Shuru
Apke Nagar Ki App…
पन्ना जिले के हरदुआ खमरिया चौकी अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन ने फिर पकड़ी अवैध शराब | शासन प्रशासन मौन 😡 #bmks #panna #mp #harduakhamriya #हरदुआ_खमरिया #पन्ना #viral #trending #mp #news
Gajendra Sahu BSCP
पन्ना जिले के हरदुआ खमरिया चौकी अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन ने फिर पकड़ी अवैध शराब | शासन प्रशासन मौन 😡 #bmks #panna #mp #harduakhamriya #हरदुआ_खमरिया #पन्ना #viral #trending #mp #news
More news from Jabalpur and nearby areas
- 🔴 छत्तीसगढ़: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, रैली में बड़ा हादसा टला — VIDEO वायरल 》 छत्तीसगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निकाली गई रैली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेख राम साहू अचानक सड़क पर गिर पड़े। 》 📹 घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 📌 क्या है पूरा मामला? जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे। रैली के दौरान नेताओं के हाथ में बैनर था, तभी अचानक बैनर में पैर फंस गया। 》 👉 संतुलन बिगड़ने से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम पूर्व विधायक लेख राम साहू दोनों सड़क पर गिर पड़े। --- ⚠️ बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि गिरने से दोनों नेताओं को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें संभाला और रैली आगे बढ़ाई गई। --- 🗣️ राजनीतिक माहौल गरम नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पहले से ही प्रदेश में सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि भाजपा इसे कानूनी प्रक्रिया करार दे रही है। --- 📌 वीडियो क्यों हो रहा वायरल? रैली के बीच अचानक गिरने का दृश्य वरिष्ठ नेताओं का सड़क पर गिरना सुरक्षा और अव्यवस्था पर सवाल इन्हीं वजहों से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। --- ❓ आपकी राय क्या है? क्या ऐसे प्रदर्शनों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए? 》 👇 कमेंट में अपनी राय ज़रूर लिखें। --- 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, : 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से छेड़छाड़ का विरोध, पीर बाबा में सपा का प्रदर्शन कटनी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पीर बाबा स्थित कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की कटनी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. खान ने किया। डॉ. खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गांव, खेत और गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन शासन द्वारा इस योजना को बंद करने या अलग-अलग नामों में बदलने से इसका वास्तविक लाभ कटनी जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। खेत-मजदूर आज भी काम और मजदूरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पुरानी और सफल योजनाओं को समाप्त कर नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं दे रहा। गांधीवादी सोच पर आधारित योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाती हैं, और इन्हें कमजोर करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इस दौरान “गांधीवाद जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और शासन की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पूरी क्षमता के साथ लागू किया जाए, ताकि गांवों में रोजगार मिले, पलायन रुके और समाज सशक्त हो। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि योजना को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।1
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- 😌 Sport 🙏1
- *खुलेआम शराब की हो रही पैकारी विभाग ने साधी चुप्पी रुद्र एसोसिएट कमपोजिट शराब दुकान टिकुरिया टोला* *सतना के टिकुरिया टोला* में संचालित रुद्र एसोसिएट कंपोजिट शराब दुकान जिन्हें अपने दुकान से शराब की बिक्री करने का अधिकार है लेकिन ज्यादा आमदनी की फिराक में ठेकेदार गांव-गांव शराब की पैकारी कर जनता को नशे की लत लगाकर उनका और उनके परिवार का जीवन बर्बाद करने में लगे हुए हैं जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है प्रशासन की मूक दर्शन बनकर बस देखती रहती है आबकारी विभाग की पूरी छूट की वजह से शासन प्रशासन का भय नहीं खुले आम चल रहा है अवैध शराब बिक्री को देखकर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है। गांव-गांव में खपाई जा रही अवैध शराब1
- जंगली सुअर का शिकार कर ले जा रहे दो आरोपी पिता-पुत्र को वन विभाग की टीम ने पकड़ा रिपोर्ट - पुष्पेंद्र रैकवार1
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4