Shuru
Apke Nagar Ki App…
देखिए कैसे एक युवक आइसक्रीम को चाट-चाट कर पैक कर रहा है, पूरी हैरान कर देने वाली घटना! 🍦😱
Pooja sharma
देखिए कैसे एक युवक आइसक्रीम को चाट-चाट कर पैक कर रहा है, पूरी हैरान कर देने वाली घटना! 🍦😱
- GcnsChakradharpur, West Singhbhumiske Gand me kide pade.on 29 September
- User3865Arjunda, Balod𝓂𝒶𝓇 𝒹𝒶𝓋𝒹𝑒 𝓀𝑜on 28 September
- Gajanan NavkarBurhanpur Nagar, Madhya Pradeshpakdo iskoon 28 September
- Iman MankarDondi Luhara, Balodmental ko Goli maroon 28 September
- Ramdhawal MahtoMeral (Pipra Kalan), Garhwaइसको जेल मे में डालकर जूठा भोजन दिलवाना चाहिएon 25 September
- User3155Chainpur, Gumlamadarchodon 24 September
- Santosh RajwadePratappur, Surajpurकौन सा फैक्ट्री का आदमी है भाई फैक्ट्री को बर्बाद में लगाया गया हैon 24 September
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- *फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, बलिया का संगठन विस्तार, व्यापारियों की एकजुटता पर दिया गया जोर* बलिया। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की बलिया इकाई द्वारा रविवार, 14 दिसंबर 2025 को जिला कार्यालय पर संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और उन्हें विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपे गए। *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री जितेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने की। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष मुख्य आकाश पटेल, अशोक गुप्ता राहुल, संयुक्त मंत्री, जिला उपाध्यक्ष मुख्य विकास पांडे लाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे।* *जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और व्यापारियों के प्रति दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश संगठन महामंत्री जितेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना, संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना और व्यापारियों के बीच आपसी एकता को बनाए रखना है।* *कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गुप्ता राहुल, आकाश पटेल और विकास पांडे लाल ने भी व्यापारियों से एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने और व्यापारिक समस्याओं को संगठित रूप से उठाने का आह्वान किया।* *संगठन विस्तार के क्रम में मनोज कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल वर्मा, सनी कुमार, सोनू शर्मा, अनिल कुमार मिश्रा, अनिल गुप्ता, राजन पटवा, शुभम कश्यप, सोनू पटेल, राजेश पटेल, मोहन जी, रोनियर, अजय पटेल, रवि शंकर गुप्ता, कन्हैया वर्मा, अमर पटेल, राजेश गुप्ता, संजीव कुमार पटेल सहित कई व्यापारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।* *कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने तथा एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।*2
- बांसडीह कस्बे में सैनिक सम्मान समारोह व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया जाएगा भव्य आयोजन:सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष व सपा नेता कन्हैया यादव1
- Post by User41981
- सतना जिले के जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस सेवा के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ है। सड़क हादसे में घायल एक युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में मरीज की तबीयत बिगड़ने से उल्टी हो गई और वाहन गंदा हो गया। अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचते ही ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से एम्बुलेंस की सफाई करवाई। यह घटना अस्पताल परिसर में खुले आम हुई, लेकिन किसी अधिकारी या कर्मचारी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। घायल युवक का नाम कमलेश रावत है, जो रामनगर का निवासी है। हादसे में उनका पैर टूट गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि 108 एम्बुलेंस सेवा के सरकारी नियमों के अनुसार, वाहन की सफाई के लिए अलग से बजट निर्धारित होता है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी हालत में मरीज या उसके परिजनों से एम्बुलेंस की सफाई नहीं कराई जाएगी। यह घटना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को उजागर करती है।1
- एस.एन. पब्लिक स्कूल में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित1
- आश्चर्यचकित होने की कोई बात नहीं क्योंकि, ये तो रोज का मामला है!! ऐसा हमारे सामाजिकता मे नही है! #pk1
- Post by Yuva RJD Neta Siwan1
- मैत्री क्रिकेट मैच में उदवंतनगर पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को रौंदा उदवंंतनगर, संवाद सूत्र। पियनिया खेल मैदान में रविवार को आयोजित पुलिस बनाम जनप्रतिनिधि मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को 68 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान किया ।साथ ही दोनों टीमों को बधाई दी। पुलिस इलेवन का नेतृत्व उदवंतनगर थाना प्रभारी जयंत प्रकाश तथा जनप्रतिनिधि इलेवन का नेतृत्व कुसम्हा मुखिया अभय कुमार सिंह ने किया। टास जीतकर पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा निर्धारित 16 ओवर की मैच में दस विकेट गंवा कर 187 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि इलेवन ने मात्र 119 रन पर सिमट गई। पुलिस इलेवन की ओर से गुंजन ने 18 बाल में सर्वाधिक 55 रन जोड़े। वहीं पुलिस टीम के कप्तान जयंत प्रकाश ने चार ओवर में जनप्रतिनिधि टीम के चार विकेट चटका कर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें मैन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं जनप्रतिनिधि टीम के प्रमोद कुमार ने 26 बॉल में 55 रन बनाए तथा चार विकेट लिए। प्रमोद को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया। एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। एसडीपीओ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पुलिस जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच से समाज के साथ जुड़ाव बढ़ेगा।लोग पुलिस से सकारात्मक रूप से जुड़ेंगे। पुलिस के साथ लोग सहज होंगे। जनता सहज भाव से पुलिस के साथ जुड़ सकेगी।क्राइम कंट्रोल में सुधार होगा। मौके पर अंचल निरक्षक मुकेश कुमार राम बचन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सरपंच श्रीराम सिंह, अमन सिंह मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ पेड़ा सिंह, पप्पू सिंह,विनय सिंह, समिति रामाशंकर राय, इंस्पेक्टर गौतम कुमार, गजराजगंज प्रभारी चंचल महतो, सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।1