Shuru
Apke Nagar Ki App…
PAPPU KHAN
More news from राजस्थान and nearby areas
- पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धर पकड़ एवं अवैध आग्नेय शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना किशनगढ़ बस द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही एक देसी कट्टा 315 बर सहित एक आरोपी गिरफ्तार व एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त1
- Sikri Sarkari aspataal mein emergency mein koi bhi doubt nahin tha bacche bahut serious Thi FIR usko Kahan se lekar Gaye Nahin ambulance Nahin doctor Sikri aspataal ka video please video ko jyada jyada share Karen aur doctor ke upar sangya ne1
- एसआईआर के विरोध में सांगोद एसडीएम कार्यालय का घेराव किया धरना कांग्रेस कार्यकर्ता की चेतावनी- गलत तरीके से मतदाताओं के नाम काटे तो बड़ा आंदोलन1
- कंपनी गेट पर धरने का असर: बॉम्बे कॉटेज प्रबंधन ने मानी मांग, मृतक कर्मचारी के परिवार को ₹7 लाख की सहायता नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी श्याम वाल्मीकि के परिवार को आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद न्याय की दिशा में बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ में ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्याम वाल्मीकि का करीब आठ महीने तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही, लेकिन लंबे समय तक कंपनी प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलते रहे। इससे आक्रोशित पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को बॉम्बे कॉटेज कंपनी, घिलोठ के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कई घंटों तक चले धरने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की मांगों को स्वीकार करते हुए ₹7 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहयोग देने पर सहमति बनी। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, ऋषिराज यादव, फौलादपुर सरपंच विद्यासागर यादव, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, संदीप पंडित सीरयानी, महेंद्र ठेकेदार, सुबेसिंह जॉनी चौबारा, अनिल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे। धरना समाप्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि लंबे संघर्ष और समाज की एकजुटता के चलते उन्हें न्याय की दिशा में यह बड़ी राहत मिली है, जिससे उनके दुख में कुछ सहारा मिला है।3
- दौसा पुलिस थाना बांदीकुई की कार्यवाही। साईबर ठगी मे शामिल o1 आरोपी गिरफ्तार साईबर ठगो से सांठ गांठ कर खाता करवाया था उपलब्ध । महाराष्ट्र व गुजरात के अलग-अलग तीन पीडितो से की गई ठगी। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस जिला पृलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस एवं अतिरिक्त पृलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन मे वृताधिकारी वृत बांदीकुई रोहिताश देवन्दा आरपीएस के निकटतक सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना बांदीकुई जहीर अब्बास पुनि.मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे खाते उपलब्ध करवाने वाले जो साईबर ठगी गिरोह से सांठ-गांठ कर उनकी रकम को अपने खातो में प्राप्त कर उपलब्ध करवाने वाले 01 आरोपी को गिरफतार किया है घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण:- जिला पूलिस अधीक्षक जिला दौसा द्वारा साईबर अपराधो की रोकथाम साईबर अपराध की रोकथाम हेतू संदिग्ध बैक खातो (Mule Account) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए विशेष साईबर अभियान चलाया जाकर थाना क्षेत्र में स्थित बैंको में संदिग्व बैंक खाते ढुंढे जिनमें साईबर फ्रोड की राशि प्राप्त हुई है बैंको के प्राप्त (Mule Account) के खाता नम्बरो व साईबर फ्रोड के जरिये प्राप्त की गई राशि का एनालाईसिस किया गया जिसमें खातो में अलग-अलग पीडितो से साईबर फ्रोड कर राशि प्राप्त हुई है जो खाता UCO BANK शाखा बांदीकुई का है भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे Samanvaya Portal के माध्यम से बैंक खातो का एनालाईसिस कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर विभिन्न प्रकरण में कार्यवाही करते हुए धारा 36/ 2026 धारा 3192), 318/4),61(2) BNS 2023 एंव e6-D ।T ACT में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त आरोपी साईबर गिरोह के साथ मिलकर साईबार फ्रॉड करते है जिसमे एक टीम खातो में प्राप्त पैसो को कैश करके देना, दुसरी टीम द्वारा वर्क करते हुये ठगी के लिए आमजन जो शिकार हो सकते है उनको दुढ़ना एवं तीसरी मुख्य टीम जो कि आमजन को डिजिटल अरेस्ट हेतु फर्जी पुलिस अधिकारी (संम्पूर्ण थाना एवं सीबीआई जैसे कार्यालय स्थापित) करते हुये अपना शिकार बनाते हैं। नाम गिरफतार अभियुक्तगणः- o1. राहल पुत्र प्रीतम सिह जाति हरिजन उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंम्बर-40 अणची का बास बांदीकुई पूलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा। पुलिस टीम में 1प्रेमनारायण AS| साईबर सैल दौसा। 2 महेन्द्र सिंह पुलिस थाना बांदीकुई। 03,योगेश कानि, 1123 पलिस थाना बांदीकर्ई। 04.अंकित कुमार कानि. 1357 पुलिस थाना बांदीकुई आदि शामिल रहे2
- रास्ते को सुधारने का कार्य हुआ शुरू। गांव खेड़ी देवी सिंह से लाइव https://amzn.to/3YfcXcT1
- भिवाड़ी: नगर परिषद की पार्षद के पति सुरेंद्र फौजी पर हमला, गांव के ही युवक पर बदमाश बुलाकर हमला करवाने का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण1
- पाली रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत आयोजित संकल्प दो जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी महेंद्र बोहरा सहित अतिथि ने बांगड कॉलेज महा विधालय से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया कार्यक्रम मैं सुनील भंडारी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्रीय निर्माण का सशक्त मध्यम है उन्होंने का यदि प्रत्येक नागरिक दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने को संकल्प ले तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी रोजगार के नाम अवसर सुजीत होगे भरत आत्म निर्भर दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा भाजपा के महेंद्र बोहरा जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत ने विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन के चरित्र को अपनाने आहवान किया कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष जावा ने कार्यक्रम में राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाने के लिये संकल्प दिलाया विधानसभा सहसंयोजक कार्तिक सिंह सह संयोजक गोपाल सिंह आहुआ धन्यवाद आभार व्यक्त किया1
- फौलादपुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया नीमराना (सुनील मेघवाल) नीमराना उपखंड के फौलादपुर गांव में मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को शहीद स्मृति स्थल पर अमर शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी का 32वां शहादत पर्व बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी को देशभक्ति के भाव के साथ नमन करते हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुंडावर के पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, अलवर उत्तर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उम्मेद सिंह भाया एवं बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जिला पार्षद जय प्रकाश झाबर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी विंग कमांडर ऋषि देव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित गिरी, सुंदरपाल यादव (पूर्व सरपंच फौलादपुर), नीमराना मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, समाजसेवी गिर्राज मास्टर शाहजहांपुर, केडी यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पा यादव, आशीष गौड़, लोकेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारद्वाज, शाहजहांपुर सरपंच वीरमति यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया। शहीद परिवार की ओर से वीरांगना सितारी देवी, शहीद पुत्र भूपेन्द्र चौधरी, भाई मंदरूप चौधरी, कप्तान भरत चौधरी एवं हवासिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर स्मृति स्वरूप प्रस्तुति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदीश प्रसाद चौधरी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर शहीद की वीरता को नमन किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।3