Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदरगढ़/दतिया.......
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
इंदरगढ़/दतिया.......
More news from Datia and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज वायरल वीडियो नहर फूटने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही होने के कगार पर। ग्राम बरगुवां तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया नहर फूट गई खेतों में पानी भर गया किसान परेशान है कोई सुन नहीं सुनने वाला नहीं है1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- क्या घुसपैठियों के पीएम और सीएम तय करने से देश सुरक्षित रहेगा? इसीलिए, मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है और उसी प्रक्रिया का नाम एसआईआर है।1
- दामोदर सिंह यादव को लेकर सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा ऐसे लोगों का हुक्का पानी बन्द करे समाज......1
- जिंदगी में अगर हंसना मुस्कुराना नहीं सीखे तो फिर क्या सीखे#🤣🥰🤪🤣 खुद हंसो दूसरों को हंसाओ1
- चलों प्रयागराज 16 दिसम्बर 2025 दिन-मंगलवार प्रातः 10 बजे स्थान - प्रयाग गार्डेन गेस्ट हाऊस, बमरौली निकट ग्लास फैक्ट्री, जी.टी. रोड, प्रयागराज मुख्य अतिथि- माननीय बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री / संस्थापक, जन अधिकार पार्टी सांसद जौनपुर, उपनेता सदन महोदय, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जन अधिकार पार्टी का स्थापना दिवस दिनांक 16 दिसम्बर, 2025 दिन मंगलवार को प्रयागराज में मनाया जायेगा। जन अधिकार पार्टी की स्थापना मा. बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश ने पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब, कमजोर को स्वतंत्रता के वर्षों बाद भी आज तक हक-हिस्सा व अधिकार से वंचित रह गये उन सभी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व हक-हिस्सा व अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी की स्थापना किये। पिछले कई वर्षो से मा. बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी ने कई राज्यों में अपना संगठन खड़ा किया तथा वंचित समाज के लिए संघर्ष करती रही है। जन अधिकार पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा 2017 में, लोक सभा 2019 में, विधान सभा 2022 में फिर लोक सभा 2024 में चुनाव लड़ा। साथ ही साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा में विधान सभा व लोक सभा के चुनाव लड़कर, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज को राजनिति में हक व हिस्सा दिलाने के लिए पहल किया। देश व प्रदेश के किसानों, व्यापारियों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए जन अधिकार पार्टी ने लगातार आवाज उठाई है। आरक्षण को सही ढंग से लागू करने के लिए, किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाने व सस्ता खाद, बिजली, पानी दिलाने व युवाओं को रोजगार के लिए बैंकों से सहायता दिलाने, छात्रों को पढ़ाई लिखाई के लिए उचित प्रबन्ध व सरकारी एवं प्राईवेट नौकरियों में आरक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकारों से लगातार ज्ञापन के माध्यम से माँग करना तथा जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का अध्ययन करना व उन्हें उचित सलाह देकर उनकी समस्याओं का समाधान करना, जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से लगातार कार्य कर रहे हैं। जन अधिकार पार्टी "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" के आधार पर कार्य कर रही है इस के तहत जाति जनगणना की माँग लगातार कर रही थी अभी कुछ दिन पहले सरकार ने जाति जनगणना करने की माँग मान ली किन्तु अभी जाति जनगणना शुरू नहीं हो पायी। "गरीब हो या हो धनवान, सबकी शिक्षा एक समान" के नारे के साथ देश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू करवाने के लिए, किसानों के उपज का मूल्य तय करने का अधिकार किसानों को दिये जाने, देश में संविधान को अक्षरशः लागू कराने के लिए जन अधिकार पार्टी लगातार मांग करती रही है। इन सभी कार्यों को आगे भी करते रहने के लिए स्थापना दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों से आये, प्रतिनिधि संकल्प लेगें कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक व गरीब लोगों को हक हिस्सा व सम्मान दिलाने के लिए आगे भी सभी संघर्ष करते रहेगें। #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद1
- झाँसी: बच्चे ने राज खोल दिये झांसी में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है की मृतका ने बच्चे की फीस और हाथ खर्च के लिए पति से रुपए मांगे थे। इस पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत होकर महिला ने चूहा मार दवा खाली। जिससे वह उल्टी और पेट दर्द से परेशान हो गई। लेकिन पति अस्पताल लेकर नहीं गया। जब 4 घन्टे बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो अस्पताल लेकर भागे। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मायके वाले पहुंचे और हंगामा करते हुए उन्होंने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के 4 साल के बेटे ने पुलिसवालों से कहा पापा और बुआ ने मां को बहुत मारा। फिर मां ने जहर खा लिया, जिससे मां की मौत हो गई। दरअसल प्रतापगढ़ की रहने वाली मोनिका उर्फ रोली दुबे की शादी 26 फरवरी, 2020 को झांसी नगरिया कुआं के रहने वाले शिवम दुबे से हुई थी। खर्च के लिए रुपए मांगने को लेकर दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था। मोनिका की भाभी कोमल पांडे ने बताया कि पति शिवम ननद मोनिका को बच्चे की फीस और खर्चा नहीं देता था। इससे वो परेशान रहती थी। ननदोई बैंगलोर से तीन दिन पहले ही घर आया था। रात को दोनों का पैसों को लेकर विवाद हो गया। मोनिका ने फोन पर बताया कि सास और ननद गाली दे रही है। इस दौरान मोनिका को उसकी ननद ने धक्का दिया तो वो गिर गई। उठकर उसने ननद को धक्का दे दिया। इसके बाद ननद और पति मारपीट करने लगे। मैंने कहा कि क्यों मार रहे हो तो फोन छीनकर काट दिया। तब मैंने ननदोई शिवम के पास फोन किया। वह बोलने लगे कि मोनिका में कमी है। तब हमने कहा कि दो दिन रुक जाओ, मेरे पति आ जाएंगे तो हम आकर मोनिका को ले जाएंगे। फिर 12 बजे ननदोई का फोन आया कि मोनिका ने जहर खा लिया। हमने कहा कि आप अस्पताल ले जाओ। मगर वे अस्पताल नहीं ले गए। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 4 बजे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। मृतका मोनिका की सास नंदा देवी ने बताया मेरा बेटा शिवम दो माह पहले काम करने बैंगलोर गया था। 3 दिन पहले ही वो घर लौटा था। रात भर बेटा और बहू की लड़ाई हुई फिर तो दोनों गुमसुम हो गए थे। मैंने मना भी किया कि झगड़ा मत करो। बहू से कहा कि वो पैसे दे देगा। इस दौरान बहू ने चूहा मारने वाली दवा खा ली। फिर उसने उल्टी की। सारे कपड़े खराब हो गए तो मैंने धो दिए। फिर बहू चारपाई पर लेट गई। 4 बजे सरकारी अस्पताल ले गए वहां बहू की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1