौरव द्वारा वन भूमि पर खेती की जा रही है कौरव ने यह भी आरोप लगाया कि— 👉 पहलाद सिंह कौरव फॉरेस्ट सीमा के पास स्थित भूमि पर रेत का कारोबार चलाते हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। --- ग्रामीणों की मांग ✔ जांच निष्पक्ष हो ✔ धन वसूली के आरोपों की जांच की जाए ✔ सभी अवैध कब्जों की सूची बनाई जाए ✔ कार्रवाई एकतरफा न हो ग्रामीणों ने अधिकारियों से लिखित शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की है। अब देखना यह है कि वन विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।1
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड पलेरा में यूरिया खाद को लेकर किसान चिंतित रोने को मजबूर आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है खाद देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ क्या कुछ कहा किसानों ने क्या कुछ लगाए आरोप क्या कुछ कहा समाजवादी पार्टी से जिला अध्यक्ष जी ने1
- ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन उप जिलाधिकारी ने गल्ला मंडी परिषद का किया औचक निरीक्षण! कालपी जालौन आज सोमवार को कालपी एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने गल्ला मंडी परिषद में पहुँचे। किसानों से मिलकर समस्याओं को सुना।पिछले कुछ दिनों से कई माध्यम से शिकायत आ रही थी।व्यापारियों और किसानों के बीच ज्वार बाजरा बेचने को लेकर वाद विवाद क्रय केंद्र से शिकायतें मिल रही थी वह समस्या को लेकर l एसडीम मनोज कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया जो भी समस्या है समाधान किया जाएगा l शांतिपूर्वक समस्या का समाधान हो सके उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया l मीडिया से अपील की गई है कि कोई सुचना या घटना घटित होती है उसको अवगत कराया जाए। समय-समय पर निरीक्षण कार्य होता रहेगा ।3
- ब्रेकिंग न्यूज़ संवादाता हरिओम तिवारी 6396342987,9045981851, जिला औरैया1
- दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की आमजन से अपील.......1
- डौगी ने बचायी जान #1
- टीकमगढ़ जिले की बिकास खंड पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजना में एक सराहनीय कदम उठाया ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा हेलमेट पहनने की सभी लोगों को सलाह दी देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ क्या कुछ कहा समाज सेबी जी ने2